Wednesday, May 31, 2017

CRIME REPORT ON 31 MAY

1.एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला:-

1.अभियोग संख्या 95/17 दिनांक 30.05.17 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेश कुमार के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को 04.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर स्यूरी मन्दिर के पास मौजूद थे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया व भागने की कोशिश की जिसे काबु किया तो उसने अपना नाम अश्वनी कुमार सुपुत्र श्री प्रकास चन्द निवासी अम्ब अछर  जिला कांगड़ा बतलाया उसकी तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उसके कब्जा से 85 ग्राम चरस बरामद हुई। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान  से मारने की धमकी के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 148/17 दिनाक 30.05.17 अधीन धारा 353,332 भा0 द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सोम दत्त सुपुत्र श्री हरदेव सिंह गांव डा0 जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वह अप्पर स्कसवाल में सहायक पम्प आप्रेटर तैनात है। दिनांक 30.05.17 जब यह पानी के टैंक पर डयुटी पर पहुँचा तो लाभ सिंह ने पानी को छोड रखा था जब इसने पानी को बन्द करने के लिये कहा तो लाभ सिंह ने इसके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की व मारपीट की है। मुख्य आरक्षी रवि कान्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कोटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या 149/17 दिनाक 30.05.17 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भुपेन्द्र कुमार श्री बालक राम निवासी गाँव मधार डा0 कोटमोर्स  तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को जब यह अपने खेत में काम कर रहा था तो उसी समय इसका भाई गोविन्द राम इसके खेत में आया इसका रास्ता रोककर गाली-गलौच किया व मारपीट की है। मु0आ0 प्रेम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 80/17 दिनाक 31.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि आज दिनांक 31.05.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कुथाह में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर धनदेव सुपुत्र श्री तुला राम गांव तुंगाधार डा0 ज़जैहली थाना गोहर जिला मण्डी की दुकान से 8 बोतल देसी शराब बरामद की हैं। नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 81/17 दिनाक 31.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 31.05.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कुथाह में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर पुष्प राज सुपुत्र श्री परस राम गांव तुंगाधार डा0 ज़जैहली थाना गोहर जिला मण्डी की दुकान से 5 बोतल देसी शराब बरामद की हैं। नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 82/17 दिनाक 31.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 31.05.17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कुथाह में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर डावर सिंह सुपुत्र श्री जीवा नंद गांव भन्वार डा0 ज़जैहली थाना गोहर जिला मण्डी की दुकान से 7 बोतल देसी शराब बरामद की हैं। नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. सड़क दुर्घटना का मामला:-

1. अभियोग सँख्या 50/17 दिनांक 30-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0 पुलिस थाना पधर में स0उ0नि0 सुकेश कुमार के रूक्का पर दर्ज  हुआ है कि  दिनांक 30.05.17  को समय करीब 06.20 बजे शाम को 108 से पुलिस चौकी में सुचना मिली कि एक महिन्द्रा टैम्पों घ्राट नाला के पास सड़क से नीचे गिर गई है जिस कारण टैम्पों में सवार सभी लोगों को चोटे आई हैं। जो सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कटौला में उपचाराधीन है। स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमांन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

2. अभियोग सँख्या 46/17 दिनांक 30-05-17 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा0 0 सं0 पुलिस थाना औट में मुख्य आरक्षी कर्ण सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रूक्का पर दर्ज  हुआ है कि  दिनांक 30.05.17  को दुरभाष से सुचना मिली की जोगणी माता मन्दिर के पास एक सङक दुर्घटना हुई है जिस सुचना पर पुलिस मौका पर पहुँची तो एक कार न0 एच0पी0 49-ए-0139 सडक से नीचे दरीया में गिरी हुई थी उपरोक्त कार को अरुण कुमार सुपुत्र श्री पुर्ण प्रकाश निवासी बंजार चला रहा था व साथ में उसकी पत्नी पम्मी बैठी हुई थी। दोनो को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नगँवाई में ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सा अधिकारी ने अरुण को मृत घोषित किया है। मुख्य आरक्षी कर्ण सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. विशेष अभियानः

