Monday, May 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 MAY

1. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1. अभियोग संख्या 51/17 दिनांक 28.05.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 06.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर सिध्दपुर में मौजूद थे तो एक व्यक्ति पैदल सिध्दपुर की तरफ आ रहा था जो पुलिस को देख कर घबराया जिस पर उसकी चैकिंग की गई, उसने अपना नाम विनोद कुमार सुपुत्र श्री राम शरण निवासी मंगडोल डा0 कदर जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी उसके कब्जा से 102 ग्राम चरस बरामद हुई। स0उ0नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 114/17 दिनांक 28.05.17 अधीन धारा 20-61-85 . एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 11.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर नागचला में मौजूद थे तो एक बस नं0  PB 12Q 9955 मण्डी की तरफ से आई जिसे चैकिंग के लिया रोका गया जो दौराने तलाशी बस के कैरेज़ से 446 ग्राम चुरा पोस्त बरामद हुई। जिसके मालिक का पता न चल सका है। मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 117/17 दिनांक 29.05.17 अधीन धारा 20-61-85 . एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को समय 09.45 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग व नाकाबन्दी डियूटी पर स्यांह में मौजूद था तो इसने जगत राम उर्फ कालू पुत्र श्री मुन्शी राम निवासी गांव व डा0 ढाबण तह0 बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 से 58 ग्राम चरस दौराने तलाशी बरामद की । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

 

2.  रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान  से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 92/17 दिनाक 28.05.17 अधीन धारा 324,323,504,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह सुपुत्र श्री मस्त राम  निवासी गांव कोठी डा0 खारिहर  तैहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 11.00 बजे सुबह श्याम सिंह व उसके बेटे कमलेश, ज्ञान सिह निवासी गांव कोठी डा0 खरिहर  तैहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 संदीप कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. अभियोग संख्या 115/17 दिनाक 28.05.17 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भवना कुमारी पत्नि श्री सोहन लाल निवासी गांव बदाणु डा0 कलखर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को जब यह पने खेतों में काम करने के ले जा रही थी तो उसी समय जय राम व उसकी पत्नि व तीन बेटियों ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली-गलौच, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 बोध राज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

3. अभियोग संख्या 116/17 दिनाक 28.05.17 अधीन धारा 451,323,504,506 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील कुमार सुपुत्र श्री रामा नंद निवासी नेरचौक जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  यह रोजी गार्मेंट की दुकान में काम करता है। दिनांक 28.05.17 को समय करीब 07.15 बजे शाम एक व्यक्ति प्रवीन राणा दुकान में आया और इसके साथ गाली-गलौच, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 93/17 दिनाक 28.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेश कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को समय करीब 07.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम बीर रोड में मौजुद  थे तो गुप्त सुचना के आधार पर  अश्वनी कुमार सुपुत्र श्री शेष राम गांव ऐहजु तैहसील व थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी की दुकान से 06 बोतलें देसी शराब बरामद हुई। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 147/17 दिनांक 29-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0  पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता ओंकार सिंह  सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी लालु डा0 कुन्नू  जिला मण्डी की शिकायतकर्ता पर दर्ज  हुआ है कि  दिनांक 29.05.17  को जीप नं0 HP-76-1762  का चालक भाऊ राम इसे लेने के लिए मण्डी आ रहा था तो समय करीब 01.55 बजे दिन भाऊ राम ने इसे फोन पर बतलाया कि जीप नं0 HP-76-1762  भ्यूली के पास सड़क से नीचे व्यास नदी में गिर गई जिस कारण चालक व एक अन्य व्यक्ति को चोटे आई हैं। यह हादसा  जीप चालक की लापरवाही के कारण हुआ है ।    स0 उ0 नि0 किशोरी लाल  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

5.अमानत में ख्यानत का मामला

1. अभियोग सँख्या 146/17 दिनांक 28-05-17 अधीन धारा 406 भा0 0 सं0  पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सिध्दार्थ गौतम सुपुत्र श्री एस0पी0 गौतम निवासी व डा0 पण्डोह  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज  हुआ है कि यह पण्डोह आटो केयर पैट्रोल पम्प का मालिक है इसने हरीश कुमार सुपुत्र श्री खुशाल सिंह निवासी सरोआ को  पैट्रोल पम्पं पण्डोह  में मनैज़र रखा है, जिसने इनके एक चैक जिस पर  3,08,000 रुपये  का इन्द्राज किया है को धोखाधड़ी की नियत से चुरा लिया है ।   0 0 नि0 हेम राज  प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

 

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 94 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 28,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 05 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 14,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

No comments:

Post a Comment