1. अभियोग सँख्या 88/17 दिनांक 02.05.2017 अधीन धारा 363, 120 बी भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-05-17 को इसे एक महिला ने फोन पर सूचित किया कि उसकी नाबालिग बेटी उनके क्वाटर में आ गई हैं व उसके बेटे के साथ शादी करना चाहती हैं । जिस पर इसने शक जाहिर किया हैं कि उस महिला ने अपने बेटे के साथ अपराधिक षड़यन्त्र रच कर इसकी बेटी को शादी करने की नीयत से भगाया हैं । उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलें –
1. अभियोग सँख्या 28/17 दिनांक 03.05.2017 अधीन धारा 341, 323,504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता श्री स्वामी राम सुपुत्र श्री डोला राम निवासी गांव कङवाहण डा0 पदवाहण त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसका बडे भाई धर्म देव के साथ कई सालों से जमीनी विवाद चला हुआ है। दिनांक 02.05.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम यह खेतों से काम खत्म करके घर वापिस आ रहा था तो घर के पास धर्म देव ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व लात मुककों से मारपीट की है। जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी अमृत लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. पति व पति के रिश्तेदारों द्वारा प्रताङना का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 112/17 दिनांक 03.05.2017 अधीन धारा 498 ए, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सदर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसका पति , ससुर, सास व ननद इसे मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते हैं व दहेज की मांग करते हैं। उ0नि0 मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. गृह अतिचार, विधि विरुद्ध जमाव व मारपीट का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 50/17 दिनांक 03.05.2017 अधीन धारा 452, 147, 149, 186, 186, 323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना वी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ओम प्रकाश सुपुत्र श्री रुप सिंह निवासी गाँव सोझा ड0 वहली तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वह हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो में बतौर परिचालक कार्यरत है दिनांक 02.05.2017 को यह बस न0 एच0पी0 03 बी0 1891 के साथ ततापानी से वान्दली रुट पर डयुटी कर रहा था तो एक व्यक्ति नन्द लाल सुपुत्र श्री मोती राम निवासी जंदेहड़ डा0 रकोल तहसील निहरी भी उस बस में सफर कर रहा था तथा उसने टिकट लेने से इन्कार कर दिया तथा गंतव्य स्थान पर पंहुँच कर इसके साथ गाली गलौच किया इसने उसे कुछ भी नहीं कहा तथा वान्दली की और चला गया। रात को समय करीब 07.30 यह चालक उमा दत के साथ किराये के कमरे में सोया हुआ था तो नन्द लाल एक लड़के व तीन लडकियों के साथ इसके कमरे में आया व लात मुक्कों से मारपीट की है । मुख्य आरक्षी सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 42/17 दिनांक 03.05.2017 अधीन धारा 452, 427, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रभी देवी पत्नी स्व श्री हच्छु राम निवासी धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.05.2017 समय करीब 04.15 बजे दिन महिला मणडल बरोग की कुछ महिलाओं ने इसके घर में घुसकर चारों और लगी चार दीवारी व अन्य चीजों को तोङ दिया ।मुख्य आरक्षी नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग सँख्या 59/17 दिनांक 02.05.2017 अधीन धारा 451, 323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लीलावती पत्नी श्री कमल देव निवासी सलाहर डा0 देवधार त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-05-17 को इसका देवर कुन्दन लाल इसके घर आया व इसके साथ मारपीट की जिससे इसके शरीर में चोटें आई हैं । मु0आ0 सरवन कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5. आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1. अभियोग सँख्या 79/17 दिनांक 02.05.2017 अधीन धारा 39(1) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे स0उ0नि0 जीत रीम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02-05-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बरतु में उपस्थित था तो गुप्त सूचना के आधार पर संजू राम सुपुत्र भीन्द राम निवासी गांव चुमणी त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की चाय की दुकान से ढेड़ बोतल देशी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 जीत रीम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 80/17 दिनांक 02.05.2017 अधीन धारा 39(1) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे स0उ0नि0 जीत रीम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02-05-17 को समय करीब 06.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बरतु में उपस्थित था तो गुप्त सूचना के आधर पर रतन लाल उर्फ निक्कू राम सुपुत्र हीरू राम निवासी गांव बारटू त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की गऊशाला से 06 बोतले अंग्रेजी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 जीत रीम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
6. आगजनी का मामला-
1. अभियोग सँख्या 88/17 दिनांक 02.05.2017 अधीन धारा 435 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पाल सिंह सुपुत्र नानक चन्द निवासी लेदा त0 बल्ह जिला की शिकायत परर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-05-17 के समय करीब 05.30 बजे शाम जगदीश चन्द निवासी लेदा ने इसके जौ की फसल को पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी । उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
7. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 311 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गये उलंघनकर्ताओं से 31,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के तहत 22 चालान किये गये व उल्घंनकर्ताओं से 2200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है । तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्घंनकर्ताओं से 11,600/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया।
No comments:
Post a Comment