आज 31.05.2017 को जिला मण्डी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत सभी थाना चौकियों  के अधिकार क्षेत्र में मोबाईल  प्रयोग करते हुये  वाहन चालकों के चालान किये  जिस दौरान 59 वाहन चालको के चालान किये गये व 30,900/ रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

6.चालानः-

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 140 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 20,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 25 चालान किये व 2600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 09 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 16,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 

 


                                                                                                                       

 

Tuesday, May 30, 2017

CRIME REPORT ON 30 MAY


1.       बलात्कार का मामलाः-

1.        अभियोग संख्या 94/17 दिनांक 29.05.17 अधीन धारा 376, 506 भा0 द0 स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि एक लङके ने इसके साथ दिनांक 27.05.17 व 28.05.2017 को अलग-2 जगहों पर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये व किसी अन्य को बताने की सुरत में जान से मारने की धमकी दी है। स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.       एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला:-

1.       अभियोग संख्या 67/17 दिनांक 29.05.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगदीश कुमार के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.05.17 को 01.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर नरेश चौक सुन्दरनगर में मौजूद थे तो बस नं0  PB 11बी0यू04260 मण्डी की तरफ से आई जिसे चैकिंग के लिया रोका गया। दौराने तलाशी बस में बैठे सुखमीत सिंह ढिल्लो सुपुत्र श्री शेर सिंह ढिल्लो निवासी 195 उपली जिला संगरूर पंजाब के कब्ज़ा से 90 ग्राम चरस बरामद हुई। स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.       अभियोग संख्या 117/17 दिनांक 29.05.17 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 09.45 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर स्याँह में मौजूद थे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया जिसे काबु किया तो  उसने अपना नाम जगत राम कालु सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी ढावण जिला मण्डी बतलाया उसकी तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उसके कब्जा से 58 ग्राम चरस बरामद हुई। मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.       अभियोग संख्या 148/17 दिनांक 30.05.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी विशाल कंवर अनवेष्णाधिकारी थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि आज  30.05.2017 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम सुक्कीवाँई में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजूद थे तो समय करीब 12.10 बजे दिन एक व्यक्ति पण्डोह की तरफ से पैदल मण्डी की तरफ आ रहा था जिसके पास एक पिठ्ट् वैग था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे काबु करके तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उसके पिठ्टु बैग से 330 ग्राम चरस वरामद हुई। आरोपी को मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है।  मुख्य आरक्षी विशाल कंवर अनवेष्णाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.       रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान  से मारने की धमकी के मामलेः-

1.       अभियोग संख्या 118/17 दिनाक 30.05.17 अधीन धारा 451,323,504,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनसा राम सुपुत्र श्री जाल्दु राम निवासी बुशेहार डा0 गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को समय करीब 08.00 बजे रात यह अपने घर में काम कर रहा था तो उसी समय माया देवी पत्नी श्री कांशी राम व रीना देवी पत्नी श्री राजिन्द्र कुमार इसके घर में आयी और इसके साथ गाली-गलौच किया व दराट,पत्थर से मारपीट की है । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.       अभियोग संख्या 119/17 दिनाक 30.05.17 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रीना देवी पत्नि श्री राजिन्द्र कुमार निवासी बुशेहार डा0 गलमा तै0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब यह अपने घर में काम कर रही थी तो उसी समय मनसा राम सुपुत्र श्री जाल्दु राम इसके घर में आया और इसके साथ गाली-गलौच किया व मारपीट की है। मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.       अभियोग संख्या 103/17 दिनाक 29.05.17 अधीन धारा 451,323,504,506 भा0 द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुभद्रा देवी पत्नि श्री ज्ञान चन्द गांव मंझखेतर डा0 तलेली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.05.17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जमना देवी पत्नी श्री रूप लाल इसके आंगन में आई और इसके साथ मारपीट की है । मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.       अभियोग संख्या 120/17 दिनाक 29.05.17 अधीन धारा 355,341,504,506 भा0 द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सुपुत्र श्री अनिल कुमार गांव बेहार डा0 व तै0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.05.17 को समय करीब 07.30 बजे शाम विकास कुमार सुपुत्र श्री मनोहर लाल, प्रियंका देवी पत्नि विकास कुमार व काल्सी देवी पत्नि श्री मनोहर लाल ने इसका रास्ता रोका व अभद्र भाषा का प्रयोग किया और इसे जान से मारने की धमकी दी है । उ0नि0 पृथ्वी चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.       आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.       अभियोग संख्या 49/17 दिनाक 29.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 सुकेश कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कटौला बाज़ार में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर विनोद कुमार सुपुत्र श्री कौर चन्द गांव नागनाला डा0 कटौला तहसील सदर जिला मण्डी

