1. स्त्री के पति व रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता का मामला-
1. अभियोग सँख्या 75/17 दिनांक 06.05.2017 अधीन धारा 498 ए, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मण्डी में माननीय अदालत जोगिन्द्रनगर के आदेशानुसार एक महिला शिकायकर्ता निवासी जोगिन्द्नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी शादी वर्ष 2002 में हुई थी जो शादी के कुछ समय बाद से ही इसका पति व सास इसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते है ।स0उ0नि0 संदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लड़भडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 83/17 दिनांक 06.05.2017 अधीन धारा 498 ए, 323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर मण्डी में एक महिला निवासी हराबाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिं0 05.05.17 को समय करीब 08.00 बजे रात को इसके पति ने इसके साथ मारपीट की तथा इसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता हैं ।स0उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. सड़क हादसे का मामला-
1. अभियोग सँख्या 91/17 दिनांक 05.05.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता मोहम्मद सलीम सुपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार निवासी जमसाई डा0 व त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05.05.17 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अपनी स्कूटी नं0 HP28A-4230 पर सरकाघाट से वापिस घर की तरफ आ रहा था तो उसी समय एक नैनौ कार जमसाई की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व इसकी स्कूटी को टक्कर मार दी तथा उपरोक्त गाड़ी का चालक गाड़ी सहित मौका से भाग गया । उ0नि0 पृथी चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 84/17 दिनांक 06.05.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री निधी राम निवासी ज्वाली डा0 पटड़ीघाट त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06.05.17 को समय करीब 09.00 बजे सुबह जब यह सिनेमा चौक सुन्दरनगर में मौजूद था तो उसी समय एक कार नं0 HP33A-7863 बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व एक राहगीर महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला को काफी चोटें आई है । स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. लोक सेवक के कार्य में बाधा ,रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच के मामलें-
1. अभियोग सँख्या 92/17 दिनांक 05.05.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 147 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता बलदेव सिंह सुपुत्र गोविन्द राम निवासी चतराना डा0 दरवार त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05-05-17 को समय करीब 04.00 बजे शाम जब यह छतराणा से घर की तरफ आ रहा था तो बंटी व उसकी पत्नि , भाई नरपत भूट्टो, भाभी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व डण्डे,पत्थर के साथ इसके साथ मारपीट की है, जिससे इसे चोटें आई हैं । उ0नि0 पृथी चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 28/17 दिनांक 05.05.2017 अधीन धारा 353, 332, 504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता कपुर चन्द सुपुत्र फतेह सिंह निवासी धरागढ़ डा0 थल्टूखोड त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह राजकीय माध्यमिक पाठशाला घ्ररोण में चपड़ासी है । दिनांक 05-05-17 को समय करीब 10.45 बजे सुबह जब यह स्कुल में डियूटी पर था तो भवन कुमार निवासी घार डा0 थल्टूखोड त0 पधर जिला मण्डी वहां आया व इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की हैं । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 218 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गये उलंघनकर्ताओं से 52,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के तहत 12 चालान किये गये व उल्घंनकर्ताओं से 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
5. मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक
आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री प्रेम कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री कुलभूषण वर्मा एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री राजेश वर्मा उप-पुलिस अधीक्षक (एल0आर0), श्री मदन धीमान एच0पी0एस0 एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, श्री संजीव भाटिया एच0पी0एस0 एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 80 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।
बैठक के आरम्भ में पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया तथा कर्मचारियों के कल्याण संबंधित मुद्दे जो निवारण के लिए उच्च अधिकारियों से संबंधित हैं उनको निवारण हेतू उच्च अधिकारियों को भेजने के आदेश दिये ।
पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करें, मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में तेजी लायें ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके ।
पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक प्रबन्धक अधिकारियों व सी0सी0टी0एन0 नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने- अपने पुलिस थानों में सी0सी0टी0एन0 के प्रारूप के आधार पर सही ढंग से कार्य करें ।
पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण करते समय वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, जिससे अपराध घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।
No comments:
Post a Comment