Saturday, May 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 MAY

                        

1. ले भगाने का मामला-

1.             अभियोग संख्या 113/17 दिनांक 26-05-17 अधीन धारा 363, भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक व्यक्ति निवासी बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-05-17 को इसकी बेटी कम्पयुटर की कलास से घर आई व अपने कमरे मे चली गई जब रात को खाना खाने के लिये बुलाया तो इसकी बेटी कमरे से गायब थी इसने शक जाहिर किया कि कोई अंन्जान व्यक्ति इसकी बेटी को भगा ले गया हैं । प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 44/17 दिनांक 27.05.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-05-17 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो व उप प्रधान टीपलु राम व पटवारी चिंन्ता देवी के साथ मधुरान धऊज गांव में अफीम व भांग उखाड़ो अभियान में मौजूद थे तो गांव के साथ सरकारी जमीन में भाँग के पौधे पाए गए । जो गिनती पर 2000 पौधे भाँग के बरामद किये गये। स0उ0नि0 सोहर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.  रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी व सरकारी संम्पति को नुकशान के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 43/17 दिनांक 26.05.17 अधीन धारा354 (अ)341,323,504,506,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निवासी औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को 10.30 बजे दिन कर्म चंन्द,राजु,बन्ती देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व छेडछाड की व जान से मारने की धमकी दी है ।स0उ0नि0 सुभाष चंन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 75/17 दिनांक 26.05.17 अधीन धारा 341,323,504 भा0 द0स0 व 3 पी0 डी0 पी0 अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता टीवेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री निधी सिह निवासी गांव डुगहा डा0 बस्सी तै0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को 5.40 बजे शाम यह एच0 आर0 टी0सी0 की बस में बतौर कंडकटर था जब बस दाण के पास पहुची तो गाडी बैक करते समय जीप के बंम्पर के साथ थोडी सी रगड लग गई जिस पर जीप ड्राईवर रमेश कुमार व नरेश कुमार ने इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की व सरकारी टीकट काटने की मशीन को भी तोड दीया है । इसकी मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई है । स0 उ0 नि0 झाबे राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.अभियोग संख्या 65/17 दिनांक 27.05.17 अधीन धारा 341,323 भा0 द0स0 पुलिस थाना बी0  एस0एल0 जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेम चन्द निवासी गांव कटोहधार डा0 प्रेसी तै0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को 8.00 बजे रात इसने अपना ट्रक धनोटु मे खडा कीया तो राजा नामक व्यक्ति ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की , इसकी मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई है । मु0आ0 मुरारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0  एस0एल0 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 76/17 दिनांक 26-05-17 अधीन धारा 279, भा0 0 सं0  पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता रमेश कुमार सुपुत्र श्री उत्तम राम  निवासी दाण जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26.05.17  को जब यह अपनी जीप न0 एच0 पी0 01एम 1912 मे घर जा रहा था तोजव यह ब्रैजल के पास पहुचा तो  उसी समय एक सरकारी बस तेज रफतारी से आयी व इसकी जीप को टकर मार दी । मु0 आ0 हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

2.अभियोग सँख्या 101/17 दिनांक 27-05-17 अधीन धारा 279,337भा0 0 0 & 187 मोटर बाहन अधिनियम  पुलिस थाना सन्दरनगर जिला मम्डी में शिकायतकर्ता अंजना पत्नि निरज  निवासी भौण कटली डा0 कलौहड मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27.05.17  को समय करीब 12.45 बजे एक मोटरसाईकिल सिनेमा चौक से आया व इसकी साली को टकर मार दी व मौका से भाग गया है। स0 उ0 नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

5.  आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 74/17 दिनाक 26.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को समय करीब 5.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर दीवान चन्द सुपुत्र श्री धर्म चन्द गांव तुगाधार डा0 जजैहली तैहसील थुनाग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली दौराने तलाशी इसके कब्जे से 02 बोतले अग्रेजी शराब व 05 देसी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। उ0नि0 गोपाल सिह प्रभारी पुलिस चौकी जजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. हत्या का मामला :-

1.अभियोग सँख्या 46/17 दिनांक 27-05-17 अधीन धारा 302, भा0 0 सं0  पुलिस थाना पधर  में शिकायतकर्ता राम लाल सुपुत्र श्री साधु राम  निवासी दसपडा डा0 पदवाहण जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26.05.17  को यह हरड गलू के जगंल मे बिरोजा निकालने गया , समय रात 9.00 बजे अपनी बहन के घर द्रुघ पहुंचा तो घर पर इसके बहन व बहनोई थे जहां पर इसका बहनोई अपने भाई व उसकी पत्नि के साथ जमीन सम्बन्धी बातचीत कर रहे थे इसी बीच इसका बनहोई सुरज सौच के लिये बाहर  निकला व उसी समय उनका छोटा भाई वीरी सिह भी बाहर निकला व कहने लगा की आज तुझे नही छोडुगाँ व उसने एक लकडी का फटा उठाया व उसके सीर पर मार दीया जिसे सुरज कुमार को चोटें आयी  जिसे उपचार हेतु पधर लाया जहा से डाकटर ने मण्डी उपचार हेतु भेज दीया जहा पर दौराने उपचार इसकी मौत हो गई । उ0 नि0 प्रीत्तम सिह प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 229 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 49200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 30चालान किये व 3200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment