Sunday, May 7, 2017

CRIME REPORT ON 07 MAY


1. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 93/17 दिनांक 06.05.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 बल्ह में शिकायतकर्ता योगेश कुमार सुपुत्र श्री ब्रेस्तु राम  निवासी गाँव व डा0 लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.05.17 को समय करीब 07.30 बजे शाम यह रिंझ में अमनदीप करयाना स्टोर के बाहर खडा था व सङक के दुसरी तरफ JCB न0 HP 65 9858 खुदाई का काम कर रही थी उसी समय जगजीत सिंह सुपुत्र श्री खुब राम निवासी मुंदडु बग्गी की तरफ से अपने मोटरसाईकिल न0 HP 33B 1361 में आया। JCB चालक ने लापरवाही से JCB को एक दम को सडक की तरफ मोड दिया जिस कारण मोटरसाईकिल चालक JCB के साथ टकरा गय़ा जिस कारण उसे चोटें आई हैं।मुख्य आरक्षी विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. गृह अतिचार ,रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच के मामलें-

1.अभियोग सँख्या 20/17 दिनांक 07.05.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना पधर  में शिकायतकर्ता रमेश चन्द सुपुत्र श्री बालक राम निवासी गाँव व डा0 गवाली तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06-05-17 को समय करीब 08.30 बजे रात बीजु ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की है, जिससे इसे चोटें आई हैं व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग सँख्या 91/17 दिनांक 06.05.2017 अधीन धारा 341, 323,504, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह   में शिकायतकर्ता  शशि कुमार  सुपुत्र  श्री  जीत राम  गांव व डाकघर  रत्ती त0 बल्ह  जिला मण्डी  की  शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06-05-17 को समय करीब 02.30 बजे दिन यह अपने चाचा के साथ खेतों से वापिस घर आ रहा था  तो  हेम सिंह अनिल कुमार व दया राम ने  इनका रास्ता रोककर गाली-गलौच किया व मारपीट की है, जिससे इन्हे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3 .अभियोग सँख्या 92/17 दिनांक 06.05.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता  अनिल कुमार सुपुत्र श्री हेम सिंह  निवासी गाँव व डा0 रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06-05-17 को समय करीब 3.00 बजे  दिन यह अपने घर में था तो श़शि कुमार व उसका चाचा इसकी जमीन से जा रहे थे, इसने उन्हे वहां से जाने से मना किया जिस पर शशि कुमार व उसके चाचा ने इसके चाचा दया राम व  इसके साथ घर में आकर  मारपीट की है, जिससे इन्हे चोटें आई हैं । मुख्य आरक्षी विकास कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.अभियोग सँख्या 117/17 दिनांक 07.05.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना  सदर में शिकायतकर्ता श्री मति गोदावरी पत्नि स्व0 श्री नागेन्द्र  निवासी गाँव वायर तहसील सदर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिं0 6.05.17 को  समय करीब 10.00 बजे रात  इसके ससुर ,ननद व  इसके  बेटे सौरभ  ने  इसके साथ  गाली- गलौच किया व लात मुक्कों से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी इन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. कार्य जिससे दुसरों के जीवन या व्यक्तिगत क्षेम  को संकट का मामलाः-

1.अभियोग सँख्या 29/17 दिनांक 06.05.2017 अधीन धारा 336, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना  पधर  जिला मण्डी   में शिकायतकर्ता   श्री बुधि सिंह सुपुत्र श्री स्व0 श्री हल्कु राम  गांव पपलाहन डा0 घर चुक्कु त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिं0 06.05.17 को  समय करीब 05.00  बजे शाम इसकी पत्नी कमला व भतीजा संजय कुमार घर की छत पर कपडे लाने गये थे तो दोनों बिजली का करंट लगने के कारण अचेत हो गये।  इन दोनों को  बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगा है। स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।                                                                                                                                                                                                

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 243 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गये उलंघनकर्ताओं से  25,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के तहत 16 चालान किये गये व उल्घंनकर्ताओं से 1800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।


No comments:

Post a Comment