Sunday, May 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 MAY

1.  रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान  से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 79/17 दिनांक 27.05.17 अधीन धारा341,323,506,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दीपा देवी पत्नि जया लाल निवासी गांव व डा0 संगलवाडा तैहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.05.17 को 12.30 बजे दिन जितेन्द्र कुमार, भारती देवी ,आशा ,पार्वती देवी व रेखा देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है ।मु0 आ0 बीरबल सिह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी जजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 67/17 दिनांक 28.05.17 अधीन धारा 147,149,323,506, भा0 द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्णी देवी पत्नि सन्त राम  निवासी गांव द्रृस्टी व डा0 भंन्तेल तैहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 9.30 बजे दिन जब यह अपने परिवार के साथ खेतो में काम कर रही थी तो  उसी समय टेक चन्द ,रमेश कुमार ,चन्द्रेई कृष्णा ,व छवी राम इसकी जमीन में आये व डण्डे व लात मुक्को के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है ।मु0 आ0 तेज सिह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 77/17 दिनाक 27.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 27.05.17 को समय करीब 3.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कुकडीगलु में मौजुद  थे तो एक कार न0 एच0 पी0 33 बी0 2618 चैल चौक की तरफ से आयी व उसे चैकिंग के लिये रोका दौराने चैकिंग लीला प्रकाश सुपुत्र श्री  ब्रृज लाल गांव कुटाहची डा0 सुकीबांई तैहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से  24 बोतले देसी शराब मार्का संतरा न0 1 बरामद हुई। नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 2. अभियोग संख्या 78/17 दिनाक 27.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 ओम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 27.05.17 को समय करीब 5.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम नौण में मौजुद  थे तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0 पी0 32 बी0 1647 चैल चौक की तरफ से आयी व उसे चैकिंग के लिये रोका दौराने चैकिंग निलम कुमार सुपुत्र श्री  भाग सिंह गांव मुठाण डा0 व  तैहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से 03 बोतले देसी शराब मार्का संतरा न0 1 बरामद हुई। स0 उ0 नि0 ओम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 145/17 दिनाक 27.05.17 अधीनधारा 39(1) आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में नि0 अमर सिंह प्रभारी सी0 आई ए0 मण्डी के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 27.05.17 को समय करीब 5.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर मुकाम सेरी बाजार मण्डी  में मौजुद  थे तो गुप्त सुचना मिली की किशोर कुमार सुपुत्र विधी चन्द निवासी पुलघ्राट जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का काम करता है  दौराने तलाशी इसके कब्जा से 07 बोतले लाहण व 05 बोतले अवैध शराब बरामद की है। नि0 अमर सिंह प्रभारी सी0 आई ए0 मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.  सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 45/17 दिनांक 28-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0 व 187 मोटरवाहन अधियम  पुलिस थाना औट में स0 उ0 नि0 हरी सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि  दिनांक 28.05.17  को समय करीब 12.39 बजे दिन  एक  मोटरसाईकिल न0 सी0 एच0117 टी0 0158 चालक रोड के किनारे जख्मी हालत मे गिरा हुआ था पुछताछ पर पाया की इसे कोई नामालुम गाडी  टकर मारकर मौका से भाग गई है । स0 उ0 नि0 हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

अभियोग सँख्या 143/17 दिनांक 27-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता हेम कांन्त सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी सन्यारडी  जिला मण्डी की शिकायतकर्ता पर दर्ज  हुआ है कि  दिनांक 27.05.17  को समय करीब 12.45 बजे दिन इसका भाई व माता घर से मण्डी औटौ न0 एच0 पी0 05 1373 में आ रहे थे जब यह हाउसिंग बोर्ड कलौनी सन्यारडी के पास पहुचे तो औटो ड्राईवर मोहन लाल  औटो के ईन्जन को चालू हालत मे रखके सामान  खरीदने चला गया और न ही उसने हैड ब्रेक लगाई थी जिस कारण  औटो सडक से नीचे गिर गया । जिस कारण  औटो में सवार  शिकायतकर्ता की माता को चोटे आई हैं। यह हादसा  औटो चालक की लापरवाही के कारण हुआ है ।    स0 उ0 नि0 किशोरी लाल  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

4. चालानः- मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 213 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 34000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 18चालान किये व 1800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 2300/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 

 

No comments:

Post a Comment