1.एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला:-
1.अभियोग संख्या 95/17 दिनांक 30.05.17 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेश कुमार के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को 04.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर स्यूरी मन्दिर के पास मौजूद थे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया व भागने की कोशिश की जिसे काबु किया तो उसने अपना नाम अश्वनी कुमार सुपुत्र श्री प्रकास चन्द निवासी अम्ब अछर जिला कांगड़ा बतलाया उसकी तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उसके कब्जा से 85 ग्राम चरस बरामद हुई। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 148/17 दिनाक 30.05.17 अधीन धारा 353,332 भा0 द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सोम दत्त सुपुत्र श्री हरदेव सिंह गांव डा0 जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वह अप्पर स्कसवाल में सहायक पम्प आप्रेटर तैनात है। दिनांक 30.05.17 जब यह पानी के टैंक पर डयुटी पर पहुँचा तो लाभ सिंह ने पानी को छोड रखा था जब इसने पानी को बन्द करने के लिये कहा तो लाभ सिंह ने इसके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की व मारपीट की है। मुख्य आरक्षी रवि कान्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कोटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.अभियोग संख्या 149/17 दिनाक 30.05.17 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भुपेन्द्र कुमार श्री बालक राम निवासी गाँव मधार डा0 कोटमोर्स तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को जब यह अपने खेत में काम कर रहा था तो उसी समय इसका भाई गोविन्द राम इसके खेत में आया इसका रास्ता रोककर गाली-गलौच किया व मारपीट की है। मु0आ0 प्रेम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 80/17 दिनाक 31.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि आज दिनांक 31.05.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कुथाह में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर धनदेव सुपुत्र श्री तुला राम गांव तुंगाधार डा0 ज़जैहली थाना गोहर जिला मण्डी की दुकान से 8 बोतल देसी शराब बरामद की हैं। नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 81/17 दिनाक 31.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 31.05.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कुथाह में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर पुष्प राज सुपुत्र श्री परस राम गांव तुंगाधार डा0 ज़जैहली थाना गोहर जिला मण्डी की दुकान से 5 बोतल देसी शराब बरामद की हैं। नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 82/17 दिनाक 31.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 31.05.17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कुथाह में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर डावर सिंह सुपुत्र श्री जीवा नंद गांव भन्वार डा0 ज़जैहली थाना गोहर जिला मण्डी की दुकान से 7 बोतल देसी शराब बरामद की हैं। नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. सड़क दुर्घटना का मामला:-
1. अभियोग सँख्या 50/17 दिनांक 30-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना पधर में स0उ0नि0 सुकेश कुमार के रूक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को समय करीब 06.20 बजे शाम को 108 से पुलिस चौकी में सुचना मिली कि एक महिन्द्रा टैम्पों घ्राट नाला के पास सड़क से नीचे गिर गई है जिस कारण टैम्पों में सवार सभी लोगों को चोटे आई हैं। जो सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कटौला में उपचाराधीन है। स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमांन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 46/17 दिनांक 30-05-17 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा0 द0 सं0 पुलिस थाना औट में मुख्य आरक्षी कर्ण सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रूक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को दुरभाष से सुचना मिली की जोगणी माता मन्दिर के पास एक सङक दुर्घटना हुई है जिस सुचना पर पुलिस मौका पर पहुँची तो एक कार न0 एच0पी0 49-ए-0139 सडक से नीचे दरीया में गिरी हुई थी उपरोक्त कार को अरुण कुमार सुपुत्र श्री पुर्ण प्रकाश निवासी बंजार चला रहा था व साथ में उसकी पत्नी पम्मी बैठी हुई थी। दोनो को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नगँवाई में ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सा अधिकारी ने अरुण को मृत घोषित किया है। मुख्य आरक्षी कर्ण सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. विशेष अभियानः
आज 31.05.2017 को जिला मण्डी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत सभी थाना चौकियों के अधिकार क्षेत्र में मोबाईल प्रयोग करते हुये वाहन चालकों के चालान किये जिस दौरान 59 वाहन चालको के चालान किये गये व 30,900/ रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
6.चालानः-
1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 140 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 20,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 25 चालान किये व 2600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 09 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 16,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया।