Friday, February 2, 2018

Crime Report on 02 February

1.अपहरण का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 20/18 दिनांक 01.02.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक पुरुष शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 को समय करीब 09.00 बजे प्रातः इसका नावालिग बेटा घर से बिना बताये कहीं चला गया है इसने उसे हर जगह तलाश किया लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। इसे शक है कि किसी नामालुम व्यक्ति ने इसके बेटे का अपहरण कर लिया है। स0उ0नि0 चुन्नी लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.गृह अतिचार ,रास्ता रोकने, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 20/18 दिनांक 01.02.2018 अधीन धारा 341,323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ललित कुमार पुत्र बक्शी राम  निवासी गाँव नैरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.02.2018 को समय करीब 05.40 बजे शाम नवीन कुमार व एक अन्य व्यक्ति ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी बीरवल सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 22/18 दिनांक 02.02.2018 अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लीला देवी पत्नी नन्द लाल निवासी गाँव भलाणा डा0 भटवाडा तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.02.18 को समय करीब 06.30 बजे शाम मिना देवी व फागणु राम ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी टेक चन्द, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापङ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 23/18 दिनांक 02.02.2018 अधीन धारा 341,323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रियाङु राम पुत्र गोरिया निवासी गाँव व डा0 मलाणा जिला कुल्लु की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.02.18 को समय करीब 11.00 बजे दिन मोती राम व उसकी पत्नी पारो ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी टेक चन्द, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापङ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग संख्या 22/18 दिनांक 01.02.2018 अधीन धारा 451,323 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता टेका राम पुत्र पंकी धर  निवासी गाँव राउडी धार डा0 जस्सल तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.02.2018 को समय करीब 08.00 बजे रात जब यह अपने घर में उपस्थित था तो उसी समय योगेश कुमार पुत्र दुर्गा दास इसके घर में आया व इसके साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी गुलाब सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सड़क हादसे का मामला :-

1. अभियोग संख्या 15/18 दिनांक 01.02.2018  अधीन धारा 279 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी  में शिकायतकर्ता कमलेश कुमार पुत्र हेम सिंह निवासी गाँव फगवाओ डा0 जय देवी तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.02.2018 को समय करीब 07.15 बजे शाम यह अपनी कार न0 एच0पी0 41 ए 0237 में घर जा रहा था जब यह  मझरोठ के पास पहुँचा तो नजीम खान नामक व्यक्ति जय देवी की तरफ से अपनी पिक न0 एच0पी0 31 ए 4862 में तेज गति से आया व इसकी कार को टक्कर मार दी। मु0 आ0 दिनेश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 256  चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 29,400/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 16 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1550/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 08 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 50,800/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।                                                  

No comments:

Post a Comment