Sunday, February 4, 2018

CRIME REPORT ON 04 FEB

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 04.02.2018

1.मादक द्रव्य व मादक पदार्थ अधिनियम का मामले :-

1.         अभियोग संख्या 18/18 दिनांक 03.02.2018 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट में सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट  के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.02.2018 को समय करीब 08.40 बजे प्रातः जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ नजद पुलिस थाना गेट थलौट के पास नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक कार न0 पी0बी0 01 ए-4464 कुल्लु की तरफ से आई जिसमें दो व्यक्ति कुलदीप सिहं उर्फ राणा पुत्र राम नारायण सिंह निवासी महेन्द्रा कालोनी बाबा खुशहाल रोड का डेरा वार्ड न0 29 पटियाला पंजाब व जसबन्त सिंह उर्फ नीटु पुत्र दिना नाथ उर्फ नत्था निवासी म0न0 12 दारु कुटिया मोहल्ला पटियाला पंजाब सफर कर रहे थे दौराने तलाशी कार से 01 किलो 350 ग्राम चरस बरामद ही है। दोनों व्यक्तियों को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।

2. अभियोग संख्या 23/18 दिनांक 03.02.2018 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी राजमल , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.02.2018 को समय करीब 06.30 बजे प्रातः जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गलु में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक मोटरसीकिल न0  पी0बी0 19 एन 6520 मण्डी की तरफ से आया जिसमें दो व्यक्ति अंकुश सिंगला पुत्र सुभाष चन्द निवासी म0न0 478 वार्ड न0 24 संगेहडा बरनाला पंजाब व लबली सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी वार्ड न0 24 संगेहडा बरनाला पंजाब सफर कर रहे थे दौराने तलाशी इनके कब्जा से 157 ग्राम चरस बरामद हुई है।दोनो व्यक्तियों को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।

 

3. अभियोग संख्या 24/18 दिनांक 03.02.2018 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी हरीश कुमार , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.02.2018 को समय करीब 09.30 बजे प्रातः जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम पुंघ में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक हिमाचल पथ परीवहन निगम की बस न0 एच0पी0 66 ए-2523 जो मनाली से दिल्ली जा रही थी मण्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो बस में सफर कर रहे नीरज कुमार पुत्र मेहर चन्द निवासी कराडाघाट डा0 दानोघाट तहसील अर्की जिला सोलन के कब्जा से 149 ग्राम चरस बरामद हुई है। उपरोक्त व्यक्ति को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।

2. आपराधिक मानव वध का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 30/18 दिनांक 04.02.2018 अधीन धारा 304 भा0द0स0 पुलिस थान बल्ह जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.02.2018 को समय करीब 07.00 बजे सुबह तीन व्यक्ति होशियार सिंह पुत्र अमर सिंह, प्रीतम सिंह पुत्र रणजीत सिंह व नरेन्द्र कुमार पुत्र बसन्त सिंह सभी निवासी गांव चकारढी डा0 बडसु तहसील बल्ह जिला मण्डी स्कुटर न0 एच0पी0 33 ए 1359 में जा रहे थे व स्कुटर को होशियार सिंह चला रहा था व बीच में बैठे हुये प्रीतम सिंह ने अपने साथ टोपीदार बन्दुक पकडी हुई थी, जब ये सभी बाबा बालक नाथ मन्दिर चकारढी के पास पहुँचे तो स्कुटर स्किड हो गया जिस कारण प्रीतम सिंह के हाथ में ली हुई टोपीदार बन्दुक से गोली चली पडी जो स्कुटर चालक होशियार सिंह को लग गई जिससे उसकी मौत हो गई है। सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. हत्या का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 35/18 दिनांक 04.02.2018 अधीन धारा 302, 202 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जीत राम पुत्र चुहडु राम निवासी गाँव बाडी डा0 शिवाबदार तहसील सदर जिला मण्डी के ब्यान पर दर्ज थाना हुआ है कि इसके घर में तीन नेपाली मजदुर गोविन्द राम , रामकुमार व कांशी लामा किराये पर रहते थे जो मोती राम ठेकेदार के पास जनवरी 2018 काम करने आये हुये थे। दिनांक 03/04.02.2018 की रात को मृतक गोविन्द राम व कांशी लामा की आपस में शराब के लिये लङाई झगडा हो गया व कांशी लामा ने गोविन्द को लकङी के टुकडे से सिर के पिछले हिस्से में चोट मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। निरीक्षक सुनील कुमार, प्रभारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

4.गृह अतिचार ,रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 13/18 दिनांक 03.02.2018 अधीन धारा 382,457,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में माननीय अदालत Ld. JMIC जोगिन्द्रनगर के आदेश पर धारा 156(3) के तहत शिकायतकर्ता भाटकी देवी पत्नी किशोर कुमार निवासी गाँव धुमण डा0 थल्टुखोड तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका विवाह 9/10 साल पहले किशोर कुमार के साथ हुआ है इसका पति नशे की हालत में रहता था व इसके साथ मारपीट करता था जिस कारण यह अपने मायके में ही रह रही थी। दिनांक 18.12.2017 को यह जंगल की तरफ पशु चराने गई हुई थी तो उस समय किशोर कुमार वहाँ पर आया व इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा इसका मोबाईल फोन छिन कर ले गया । सहायक उप निरीक्षक कुलमेश सिंह , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 26/18 दिनांक 04.02.2018 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विवेक कुमार पुत्र पाम्पलु राम निवासी गाँव धार डा0 नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 04.02.2018 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः विनोद कुमार व बंसी राम निवासी धार ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है । मुख्य आरक्षी हरी सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. महिला से छेङछाड का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 06/18 दिनांक 04.02.2018 अधीन धारा 354 ए, 504,506 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.02.2018 की मध्यरात्रि जब यह बाथरुम की ओर  गई थी तो उसी समय एक व्यक्ति इसके बाथरुम में घुसा व इसके साथ छेङछाड की है तथा इसे जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी राम चन्द्र, अन्वेष्णाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 16/18 दिनांक 03.02.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक रमेश चन्द, प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.02.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ काँगु का घेरा में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर हेम राज पुत्र तारा चन्द निवासी गाँव काँगु का घेरा सब तहसील टिहरा के कब्जा से 04 बोतल देशी शराब बरामद हुई हैं।

2. अभियोग संख्या 25/18 दिनांक 04.02.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.02.2018 को समय करीब 11.00 बजे रात जब ये मुकाम पुंघ में अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक कार न0 एच0पी0 82-997 सुन्दरनगर की तरफ से आई जिसे दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी कैहनवाल डा0 टिल्ली तहसील सदर जिला मण्डी चला रहा था दौराने तलाशी कार से 10 बोतल देशी शराब की बरामद हुई हैं। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार,  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 में खेल कुद प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ बारे -

आज दिनांक 04.02.2018 को अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाली फुटबाल खेल कुद प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री रणवीर सिंह, अध्यक्ष भा0ज0पा0 जिला मण्डी ने किया ।

8. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 301 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 42,600/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 12 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1200/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 9500/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।

 

 

                                                                                                           

No comments:

Post a Comment