Monday, February 5, 2018

CRIME REPORT ON 05 FEB

1. सड़क हादसे का मामला :-

1. अभियोग संख्या 24/18 दिनांक 04.02.2018  अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में शिकायतकर्ता संदीप कुमार सुपुत्र प्रीतम सिंह निवासी गाँव माना डा0 कुन्नु तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.02.2018 को समय करीब 09.45 बजे रात जब यह पैट्रोल पंम्प पर मौजुद था तो उसी समय एक कार न0 सी0 एच0 03 वी0 7534 चौतंडा की तरफ से तेज रफ्तारी से, गलत दिशा में आई व बिजली के खम्भें को टक्कर मार दी । यह हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ है । इस हादसे में दो व्यक्तियों को चोटें आयी है । मु0 आ0 कमलेश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्दर नगर , इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. मादक पदार्थ अधिनियम का मामला :-

1.   अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर में मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी एस0 एन0 सी0 सी0 ईकाई कुल्लु के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.02.2018 को समय करीब 08.45 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम झटींगरी में  मौजुद थे तो उसी समय एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की जिस पर उसके पास किसी संदीग्ध वस्तु होने का शक होने पर काबु करके  पुछताछ की तो उसने अपना नाम केवल राम सुपुत्र परमा राम  निवासी गाँव तरस्वाण डा0 थल्टुखोड तहसील पधर जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी इसके कब्जा से 852 ग्राम चरस बरामद हुई है।  मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी एस0 एन0 सी0 सी0 / ईकाई कुल्लु । इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच का मामला -

1. अभियोग संख्या 23/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्द्वाडा जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रेखा देवी पत्नी देवी राम निवासी गाँव व डा0 ढलवाण तहसील व थाना बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.02.2018 को समय करीब 9.30 बजे  सुबह जब यह अपने घर पर मौजुद थी तो इसके जेठ ने जमीनी विवाद के कारण  इसका रास्ता रोककर इसके साथ डण्डे से मारपीट की है जिससे इसे चोटें आई हैं । मुख्य आरक्षी तमन लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्द्वाडा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट :-

  1. पवन कुमार सुपुत्र चमारु राम निवासी गाँव भरजवाणु  डा0 जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी वउम्र 32 साल ने दिनांक 04.02.2018 को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मुत्यु वारे घर के किसी भी सदस्य ने कोई शक जाहिर न किया है। मृतक की नाश का शव विच्छेदन करके  नाश परिजनों को सौंप दी है।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 151 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 23,700/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 03 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 300/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।                                                         

 

 

                                                                                                                     

No comments:

Post a Comment