Wednesday, February 14, 2018

Crime Report on 14.02.2018

1. दहेज उत्पीड़न का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 37/18 दिनांक 13/02/18 अधीन धारा 498ए, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी, शादी के बाद से ही इसका पति व सास ससुर इसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित तथा मारपीट करते है । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 33/18 दिनांक 13.02.2018  अधीन धारा 20, 29-61-85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मु0आ0 राजमल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिद्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13-02-18 को समय करीब 04.15 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ शानन में नाकाबन्दी डियूटी में मौजूद था तो एक मोटरसाइकिल नं0 पी बी 35के- 7683 मण्डी की ओर से आई जिसे चैकिंग के लिये रोका तो उसमें सफर कर रहे रोहित सुपुत्र किशन चन्द निवासी मकान नं0 21 भदरोया रामनगर जिला पठानकोट पंजाब व आकाश भारद्वाज सुपुत्र सुमन कुमार निवासी मकान न0 208 भदरोया रामनगर जिला पठानकोट पंजाब के कब्जे से 356 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 राजमल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिद्रनग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. आबकारी अधिनियम के मामले-

1.         अभियोग संख्या 38/18 दिनांक 13.02.2018  अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13-02-18 को जब यह अन्य कर्मचारियो के साथ गैस प्लांट सलापड़ में गश्त एवम् नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो एक व्यक्ति पैदल आया जिसके हाथ में एक थैला था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जब उसे काबू किया तो उसने अपना नाम नरेश कुमार सुपुत्र श्याम लाल निवासी सुदाहन त0 सुन्दरनगर बतलाया जिसका थैला चैक करने पर उसके कब्जे से 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 40/18 दिनांक 14.02.2018  अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु0आ0 बीरबल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14-02-18 को समय करीब 05.55 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियो के साथ सालपड़ पुल में नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो एक कार नं0 एच पी 63ए-3461 बिलासपुर की ओर  से आई जिसे रोककर चैक किया तो उसमें सफर कर रहे रूप सिंह सुपुत्र नरोतम निवासी भवाणा डा0 जडोल त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जे से 36 बोतले बैगबाईपर, 12 बोतलें रॉयल चैलेन्जर, 18 बोतलें मैक डबल, 12 बोतलें किंगफिशर बीयर व 30 बोतलें एम्पायर नं0 1 बरामद हुई । मु0आ0 बीरबल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 32/18 दिनांक 13.02.2018 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 में पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोपाल कृष्ण सुपुत्र खीन्दू राम निवासी ढेलुधार डा0 डोहग त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर  दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 12-02-18 को समय करीब 07.30 बजे रात जब यह अपने घर में सो रहा था तो रिकू इसके आंगन में आया व इसके किरायेदार सैहद अहमद व मोहम्मद सरीफ के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा जब इसने उसे लड़ाई न करने के लिये कहा तो उसने इसके साथ भी लड़ाई शुरू कर दी व रिकू की मां भी वहां आई व इसके सिर पर डण्डे से वार किया तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 केहर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 28/18 दिनांक 14.02.2018 अधीन धारा 341,323  भा0द0स0 में पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमला देवी सुपुत्र ईश्वर दास निवासी लुणाधा डा0 फतेहपुर त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर  दर्ज थाना हुआ कि आज जब यह सुरेश कुमार सुपुत्र परमा नन्द की दुकान फतेहपुर में पकोड़ें ले रही थी पकोड़ें ढण्ढें होने के कारण इसने पकोड़ें लेने से इन्कार कर दिया जिस पर उपरोक्त दुकान दार ने इसके साथ मारपीट की ।उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. सडक हादसे के मामले-

1.         अभियोग संख्या 49/18 दिनांक 13/02/18 अधीन धारा 279.337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता देश राज सुपुत्र धनी राम निवासी पण्डोह जि0 मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है  कि दिनांक 13/02/18 को यह सुशील कुमार के साथ कार नं0 एच पी 65-4681 में मण्डी जा रहा था तो जब यह क्वारी के पास पंहुचे तो एक कार  नं0 एच पी 65-4681 पीछे से तेज रफ्तारी में आई व ओवरटेक करते समय इनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे इन्हें चोटें आई है । मु0आ0 निरमल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बलद्वाड़ा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 13/18 दिनांक 13/02/18 अधीन धारा 279 भा0द0सं0 व 184, 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता नरोतम राम सुपुत्र लौन्गु राम निवासी पलाश (घनयारी) डा0 गोहर  त0 चैलचौक जि0 मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है  कि दिनांक 13/02/18 को यह कार नं0 एच पी 32 बी-2379 में सुन्दरनगर से चैलचौक आ रहा तो समय करीब 05.05 बजे शाम जब यह कलोटी मौड़ के पास पहुंचा तो एक कार नं0 एच पी 33ई-1088 चैलचौक की ओर से तेज रफ्तारी में आई व  इसकी कार को टक्कर मार दी तथा उपरोक्त कार का चालक कार सहित मौका से बग्गी की ओर भाग गया ।  स0उ0नि0 भौम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. कॉपीराईट अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 39/18 दिनांक 14/02/18 अधीन धारा 63 कॉपीराईट अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे  निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-02-18 को यह अभियोग संख्या 48/18 की तपतीश में पुलघराट में मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राजू गुप्ता सलुपुत्र रतन लाल निवासी कुम्मी त0 बल्ह अपनी दुकान कनैड़ में  इंजन ऑयल व स्पैयर पार्ट का नकली सामान बेच रहा है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति की दुकान की तलाशी ली तो उसकी दुकान से नकली इंजन ऑयल एयर फिल्टर, किट सोकेट, बुस इत्यादि बरामद हुये । निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 170 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 22,500/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 14 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1400/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 4500/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।


No comments:

Post a Comment