1.अपहरण के मामले :-
1. अभियोग संख्या 36/18 दिनांक 06.02.2018 अधीन धारा 365 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता धन देव पुत्र पुर्वीया राम निवासी कोठीगैहरी डा0 गम्भर खड्ड तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका भाई चेत राम दिनांक 04.02.2018 को चडयाणा गाँव में शादी में गया था दिनांक 05.02.2018 को इसकी पत्नी धर्मी देवी ने इसे बतलाया कि चेत राम घर नहीं आया है व फोन भी बन्द है। इसने शक जताया है कि किसी नामालुम व्यक्ति ने इसके भाई को अगवा कर लिया है। मुख्य आऱक्षी विशाल कंवर , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 37/18 दिनांक 06.02.2018 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है दिनांक 06.02.2018 को इसकी नावालिग बेटी अपने भाई को स्कुल से लाने गई थी इसका बेटा स्कुल से अकेला घर आया है, लेकिन बेटी घर नहीं पहुँची है। इसने शक जाहिर किया है कि किसी नामालुम व्यक्ति ने इसकी बेटी को अगवा कर लिया है। मुख्य आऱक्षी अच्छर सिंह , अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अनुसुचित जाति व अनुसुचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम का मामलाः-
1.अभियोग संख्या 09/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 3(1) (एस)(जेड) अनुसुचित जाति व अनुसुचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसके भाई ने 03 विशवा जमीन बेची है परन्तु खरीददार ने 03 विशवा से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है दिनांक 27.11.2017 को वह उस जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा था जब इसने काम करने के लिये मना किया तो उसने इसे जातिसुचक शब्द कहे। उप पुलिस अधीक्षक राम करण, उप-मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 29/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राशिद मोहम्मद पुत्र मंसा अली निवासी गाँव डिनक डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वावर पुत्र एहसान मुहम्मद ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी ललित कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 32/18 दिनांक 06.02.2018 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरेन्द्र पाल पुत्र सीता राम निवासी गाँव करेडी डा0 बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 06.02.2018 को समय करीब 09.00 बजे प्रातः प्रकाश व राम लोक पुत्र चिल्वा निवासी टाण्डा व ने इसके साथ मारपीट की है। स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. सङक हादसे के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 31/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में गृह रक्षक वीरी सिंह न0 6/9-17 चालक पुलिस थाना बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.02.2018 को समय करीब 09.30 बजे रात जब ये प्रभारी थाना संजय शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ नलसर में गश्त पर थे व थाना की गाडी न0 एच0पी0 33 बी-1376 सङक के किनांरे खडी की थी उसी समय कार न0 एच0पी0 31 बी 2416 का चालक तेज गति से आया व उपरोक्त खडी गाडी को पीछे से टक्कर मार दी। सहायक उप निरीक्षक धर्मेश दत अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 25/18 दिनांक 06.02.2018 अधीन धारा 279,337,338 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मेहर सिंह पुत्र परमानन्द निवासी वार्ड न0 2 डा0 व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.02.2018 को समय करीब 10.45 बजे दिन यह पैदल मच्छयाल की तरफ जा रहा था उसी समय कार न0 एच0पी0 29 ए 6592 का चालक सरकाघाट की तरफ से तेज गति से आया व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक कुलदीप प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 09/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उप निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.02.2018 को समय करीब 04.45 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बाग में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर इन्द्रा देवी पत्नी भाग सिंह निवासी गाँव बाग डा0 जाच्छ तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 03 बोतल अवैध शराब बरामद हुई हैं।
2. अभियोग संख्या 10/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.02.2018 को समय करीब 05.20 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बाग में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर राजकुमार पुत्र निहाल सिंह निवासी गाँव बाग डा0 जाच्छ तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 06 बोतल अवैध शराब बरामद हुई हैं।
3. अभियोग संख्या 27/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक बालक राम, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापङ के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.02.2018 को जब ये मुकाम सौल पुल में अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर कांशी राम पुत्र गरजा राम निवासी गाँव सौल डा0 भटवाङा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 3000 मिलीलिटर देशी शराब बरामद हुई है।
4 अभियोग संख्या 28/18 दिनांक 05.02.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक बालक राम, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापङ के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.02.2018 को जब ये मुकाम सौल पुल में अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर साजु राम पुत्र जोघल राम निवासी गाँव सौल डा0 भटवाङा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 3750 मिलीलिटर देशी शराब बरामद हुई है।
6. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 153 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 23,700/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 03 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 29,100/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।
No comments:
Post a Comment