Thursday, May 11, 2017

CRIME REPORT ON 11 MAY

1. गृह अतिचार, यौन उत्पी़ड़न का मामला-

1. अभियोग संख्या 53/17 दिनांक 10-05-17 अधीन धारा 452, 354 ए भा0 0 सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  महिला शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-05-17 को समय करीब 01.00 बजे रात जब यह अपने घर के कमरे में सोई थी तो एक व्यक्ति निवासी सुन्दरनगर इसके कमरे में आया व इसके साथ छेड़खानी करने लगा । मु00 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. ले भगाने का मामला-

1. अभियोग संख्या 121/17 दिनांक 11-05-17 अधीन धारा 363 भा0 0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी बेटी ने 10वीं कक्षा के पेपर दिये  थे जिसका परिणाम दिनांक 09-05-17 को निकला जिसमें इसकी बेटी फेल हो गई दिनांक 10-05-17 को समय करीब 12-30 बजे दिन  दोबारा से पेपर चैकिंग के फार्म भरने के लिये इसकी बेटी बाजार गई थी जो अभी तक घर वापिस न आई है जिसे इसने बहुत तलाश किया किन्तु उसका कन्ही कोई पता न चला है । इसे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी को भगा ले गया हैं । मु0आ0 भगत राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलें -

1. अभियोग संख्या 78/17 दिनांक 10-05-17 अधीन धारा 341,323 भा0 0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र पाल सुपुत्र फागणु राम निवासी लोअर मझवाड़ डा0 जलपैहड त0 जो0 नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-05-17 इसकी बेटी की सगाई थी जिसमे इसके सम्बन्धी रतन चन्द सुपुत्र वन्सी राम निवासी चकली डा0 चौतड़ा त0 जो0नगर जिला मण्डी भी सगाई पर आये हुये थे दिनांक 05-05-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम इसकी सम्बन्धिन ने इसे सुचना दी  कि रतन चन्द बेहोशी की हालत में मझवाड़ सड़क के किन्नारे नाली में गिरे हुये हैं । इसे शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रतन चन्द का रास्ता रोककर, उसके साथ मारपीट करके नाली में फेंका हैं । मु0आ0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग संख्या 88/17 दिनांक 10-05-17 अधीन धारा 341, 323 भा0 0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायकर्ता निवा देवी पत्नी सुरत राम निवासी कन्धार डा0 ध्वाल त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-05-17 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपने रास्ते से जा रही थी तो नन्द लाल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग संख्या 58/17 दिनांक 11-05-17 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0 0 सं0 पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरमा देवी पत्नी हंस राज निवासी सुबिन डा0 गवालपुर त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-05-17 को समय करीब 08.00 बजे रात यह खेतों से घर जा रही थी तो जोगिन्द्र  पाल, राम लाल व द्वारका देवी नें इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अभियोग संख्या 58/17 दिनांक 11-05-17 अधीन धारा 451, 323, 506, 34 भा0 0 सं0 पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जोगिन्द्र पाल सुपुत्र सरणु राम निवासी सुबिन डा0 गवालपुर  त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-05-17 को समय करीब 08.30 बजे रात जब इसकी पत्नी द्वारका देवी अपने घर के आंगन में खड़ी थी तो सुरमा देवी व इसका पति हंस राज निवासी सुबिन डा0 गवालपुर त0 करसोग जिला मण्डी इसके घर के आंगन में आये व सुरमा देवी ने इसकी पत्नी द्वारका देवी को दातों से काटा तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 तेज सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. किसी जीव-जन्तु को विकलागं करने द्वारा रिष्टी का मामला  -

1. अभियोग संख्या 120/17 दिनांक 11-05-17 अधीन धारा 429 भा0 0 सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना  सदर मण्डी में मु0आ0 प्रेम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-05-17 को यह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शैली होटल पण्डोह के पास मौजूद था तो एक काले रंग की गया सड़क दुर्घटना  के कारण घायल अवस्था में सड़क के किन्नारे लेटी थी जिस पर इसने पशु चिकित्सक को बुलाया जब  चिकित्सक ने गाय को प्राथमिक उपचार दिया तो चिकित्सक द्वारा दिये गये प्राथमिक उपचार से गाय मर गई  । मु0आ0 प्रेम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 5. सड़क हादसे  का मामला  -

1. अभियोग संख्या 119/17 दिनांक 10-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायकर्ता देश राज सुपुत्र रतन चन्द निवासी बनायत डा0 रण्धाड़ा त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-05-17 को समय करीब 09.00 बजे सुबह जब यह अपनी गाड़ी नं0HP33-0369  में तल्याहड़ से मण्डी जा रहा था जब यह दोआम्ब  में पंहुचा तो एक मोटरसाइकिल नं 0HP33D-0479 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी में आया व इसके कार से टक्करा गये जिसमें तीन लोग सवार थे  जिन्हें चोटें आई हैं । मु0आ0 संजीव अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान -

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों मे 385 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व 53,400/- जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 50 चालान व 5000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया , खनन अधिनियम के तहत 05 चालान व 9600/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment