Sunday, February 11, 2018

CRIME REPORT ON 11 FEB


1. वन अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 17/18 दिनांक 10.02.2018  अधीन धारा 41,42 वन अधिनियम व 379, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता छोटु यादव, वन रक्षक तरस्वाण बीट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.02.2018 को यह वन रक्षक नरेश कुमार ,बीट समांलग, जोगिन्द्र वन रक्षक हुरंग बीट व विशाल ,वन रक्षक शिल्हबुधाणी बीट के साथ गढगाँव बीट में गश्त पर थे तो एक जीप न0 एच0पी0 29 1179 सङक के किनार खडी थी जिसमें दो लोग देवदार की लकडी डाल रहे थे जब इन्होने वनरक्षकों को देखा तो दोनो जीप को मौका पर छोड कर भाग गये इनमें से एक व्यक्ति का नाम रंगीला राम निवासी थल्टुखोङ मालुम हुआ है। उपरोक्त जीप से देवदार की 81 फ्रेमें बरामद हुई हैं। सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. गृह अतिचार, रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.       अभियोग संख्या 19/18 दिनांक 10.02.2018 अधीन धारा 451,323, 341,504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-02-18 को समय करीब 09.30 बजे रात पिताम्बर दत पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गाँव वरदाणा डा0 व तहसील धर्मपुर जिला मण्डी अपने घर में सो रहा था तो उसी समय प्रेम सिंह पुत्र जागरनाथ वहाँ पर आया व इसे गाली गलौच करने लगा जब उसने गाली गलौच करने को मना किया तो प्रेम सिंह ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है।

2.       अभियोग संख्या 20/18 दिनांक 10.02.2018 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संध्या देवी पत्नी हरी चन्द निवासी गांव चौकी डा0 टोर झाझर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09.02.2018 को समय करीब 09.15 बजे रात जब यह लोहारु राम निवासी गाँव चौकी के घर में एक जन्मदिन की पार्टी में मौजुद थी तो विमला देवी ने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है।  मु0आ0 प्रमोद सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 35/18 दिनांक 10.02.2018 अधीन धारा 341,323,354,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09.02.2018 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अपने घर की तरफ आ रही थी तो एक व्यक्ति ने इसके साथ छेडछाड व मारपीट की है। सहायक उप निरीक्षक सुदर्शन सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 में खेल कुद प्रतियोगिताओं बारे -

आज दिनांक 11.02.2018 को अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 के उपलक्ष्य में महिला व पुरुष वर्ग के लिये हाफ मैराथन 21 व 11 कि0मी0 का आयोजन किया गया तथा इसके साथ ही विभिन्न आयु वर्गों के बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के लिये  03 कि0मी0 फन रन का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सभी आयु वर्गों के लगभग 172 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर श्री ऋगवेद ठाकुर, उपायुक्त मण्डी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मैराथन के विजेताओं के नाम इस प्रकार सें हैः-

1.    पुरुष वर्ग 21 कि0मी0 हाफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार 25,000/-रुपये सावन कुमार पुत्र कुलदीप निवासी रङाभखेड डा0 मोहन घाटी तहसील जोगिन्द्रनगर, द्वितीय पुरस्कार 15,000/- रुपये रमेश पुत्र नानक चन्द निवासी गांव पाली डा0 चुनाहण तहसील बल्ह व तृतीय पुरस्कार 9,000/- रुपये अनीष चन्देल निवासी म0न0 137/3 जेल रोङ मण्डी ने जीता है।

2.    महिला वर्ग में 11 कि0मी0 हाफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार 11,000/-रुपये गार्गी शर्मा पुत्री कमल देव, साई छात्रावास धर्मशाला, द्वितीय पुरस्कार 8,000/- रुपये सुनीता पुत्री बन्धन लाल, साई छात्रावास धर्मशाला व तृतीय पुरस्कार 5,000/- रुपये हिना पुत्री इन्द्र सिंह साई छात्रावास धर्मशाला ने जीता है।

3.    फन रन 03 कि0मी0 आयु वर्ग 10-16 वर्ष में प्रथम पुरस्कार 2100/-रुपये चमन लाल पुत्र संजीव कुमार निवासी गाँव नसलोह डा0 रेहङधार जिला मण्डी, द्वितीय पुरस्कार 1100/- रुपये अमन ठाकुर पुत्र चमन लाल निवासी गाँव समलोह डा0 जोगिन्द्रनगर व तृतीय पुरस्कार 700/- रुपये यश पाल पुत्र भागमल निवासी गाँव पनजान डा0 दुल तहसील जोगिन्द्रनगर ने जीता है।

4.    फन रन 03 कि0मी0 आयु वर्ग 16-35 वर्ष में प्रथम पुरस्कार 2100/-रुपये अजय कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी गाँव  लंगेहड डा0 गियुण तहसील धर्मपुर जिला मण्डी, द्वितीय पुरस्कार 1100/- रुपये अमित पाल पुत्र खुब राम निवासी गाँव राव पाली डा0 चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी व तृतीय पुरस्कार 700/- रुपये नागेन्द्र पाल पुत्र नानक चन्द निवासी गाँव राव पाली डा0 चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी ने जीता है।

5.    फन रन 03 कि0मी0 आयु वर्ग 35-60 वर्ष में प्रथम पुरस्कार 2100/-रुपये मनजीत सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी गाँव  मानसन्द तहसील बटाला गुरदासपुर पंजाब, द्वितीय पुरस्कार 1100/- रुपये अमर सिंह पुत्र चुन्हु राम निवासी गाँव दोधवाँ डा0 भोजपुर तहसील सुन्दरनगर व तृतीय पुरस्कार 700/- रुपये सचिन शर्मा पुत्र मादो प्रसाद निवासी म0न0 312/07 लोआर समखेतर जिला मण्डी ने जीता है।

6.    फन रन 03 कि0मी0 आयु वर्ग 60 वर्ष व इससे ऊपर में प्रथम पुरस्कार 2100/-रुपये परमा राम निवासी गाँव छात्र डा0 जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी, द्वितीय पुरस्कार 1100/- रुपये भुप सिंह पुत्र धनी राम निवासी गाँव व डा0 कलखर तहसील सरकाघाट व तृतीय पुरस्कार 700/- रुपये अमर सिंह  पुत्र हरी सिंह निवासी गाँव सैन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने जीता है। 

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 202 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 25,200/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 07 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 700/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 7200/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।

 

 

                                                                                                

No comments:

Post a Comment