Monday, February 12, 2018

CRIME REPORT ON 12 FEB.


1. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.             अभियोग संख्या 36/18 दिनांक 11.02.2018  अधीन धारा 39 (1) आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में स0उ0नि0यश पाल प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-02-18 को समय करीब 03.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर चलाहर में दयोधी पुल के पास मौजूद था तो एक लावारिस बैग में 13 बोतलें देशी शराब बरामद हुई ।

स0उ0नि0यश पाल प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. गृह अतिचार, रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.             अभियोग संख्या 18/18 दिनांक 11.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0कॉलोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पारस राम सुपुत्र पदम राम निवासी भलाणा डा0 जै देवी त0 सुन्दर नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-02-18 को समय करीब 04.00 बजे इसके भाई नरोतम राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0कॉलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.             अभियोग संख्या 27/18 दिनांक 11.02.2018 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शंकर दास सुपुत्र सोहन लाल निवासी तेबन त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-02-18 को समय करीब 03.30 बजे दिन जब यह अपने घर में मौजूद था तो प्रकाश चन्द सुपुत्र बुद्धि सिंह निवासी तेबन त0 करसोग जिला मण्डी व उसकी पत्नी सीमा देवी व बेटे किरन कुमार इसके घर आये व इसके साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 वृज लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.             अभियोग संख्या 28/18 दिनांक 11.02.2018 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रकाश चन्द सुपुत्र बुद्धि सिंह निवासी तेबन त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-02-18 को समय करीब 04.30 बजे दिन जब यह अपने घर में मौजूद था तो शंकर दास सुपुत्र सोहन लाल निवासी तेबन त0 करसोग जिला मण्डी इसके घर में आया व इसके साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 वृज लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.             अभियोग संख्या 30/18 दिनांक 11.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुलदीप कुमार सुपुत्र तुलसी राम निवासी चनजरा डा0 ऐहजू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-02-18 को समय करीब 09.00 बजे दिन जब यह अपने घर जा रहा था तो राजेन्द्र कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच तथा मारपीट की । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.             अभियोग संख्या 24/18 दिनांक 12.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बलद्वाड़ा जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मस्त राम सुपुत्र भगत राम निवासी भवान डा0 चौक त0 बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-02-18 को समय करीब 10.00 बजे सुबह जब यह अपने खेतो में काम कर रहा था तो उसी समय श्याम लाल सुपुत्र बलीबहादुर वहां आया व उसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बलद्वाड़ा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत146 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 20,300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 20 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 500/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।

 

 

                                                                                                                                           

No comments:

Post a Comment