की दुकान से 3500 मि0ली0 देसी शराब बरामद हुई। स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमांन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6.       चालानः-

1.       मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 135 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 19,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 12 चालान किये व 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 08 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 11,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 

Monday, May 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 MAY

1. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1. अभियोग संख्या 51/17 दिनांक 28.05.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 06.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर सिध्दपुर में मौजूद थे तो एक व्यक्ति पैदल सिध्दपुर की तरफ आ रहा था जो पुलिस को देख कर घबराया जिस पर उसकी चैकिंग की गई, उसने अपना नाम विनोद कुमार सुपुत्र श्री राम शरण निवासी मंगडोल डा0 कदर जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी उसके कब्जा से 102 ग्राम चरस बरामद हुई। स0उ0नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 114/17 दिनांक 28.05.17 अधीन धारा 20-61-85 . एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 11.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर नागचला में मौजूद थे तो एक बस नं0  PB 12Q 9955 मण्डी की तरफ से आई जिसे चैकिंग के लिया रोका गया जो दौराने तलाशी बस के कैरेज़ से 446 ग्राम चुरा पोस्त बरामद हुई। जिसके मालिक का पता न चल सका है। मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 117/17 दिनांक 29.05.17 अधीन धारा 20-61-85 . एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को समय 09.45 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग व नाकाबन्दी डियूटी पर स्यांह में मौजूद था तो इसने जगत राम उर्फ कालू पुत्र श्री मुन्शी राम निवासी गांव व डा0 ढाबण तह0 बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 से 58 ग्राम चरस दौराने तलाशी बरामद की । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

 

2.  रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान  से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 92/17 दिनाक 28.05.17 अधीन धारा 324,323,504,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह सुपुत्र श्री मस्त राम  निवासी गांव कोठी डा0 खारिहर  तैहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 11.00 बजे सुबह श्याम सिंह व उसके बेटे कमलेश, ज्ञान सिह निवासी गांव कोठी डा0 खरिहर  तैहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 संदीप कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. अभियोग संख्या 115/17 दिनाक 28.05.17 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भवना कुमारी पत्नि श्री सोहन लाल निवासी गांव बदाणु डा0 कलखर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को जब यह पने खेतों में काम करने के ले जा रही थी तो उसी समय जय राम व उसकी पत्नि व तीन बेटियों ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली-गलौच, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 बोध राज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

3. अभियोग संख्या 116/17 दिनाक 28.05.17 अधीन धारा 451,323,504,506 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील कुमार सुपुत्र श्री रामा नंद निवासी नेरचौक जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  यह रोजी गार्मेंट की दुकान में काम करता है। दिनांक 28.05.17 को समय करीब 07.15 बजे शाम एक व्यक्ति प्रवीन राणा दुकान में आया और इसके साथ गाली-गलौच, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 93/17 दिनाक 28.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेश कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को समय करीब 07.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम बीर रोड में मौजुद  थे तो गुप्त सुचना के आधार पर  अश्वनी कुमार सुपुत्र श्री शेष राम गांव ऐहजु तैहसील व थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी की दुकान से 06 बोतलें देसी शराब बरामद हुई। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 147/17 दिनांक 29-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0  पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता ओंकार सिंह  सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी लालु डा0 कुन्नू  जिला मण्डी की शिकायतकर्ता पर दर्ज  हुआ है कि  दिनांक 29.05.17  को जीप नं0 HP-76-1762  का चालक भाऊ राम इसे लेने के लिए मण्डी आ रहा था तो समय करीब 01.55 बजे दिन भाऊ राम ने इसे फोन पर बतलाया कि जीप नं0 HP-76-1762  भ्यूली के पास सड़क से नीचे व्यास नदी में गिर गई जिस कारण चालक व एक अन्य व्यक्ति को चोटे आई हैं। यह हादसा  जीप चालक की लापरवाही के कारण हुआ है ।    स0 उ0 नि0 किशोरी लाल  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

5.अमानत में ख्यानत का मामला

1. अभियोग सँख्या 146/17 दिनांक 28-05-17 अधीन धारा 406 भा0 0 सं0  पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सिध्दार्थ गौतम सुपुत्र श्री एस0पी0 गौतम निवासी व डा0 पण्डोह  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज  हुआ है कि यह पण्डोह आटो केयर पैट्रोल पम्प का मालिक है इसने हरीश कुमार सुपुत्र श्री खुशाल सिंह निवासी सरोआ को  पैट्रोल पम्पं पण्डोह  में मनैज़र रखा है, जिसने इनके एक चैक जिस पर  3,08,000 रुपये  का इन्द्राज किया है को धोखाधड़ी की नियत से चुरा लिया है ।   0 0 नि0 हेम राज  प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

 

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 94 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 28,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 05 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 14,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

Sunday, May 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 MAY

1.  रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान  से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 79/17 दिनांक 27.05.17 अधीन धारा341,323,506,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दीपा देवी पत्नि जया लाल निवासी गांव व डा0 संगलवाडा तैहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.05.17 को 12.30 बजे दिन जितेन्द्र कुमार, भारती देवी ,आशा ,पार्वती देवी व रेखा देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है ।मु0 आ0 बीरबल सिह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी जजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 67/17 दिनांक 28.05.17 अधीन धारा 147,149,323,506, भा0 द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्णी देवी पत्नि सन्त राम  निवासी गांव द्रृस्टी व डा0 भंन्तेल तैहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 9.30 बजे दिन जब यह अपने परिवार के साथ खेतो में काम कर रही थी तो  उसी समय टेक चन्द ,रमेश कुमार ,चन्द्रेई कृष्णा ,व छवी राम इसकी जमीन में आये व डण्डे व लात मुक्को के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है ।मु0 आ0 तेज सिह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 77/17 दिनाक 27.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 27.05.17 को समय करीब 3.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कुकडीगलु में मौजुद  थे तो एक कार न0 एच0 पी0 33 बी0 2618 चैल चौक की तरफ से आयी व उसे चैकिंग के लिये रोका दौराने चैकिंग लीला प्रकाश सुपुत्र श्री  ब्रृज लाल गांव कुटाहची डा0 सुकीबांई तैहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से  24 बोतले देसी शराब मार्का संतरा न0 1 बरामद हुई। नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 2. अभियोग संख्या 78/17 दिनाक 27.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 ओम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 27.05.17 को समय करीब 5.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम नौण में मौजुद  थे तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0 पी0 32 बी0 1647 चैल चौक की तरफ से आयी व उसे चैकिंग के लिये रोका दौराने चैकिंग निलम कुमार सुपुत्र श्री  भाग सिंह गांव मुठाण डा0 व  तैहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से 03 बोतले देसी शराब मार्का संतरा न0 1 बरामद हुई। स0 उ0 नि0 ओम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 145/17 दिनाक 27.05.17 अधीनधारा 39(1) आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में नि0 अमर सिंह प्रभारी सी0 आई ए0 मण्डी के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 27.05.17 को समय करीब 5.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर मुकाम सेरी बाजार मण्डी  में मौजुद  थे तो गुप्त सुचना मिली की किशोर कुमार सुपुत्र विधी चन्द निवासी पुलघ्राट जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का काम करता है  दौराने तलाशी इसके कब्जा से 07 बोतले लाहण व 05 बोतले अवैध शराब बरामद की है। नि0 अमर सिंह प्रभारी सी0 आई ए0 मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.  सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 45/17 दिनांक 28-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0 व 187 मोटरवाहन अधियम  पुलिस थाना औट में स0 उ0 नि0 हरी सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि  दिनांक 28.05.17  को समय करीब 12.39 बजे दिन  एक  मोटरसाईकिल न0 सी0 एच0117 टी0 0158 चालक रोड के किनारे जख्मी हालत मे गिरा हुआ था पुछताछ पर पाया की इसे कोई नामालुम गाडी  टकर मारकर मौका से भाग गई है । स0 उ0 नि0 हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

अभियोग सँख्या 143/17 दिनांक 27-05-17 अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता हेम कांन्त सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी सन्यारडी  जिला मण्डी की शिकायतकर्ता पर दर्ज  हुआ है कि  दिनांक 27.05.17  को समय करीब 12.45 बजे दिन इसका भाई व माता घर से मण्डी औटौ न0 एच0 पी0 05 1373 में आ रहे थे जब यह हाउसिंग बोर्ड कलौनी सन्यारडी के पास पहुचे तो औटो ड्राईवर मोहन लाल  औटो के ईन्जन को चालू हालत मे रखके सामान  खरीदने चला गया और न ही उसने हैड ब्रेक लगाई थी जिस कारण  औटो सडक से नीचे गिर गया । जिस कारण  औटो में सवार  शिकायतकर्ता की माता को चोटे आई हैं। यह हादसा  औटो चालक की लापरवाही के कारण हुआ है ।    स0 उ0 नि0 किशोरी लाल  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

4. चालानः- मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 213 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 34000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 18चालान किये व 1800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 2300/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 

 

Saturday, May 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 MAY

                        

1. ले भगाने का मामला-

1.             अभियोग संख्या 113/17 दिनांक 26-05-17 अधीन धारा 363, भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक व्यक्ति निवासी बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-05-17 को इसकी बेटी कम्पयुटर की कलास से घर आई व अपने कमरे मे चली गई जब रात को खाना खाने के लिये बुलाया तो इसकी बेटी कमरे से गायब थी इसने शक जाहिर किया कि कोई अंन्जान व्यक्ति इसकी बेटी को भगा ले गया हैं । प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 44/17 दिनांक 27.05.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-05-17 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो व उप प्रधान टीपलु राम व पटवारी चिंन्ता देवी के साथ मधुरान धऊज गांव में अफीम व भांग उखाड़ो अभियान में मौजूद थे तो गांव के साथ सरकारी जमीन में भाँग के पौधे पाए गए । जो गिनती पर 2000 पौधे भाँग के बरामद किये गये। स0उ0नि0 सोहर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.  रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी व सरकारी संम्पति को नुकशान के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 43/17 दिनांक 26.05.17 अधीन धारा354 (अ)341,323,504,506,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निवासी औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को 10.30 बजे दिन कर्म चंन्द,राजु,बन्ती देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व छेडछाड की व जान से मारने की धमकी दी है ।स0उ0नि0 सुभाष चंन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 75/17 दिनांक 26.05.17 अधीन धारा 341,323,504 भा0 द0स0 व 3 पी0 डी0 पी0 अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता टीवेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री निधी सिह निवासी गांव डुगहा डा0 बस्सी तै0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को 5.40 बजे शाम यह एच0 आर0 टी0सी0 की बस में बतौर कंडकटर था जब बस दाण के पास पहुची तो गाडी बैक करते समय जीप के बंम्पर के साथ थोडी सी रगड लग गई जिस पर जीप ड्राईवर रमेश कुमार व नरेश कुमार ने इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की व सरकारी टीकट काटने की मशीन को भी तोड दीया है । इसकी मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई है । स0 उ0 नि0 झाबे राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.