Friday, May 5, 2017

CRIME REPORT ON 05 MAY

1. स्त्री के पति द्वारा क्रूरता व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.           अभियोग सँख्या 12/17 दिनांक 05.05.2017 अधीन धारा 498 ए, 506 भा0 द0 सं0 महिला पुलिस थाना भ्यूली मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसका पति शादी के कुछ समय बाद से ही इसके चरित्र पर शक करने के कारण इसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है तथा इसे व इसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देता हैं ।स0उ0नि0 मदन गोपाल अन्वेष्णाधिकारी महिला पुलिस थाना भ्यूली मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 2. बलात्कार का मामला-

 1.          अभियोग सँख्या 13/17 दिनांक 05.05.2017 अधीन धारा 376 भा0 द0 सं0 महिला पुलिस थाना भ्यूली मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-05-17 को समय करीब 09.00 बजे दिन जब यह मनरेगा के काम के लिये गई थी तो इसके साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने इसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया । निरीक्षक अती देवी प्रभारी महिला पुलिस थाना भ्यूली मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रही हैं । 

3. अनुसूचित जाति एवम् जनजाति अधिनियम का मामला-

1.           अभियोग सँख्या 74/17 दिनांक 04.05.2017 अधीन धारा 3 अनुसूचित जाति एवम् जनजाति अधिनियम व  506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सुपुत्र बुध राम निवासी गरौडू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-03-17 को जब यह अपने ट्रकों को लोड करवाने के लिये ट्रक यूनियन जोगिन्द्रनगर में मौजूद था तो अजय ठाकुर सुपुत्र अमर सिंह निवासी ढेलु त0 जोगिन्द्रनगर व मुनीश कुमार सुपुत्र प्रीतम चन्द  निवासी बालकरूपी त0 जोगिन्द्रनगर भी वहां मौजूद थे इन दोनों ने इसके ट्रको को लोड करने से रोक दिया तथा इसके साथ गाली गलौच तथा जातिसूचक शब्द कहते हुये जान से मारने की धमकी दी । निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.  अमानत में ख्यानत का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 115/17 दिनांक 04.05.2017 अधीन धारा 406 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता ज्वाला देवी गुलेरिया पत्नी स्व0 श्री जी0 एल0 गुलेरिया निवासी साम्बल डा0 पण्डोह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि सुरेन्द्र सिंह जसवाल सुपुत्र श्री आर एस जसवाल निवासी खरीरी डा0 पुराना बाजार सुन्दरनगर जिला मण्डी सात महीने पहले इसकी गाड़ी नं0 HP33B-3755 को ले गया था जो आज तक वापिस न की है। स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।                                                    

5. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 90/17 दिनांक 04.05.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 व 184, 187 मोटर वाहन  अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता राम लाल सुपुत्र श्री तोता राम निवासी धरवाहान डा0 पैड़ी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04.05.17 को समय करीब 07.20 बजे रात जब यह अपनी पत्नी के साथ नागचला फोरलेन के पास सड़क पार कर रहा था तो उसी समय एक इनोवा गाड़ी डडौर की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व इसकी पत्नी को टक्कर मार दी व उपरोक्त गाड़ी का चालक गाड़ी सहित मौका से भाग गया । उ0नि0 विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. धोखाधड़ी का मामला-

1.           अभियोग सँख्या 82/17 दिनांक 04.05.2017 अधीन धारा 420 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुन्दरी देवी पत्नी हंस राज निवासी घुरलाहड डा0 जाम्बला त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसने चान्स इलैक्ट्रिक ट्रैडिगं प्राईवेट कम्पनी से लाटरी टिकट नं0 716 खरीदा था । दिनांक 23-04-17 को लाटरी टिकट के परिणाम में इसे कार ईनाम में निकली परन्तु उपरोक्त कम्पनी ने इसे कार देने से इन्कार कर दिया तथा 01-05-17 को उपरोक्त कम्पनी ने इसे 01 लाख रूपये देने का आफर दिया तथा कहा कि कार के बारे में भूल जाओ । स0उ0नि0 जीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी  प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

7. रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 51/17 दिनांक 04.05.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कमार सुपुत्र त्रिलोक चन्द निवासी धनोटू डा0 महादेव त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-05-17 को समय करीब 07.30 बजे रात जब यह शिव मन्दिर, महादेव में मौजूद था तो गोपाल डोगरा निवासी लोअर बैहली वहां आया व इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व ग्रिप के साथ इसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे इसे चोटें आई हैं । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 8. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 325 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गये उलंघनकर्ताओं से  37,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्घंनकर्ताओं से 200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

 

 


 

.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment