Thursday, February 1, 2018

Crime Report on 1st February

1.बलात्कार का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 01.02.18 अधीन धारा 376 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि अक्तुबर 2017 में एक कश्मीरी युवक ने इसकी सहमति के विना इसके साथ शारीरिक सम्वन्ध बनाये हैं। । मुख्य आऱक्षी मुरारी लाल , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 31/18 दिनांक 31.01.2018 अधीन धारा 506, 509 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रिचा शर्मा पत्नी स्व. नवनीत कुमार निवासी गाँव सदयागला डा0 तल्याहङ तहसील सदर जिला मणडी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.12.2017 को देवेन्द्र कुमार नामक ठेकेदार इसके घर के पास अवैध निर्माण कर रहा था जब इसने काम रोकने को कहा तो उसने इसके साथ गाली गलौच किया व अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा जान से मारने की धमकी दी है। । स0उ0नि0 रुप लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 31.01.2018 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी लौंगणी तहसील धर्मपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31.01.2018 को समय करीब 04.00 बजे शाम जब यह लौगणी कैंची मोड में था तो लक्की व राकेश कुमार निवासी हुक्कल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है।  मुख्य आरक्षी नरेश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 31.01.2018 अधीन धारा 354,506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.01.2018 को समय करीब 10.15 बजे रात जब यह अपनी दुकान में थी तो एक व्यक्ति ने इसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 रमेश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग संख्या 05/18 दिनांक 01.02.2018 अधीन धारा 336, 427,504,506,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नीमल कुमारी निवासी तल्याहङ तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31.01.2018 को समय करीब 9/10 बजे रात समा भण्डारी  ने इसके घर पर पत्थर फैंकें जिस कारण इसके घर के दरवाजे व खिडकियों को नुकसान पहुँचा है, साथ ही इसने इसके साथ गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है।  मुख्य आरक्षी राम चन्द्र, अन्वेष्णाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.अभियोग संख्या 26/18 दिनांक 01-02-2018 अधीन धारा 341, 323,504,506 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पवन कुमार सुपुत्र  धर्म दास निवासी डोह डा0रिवालसर  त0 बल्ह  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31-01-18 को यह दुर्गापुर से अपनी गाडी में घर जा रहा था जब यह देवनाला के पास पहुँचा तो उसी समय गाडी न0 एच0पी033 सी0 4400 व एक मोटरसाईकिल पिछे से आये व उसे  रोककर  इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। स0 उ0 नि0 यश पाल प्रभारी  पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सड़क हादसे का मामला :-

1. अभियोग संख्या 32/18 दिनांक 31.01.2018  अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता गौरव शर्मा सुपुत्र प्रकाश चन्द निवासी गाँव नगरोटा डा0 द्रंग तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31-01-18 को समय 02.35 बजे दिन यह अपनी कार न0 एच0पी0 76-0555 में बस स्टैण्ड की तरफ जा रहा था जब यह आई टी0 आई0 चौक के पास  पहुँचा तो एक बस न0 एच0पी0 65- ए-4785 बस स्टैण्ड की तरफ से तेज गति से आया व इसे टक्कर मार दी जिससे इसकी गाडी को नुकसान पहुँचा है। मु0 आ0 संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

4. आबकारी अधिनियम के मामला:-

1.         अभियोग संख्या 13/18 दिनांक 31.01.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 सुरजीत सिंह, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी के  रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31-01-2018 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम जय देवी में मौजूद थे तो सुचना मिली की रमेश कुमार पुत्र सन्त राम निवासी गाँव नोवरा डा0 जय देवी तहसील सुन्दरनगर अपने चिकन कार्नर में शराव बेचने का धंधा करता है जिस सुचना पर इसके दुकान में रेड की गई तो इसके कब्जा से 2250 मि0लि0 देशी शराब बरामद हुई है ।

 

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 234 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 29,400/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 17 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1700/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 8400/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।                                                     

 

 


No comments:

Post a Comment