Thursday, May 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 MAY

1. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 70/17 दिनांक 25.05.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0 नि0 गोपाल सिह प्रभारी पुलिस चौकी जजैंहली रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-05-17 को समय करीब 6.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ तुगाधार गांव में अफीम व भांग उखाड़ो अभियान में मौजूद थे तो उन्हौने दया राम सुपुत्र श्री सौणु राम गांव तुगाधार डा0 जजैहली तहसील थुनाग के सेब के बगीचे मे भाँग बीजी पाई गई जो गिनती पर 1500 पौधे भांग के बरामद किये गये। उ0 नि0 गोपाल सिह प्रभारी पुलिस चौकी जजैंहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 42/17 दिनांक 25.05.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0 आ0 दुर्गा दास  पुलिस चौकी बालीचौकी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-05-17 को समय करीब 9.30 बजे प्रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ बाईनाला चलौट में अफीम व भांग उखाड़ो अभियान में मौजूद थे तो उन्हे दो खेतो मे भाँग बीजी पाई मीली जो गिनती पर 1500 पौधे भांग के बरामद किये गये। मु0 आ0 दुर्गा दास  पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.धोखाधडी का मामला :-

1. अभियोग सँख्या 115/17 दिनांक 24.05.17 अधीन धारा 420,406,120 बी0 भा0 00 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता बद्री दास सुपुत्र श्री दमोदर दास सिंह निवासी डबरोग डा0 व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि पिछले वर्ष कुनालग गली में एक बैंक जिसका नाम आर0डी0पी0एल0 land mark &insurance ltd सरकाघाट मे खुला था, जिसमें इसने 16.01.2016 को 50,000 रू0 की FD करवाई थी। जिसकी निकालने की तिथी 01.01.2017 थी। जब यह बैंक गया तो यह बैंक बन्द पाया गया जो अब यह बैंक गांधी चौक हमीरपुर में खोला गया है। बैंक के मालिक राजेश कुमार ने इसके पैसे धोखाधड़ी से हड़प लिए है। स0उ0नि0 ठाकुर दास पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

3. छुआछुत का मामला-

1. अभियोग सँख्या 116/17 दिनांक 24.05.17 अधीन धारा 3 (G) (S)(Z)  SC/ST Act पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखती थी वर्ष 2016 में इसकी शादी कुलदीप सिंह जो सामान्य वर्ग से सम्बन्ध रखता है से हुई है। दिनांक 20.12.2016 को यह बाबड़ी से पानी भरने गई तो एक व्यकि ने इसे जाति आधार पर अपमानित किया व इसके उपरान्त गांव के अन्य लोग भी जाति आधार पर अपमानित करते रहते है व गांव छोड़ कर अन्य स्थान पर रहने के लिए कहते है । नि0 भारत भीषण प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

4. आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 107/17 दिनांक 24.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 24.05.17 को समय करीब 07.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त पर  मुकाम धारगलु में मौजुद थे तो सुचना मीली की हेम राज सुपुत्र श्री भगत  राम निवासी धियुधार डा0 रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी जो धारगलु में चाय की दुकान करता है और शराब वेचने का काम करता है दौराने चैकिग इसकी दुकान से 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई। स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 49/17 दिनांक 24.05.17 अधीन धारा 451,323,504,506, भा0 द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनिता देवी पत्नि श्री जितेन्द्र कुमार निवासी तरयाबला डा0 लौगणी थाना धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.05.17 को समय 7.45 बजे शाम जब यह अपने भाई विनोद कुमार के घर गाँव थाटी में मौजुद थी तो उस समय इसका पति उहां आया व इसके भाई के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 राज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या 44/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 341,323,504,भा0 द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्यामी देवी पत्नि श्री संत राम निवासी रधाण डा0 उरला थाना पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को समय 9.00 बजे प्रात जब यह अपनी गऊशाला मे जा रही थी तो इसके देवर अन्त राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । मु0आ0 अमृत लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 72/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 341, 323,504,506,34 भा0 द0स0 व  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चमन लाल सुपुत्र श्री बेली राम निवासी भामर डा0 रुमणी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.05.17 को समय 11.00 बजे रात ओम प्रकाश,अशोक कुमार,पविन्द्र कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी इनकी मारपीट से इसे चोटें आयी है। मु0आ0 तरुण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी जजैंहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.अभियोग संख्या 60/17 दिनांक 24.05.17 अधीन धारा 341,323,504,506, भा0 द0स0 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागण पत्नि पालसरा निवासी मटयोरा डा0 एम0डी0 गलु थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को समय 7.00 बजे शाम जब यह अपने घर जा रही थी तो लजी देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी इसकी मारपीट से इसे चोटें आयी है। मु0आ0 मुरारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. अभियोग संख्या 50/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 341,323,440,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार सुपुत्र नानक चन्द निवासी तरयाबला डा0 लौगणी थाना धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.05.17 को समय 7.45 बजे शाम जब यह अपने बच्चे से मिलने अपने ससुराल गाँव थाटी में जा रहा था तो उस समय इसके साले ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की व इसकी गाडी का शीशा तोड दीया ।मु0आ0 नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 61/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 279, 337 भा0 00 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता गोपाल सुपुत्र श्री  ज्ञान चन्द निवासी छियूंद डा0 पौरा कोठी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.05.17  को समय करीब 10.00 बजे सुबह जब यह अपनी मोटर साइकिल नं0 HP 31 -7332 पर अपनी माता जी व बेटी के साथ नागरिक अस्पताल सुन्दरनगर जा रहा था तो एक कार न0 एच0 पी0 31-7006 धनोटू की तरफ से तेज रफतारी से आयी व इसकी मोटर साइकिल को टकर मार दी । जिससे इन्हे चोटें आयी है । मु0 आ0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

2. अभियोग सँख्या 100/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 279, 337 भा0 00 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता अमर सिहं सुपुत्र श्री  गिरजा राम  निवासी रतोग डा0 कांगु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.05.17  को समय करीब 09.30 बजे एक कार न0 एच0 पी0 31-3540 सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफतारी से आयी व सड़क से नीचे गिर गई । जिससे चालक को चोटें आयी है । मु0 आ0 गिरधारी लाल अन्वेषणाधिकारी  चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

7. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 223 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 28400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 28 चालान किये व 2800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 07 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 5100 रुपये जुर्माना वसूल किया।                                                                                    

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment