Monday, May 15, 2017

CRIME REPORT ON 15 MAY

1.सड़क दुर्घटना का मामला-

1.       अभियोग संख्या 34/17 दिनांक 14-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता विक्रम सिंह सुपुत्र पुने राम निवासी अलगान डा0 कटौला त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14-05-17 को जब यह अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ वैन नं0 HP34B-9680 में सफर कर रहा था जब यह घराटनाला के पास पंहुचे तो उपरोक्त गाड़ी का चालक गाड़ी के ऊपर नियन्त्रण खो बैठा व गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई जिससे पांच लोगो को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. आबकारी अधिनियम के मामलें-

1.       अभियोग संख्या 82/17 दिनांक 14-05-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्ननगर में उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14-05-17 को समय करीब 08-30 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सियूरी में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर  शीशु पाल के कब्जे से 4875 मि0 ली0 शराब बरामद की । उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.       अभियोग संख्या 101/17 दिनांक 14-05-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह में उ0नि0 नरेन्द्र सिन्ह अन्वेष्णाधिकारी अपराधिक अन्वेषण इकाई मण्डी  के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14-05-17 को जब यह अन्य  कर्मचारियों के साथ राजगढ़ में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर विकास कुमार सुपुत्र हेम चन्द निवासी देलग-टिक्करी  त0 गोहर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली दौराने तलाशी 1000 मि0ली0 अंग्रेजी व 1000 मि0ली0 देशी  शराब बरामद की । उ0नि0 नरेन्द्र सिन्ह अन्वेष्णाधिकारी अपराधिक अन्वेषण इकाई मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

3. पशु अत्याचार अधिनियम का मामला-

 1.      अभियोग संख्या 126/17 दिनांक 15-05-17 अधीन धारा 11 डी पशु अत्याचार अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता भाग सिंह सुपुत्र स्व0 श्री गांधी राम निवासी शिराम डा0 मराथू जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14-05-17 को जब यह लेखराज, प्रेम सिंह के साथ घर जा रहा था तो जब यह सिर्म नाला के पास पंहुचा तो सूचना मिली  कि एक जीप नं HP58-3466 जो बटाहन से मण्डी की ओर जा रही थी में पशु लाद कर ले जा रहे हैं । जिस पर इसने उपरोक्त जीप को रोक लिया जीप चालक मौका से भाग गया तथा उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को इन्होनें पकड़ लिया जिसने अपना नाम गिरधारी लाल सुपुत्र गंगा राम  निवासी उबा डा0 शिवा त0 सदर जिला मण्डी बतलाया जब इन्होनें जीप को चैक किया तो उसमे पांच गाये ठुस- ठुस कर भरी थी । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.       अभियोग संख्या 127/17 दिनांक 14-05-17 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता गिरधारी लाल सुपुत्र गंगा राम निवासी उबा डा0 शिवा त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14-05-17 को इसने इन्द्र सिंह से पांच गाये खरीदी जिन्हें यह जीप नं HP58-3466 में ले जा रहा था जब यह सिरम नाला के पास पंहुचा तो कुछ लोगों ने इसका रास्ता रोककर इसकी जीप के चालक के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 192 चालान मोटरवाहन अधिनियम के तहत किये व 28,900/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोठपा अधिनियम के तहत 09 चालान व 900/- रूपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये ।

No comments:

Post a Comment