1. विवाहित स्त्री को फुसलाकर ले जाने का मामला-
1. अभियोग संख्या 129/17 दिनांक 15-05-17 अधीन धारा 498, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर में एक व्यक्ति निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी शादी 09 वर्ष पहले हुई थी तथा इसका जीजा इनके घर में आया जाया करता था दिनांक 15-04-17 को समय करीब 7.00 बजे सुबह इसका जीजा इसकी पत्नी को स्कुटी में बैठाकर पण्डोह की ओर ले गया तो इसने उनको सात मील के पास रोक दिया जब इसने अपने जीजा को पूछा कि इसे कहां ले जा रहे हो तो इसके जीजा ने इसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अपराधिक बल का प्रयोग, वैयक्तिक क्षेम, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलें-
1. अभियोग संख्या 45/17 दिनांक 15-05-17 अधीन धारा 341, 323, 427, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मनजीत सिंह सुपुत्र भागमल निवासी हरयान नाला डा0 सतरेहड़ त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-05-17 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह घर जा रहा था जब यह सतरेहड़ के पास पंहुचा तो 4/5 अज्ञात लोगो ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा इसकी गाड़ी के आगे व पीछे के शीशे भी तोड़ दिये । मु0आ0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 46/17 दिनांक 16-05-17 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 427, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता सुनील कुमार सुपुत्र सूरजभान निवासी हरयान नाला डा0 सतरेहड़ त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-05-17 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह घर जा रहा था तो मनजीत सिहं निवासी हरयान नाला, बलवन्त निवासी सकरैण धार व संजू ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या 102/17 दिनांक 15-05-17 अधीन धारा 355, 504, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 12-05-17 को समय करीब 02.30 बजे दिन जब यह लघु सचिवालय सरकाघाट में बैठी थी तो उसी समय डिम्पल, मोनू, देश राज, दलीप, पवन, रणजीत वहां आया व इसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. अभियोग संख्या 89/17 दिनांक 15-05-17 अधीन धारा 336, 504, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता कृष्ण ला सुपुत्र मुन्नी लाल निवासी धाररण्डा डा0 मैरामसीत त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-05-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह खेतों में काम कर रहा था तो उसी समय बबलू, उसकी माता द्रोंपदी देवी वहां आये व इसके साथ गाली गलौच करने लगे तथा पत्थरों के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5. अभियोग संख्या 54/17 दिनांक 15-05-17 अधीन धारा 341, 323, 506 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना बी0 एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता जय नन्द सुपुत्र उतम चन्द निवासी करला डा0 डोगहरी त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-05-17 को समय करीब 6.00 बजे रात मतीधर ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा इसके भाई लीलाधर ने इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
6. अभियोग संख्या 55/17 दिनांक 15-05-17 अधीन धारा 447, 427, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना बी0 एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मतीधर सुपुत्र जवाहर निवासी करला डा0 डोहगरी त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-05-17 को समय करीब 06.30 रात जय नन्द इनके खतों में आया व इसकी मां के साथ गाली गलौच, डण्डे के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी तथा इसके घर की छत के सलेट भी तोड़ दिये । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
7. अभियोग संख्या 128/17 दिनांक 15-05-17 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायकर्ता खीरामणी सुपुत्र तापे राम निवासी घराण त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14-05-17 को जब यह अपने साले की पत्नी सुन्नी देवी के साथ स्कुटी में कोर्ट से घर जा रहा था जब यह सात मील के पास पंहुचे तो श्याम लाल व जुकी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
8. अभियोग संख्या 104/17 दिनांक 16-05-17 अधीन धारा 341, 324, 504 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायकर्ता भुमि चन्द सुपुत्र स्व0 श्री महाजन राम निवासी मतेहड़ी डा0 नवाही त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 16-05-17 को समय करीब 6.00 बजे सुबह इसका भाई अशोक कुमार इसको गालियां दे रहा था जब इसने उसे कहा कि गालियां क्यूं दे रहा हैं तो उसने कमरे से तलवार लाई व आंगन में आकर इसका रास्ता रोककर तलावार से इसके दोनों हाथो में चोटें पंहुचा दी । मु0आ0 विजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
9. अभियोग संख्या 35/17 दिनांक 16-05-17 अधीन धारा 451, 323, 324, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायकर्ता श्री वीरी सिंह सुपुत्र तलबे राम निवासी सिलखानी डा0 कमान्द त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-05-17 को समय करीब 10.15 बजे सुबह जब यह अपने पिता के साथ आंगन में बैठा था तो बलदेव सिंह सुपुत्र शेष राम निवासी सिलखानी डा0 कमान्द त0 सदर जिला मण्डी शराब पीकर इसके आंगन में आया व बिना किसी कारण के इसके पिता के साथ झगड़ा करने लग गया जब इसने उसे रोकना चाहा तो उसने इसके पिता के दाहिने अंगूठे को दांतों से काट दिया । स0उ0नि0 सुकेश कुमार पभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. आबकारी अधिनियम का मामला-
1. अभियोग संख्या 84/17 दिनांक 16-05-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-05-17 को समय करीब 1.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नाकाबन्दी डियूटी पर अरठी टावर मोड़ पर मौजूद था तो नाकाबन्दी के दौरान एक गाड़ी नं HP29A-3764 को रोककर चैक किया तो उसमें बैठे हरदयाल सिंह सुपुत्र भगत राम निवासी मनोह डा0 बस्सी त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व उपरोक्त गाड़ी के चालक के कब्जे से 108 बोतले देशी शराब, 12 बोतले अंग्रेजी शराब, 60 बोतलें बीयर बरामद हुई । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या103/17 दिनांक 16-05-17 अधीन धारा 39 (1) (ए) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सरकाघाट में उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-05-17 को समय करीब 8.00 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ प्लासी में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर प्रवीण कुमार सुपुत्र जय सिंह निवासी रसैल डा0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 05 बोतलें देशी शराब बरामद हुई । उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. चालान-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 251 चालान मोटर वाहन अधिनियम ते तहत किये व 25,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान व 1100/- रूपये जुर्माना वसूल किये गये ।
No comments:
Post a Comment