1. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-
1. अभियोग सँख्या 40/17 दिनांक 22.05.2017 अधीन धारा 18-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 ठाकुर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-05-17 को समय करीब 11.00 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो व फोरेस्ट गार्ड प्रदीप कुमार के साथ मधुरान गांव में अफीम व भांग उखाड़ो अभियान में मौजूद थे तो गांव से नीचे जंगल के साथ खेंतों में अफीम के पौधे पाए गए । जो गिनती पर 4000 पौधे अफीम के बरामद किये गये। मु0आ0 ठाकुर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 112/17 दिनाक 22.05.17 अधीन धारा 39(1)(A) आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 त्रिलोक चन्द के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.05.17 को जब ये रखोटा नामक जगह पर नाकाबन्दी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना पर तारा चन्द सुपुत्र श्री सुन्दर राम के घर से दौराने चैकिंग 2750 मिली लीटर कच्ची शराब व 30 लीटर लाहण बरामद हुई। । स0उ0नि0 त्रिलोक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 98/17 दिनांक 22.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 में स0उ0नि0 बृज लाल के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 22.5.17 को समय करीब 07.30 बजे रात गुप्त सुचना पर ओम प्रकाश सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी संगहान डा0 जुगाहण के घर में 5000 मिली लीटर देशी शराब बरामद हुई। स0उ0नि0 बृज लाल पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 57/17 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अनवर सुपुत्र श्री शबीर निवासी गाँव संगथेरा डा0 गंगोह तहसील नुकार जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल रिहाईश झुंगी झोपड़ी चौक महादेव जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.05.17 को 08.00 बजे रात शमशेद और उसकी पत्नि शाबिना ने विना किसी कारण के इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई हैं। मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 58/17 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहम्मद शमशेद सुपुत्र श्री हविव हाल रिहाईश झुंगी झोपड़ी चौक महादेव सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.05.17 को 08.00 बजे रात अनवर और उसकी पत्नि रजिया ने विना किसी कारण के इसका रास्ता रोककर गाली-गलौच किया व मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई हैं। मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अमानत में ख्यानत का मामला-
1. अभियोग सँख्या 97/17 दिनांक 22.05.2017 अधीन धारा 406 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर मण्डी में शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह सुपुत्र श्री इन्द्र सिंह निवासी बेरिया थाना सदर जिला बिलासपुर हाल निरीक्षक हि0प0प0नि0 सुन्दरनगर डिपो की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.05.17 को चुरड के पास सुन्दरनगर – त्रिफलाघाट रूट की बस नं0 HP 31-9932 को चैक किया गया तो परिचालक दलीप कुमार सुपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी गवालुधार डा0 बायला जिला मण्डी ने दो नेपाली व्यक्तियों से 106 रू0 किराया लिया पर इन्हे टिकट नहीं दिया । स0उ0नि0 जीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
नोट - आज दिनांक 23-05-17 को उ0 निरीक्षक प्रीतम चन्द प्रभारी थाना पधर अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ लटराण गांव में अफीम व भांग उखाड़ो अभियान में मौजूद थे तो गांव के छ. खेंतों में अफीम के पौधे उगे पाए गए । जो गिनती पर 6500 पौधे अफीम के बरामद किये गये। इस पर थाना पधर में अफीम की खेती करने वालौ के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।
5. चालान-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 353 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये व उलंल्घनकर्ताओं से 60,400/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 23 चालान व उलंल्घनकर्ताओं से 2300/- रूपये जुर्माना वसूल किये गये ।
No comments:
Post a Comment