अभियोग संख्या 65/17 दिनांक 27.05.17 अधीन धारा 341,323 भा0 द0स0 पुलिस थाना बी0  एस0एल0 जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेम चन्द निवासी गांव कटोहधार डा0 प्रेसी तै0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को 8.00 बजे रात इसने अपना ट्रक धनोटु मे खडा कीया तो राजा नामक व्यक्ति ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की , इसकी मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई है । मु0आ0 मुरारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0  एस0एल0 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 76/17 दिनांक 26-05-17 अधीन धारा 279, भा0 0 सं0  पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता रमेश कुमार सुपुत्र श्री उत्तम राम  निवासी दाण जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26.05.17  को जब यह अपनी जीप न0 एच0 पी0 01एम 1912 मे घर जा रहा था तोजव यह ब्रैजल के पास पहुचा तो  उसी समय एक सरकारी बस तेज रफतारी से आयी व इसकी जीप को टकर मार दी । मु0 आ0 हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

2.अभियोग सँख्या 101/17 दिनांक 27-05-17 अधीन धारा 279,337भा0 0 0 & 187 मोटर बाहन अधिनियम  पुलिस थाना सन्दरनगर जिला मम्डी में शिकायतकर्ता अंजना पत्नि निरज  निवासी भौण कटली डा0 कलौहड मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27.05.17  को समय करीब 12.45 बजे एक मोटरसाईकिल सिनेमा चौक से आया व इसकी साली को टकर मार दी व मौका से भाग गया है। स0 उ0 नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

5.  आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 74/17 दिनाक 26.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को समय करीब 5.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर दीवान चन्द सुपुत्र श्री धर्म चन्द गांव तुगाधार डा0 जजैहली तैहसील थुनाग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली दौराने तलाशी इसके कब्जे से 02 बोतले अग्रेजी शराब व 05 देसी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। उ0नि0 गोपाल सिह प्रभारी पुलिस चौकी जजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. हत्या का मामला :-

1.अभियोग सँख्या 46/17 दिनांक 27-05-17 अधीन धारा 302, भा0 0 सं0  पुलिस थाना पधर  में शिकायतकर्ता राम लाल सुपुत्र श्री साधु राम  निवासी दसपडा डा0 पदवाहण जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26.05.17  को यह हरड गलू के जगंल मे बिरोजा निकालने गया , समय रात 9.00 बजे अपनी बहन के घर द्रुघ पहुंचा तो घर पर इसके बहन व बहनोई थे जहां पर इसका बहनोई अपने भाई व उसकी पत्नि के साथ जमीन सम्बन्धी बातचीत कर रहे थे इसी बीच इसका बनहोई सुरज सौच के लिये बाहर  निकला व उसी समय उनका छोटा भाई वीरी सिह भी बाहर निकला व कहने लगा की आज तुझे नही छोडुगाँ व उसने एक लकडी का फटा उठाया व उसके सीर पर मार दीया जिसे सुरज कुमार को चोटें आयी  जिसे उपचार हेतु पधर लाया जहा से डाकटर ने मण्डी उपचार हेतु भेज दीया जहा पर दौराने उपचार इसकी मौत हो गई । उ0 नि0 प्रीत्तम सिह प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 229 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 49200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 30चालान किये व 3200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया।