1. मादक पदार्थ अधिनियम के मामले:-
1. अभियोग संख्या 29/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में निरीक्षक संजीव कुमार , प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.02.2018 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी एवम् यातायात चैकिंग डयुटी मुकाम गलु में मौजुद थे तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल नं0 एच पी0-29ए-9442 में आया जिसे चैकिंग के लिये रोका तो उसने अपना नाम संजय कुमार सुपुत्र टेकराम निवासी बुलांग डा0 सुधार त0 पधर बतलाया जिसकी चैकिंग करने पर उसके कब्जे से 1.550 किलो ग्राम चरस बरामद हुई । निरीक्षक संजीव कुमार , प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 16/18 दिनांक 10.02.2018 अधीन धारा 20-61-85 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना पधर में स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.02.2018 को समय करीब 07.45 बजे रात जब यह बासाहर में नाकाबन्दी डियूटी में मौजुद थे तो एक व्यक्ति पैदल आया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जब पुलिस पार्टी द्वारा उसे काबू किया गया तो उसने अपना नाम शिव सिंह सुपुत्र बेली राम निवासी खुलगार डा0 सेगली त0 सदर बतलाया उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 946 ग्राम चरस बरामद हुई । स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2.सड़क हादसे के मामले :-
1. अभियोग संख्या 44/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता विक्रम सिंह पुत्र भादुर सिंह निवासी गाँव छिपणु डा0 बिजनी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.02.2018 को समय करीब 11.40 बजे सुबह जब यह केबल बिल इकठ्ठा करने खलियार जा रहा था तो जब यह खलियार के पास पहुंचा तो एक कार नं0 एच पी 33इ-0011 तेज रफ्तारी में जोगिन्द्रनगर की ओर से आई व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई है। मु0आ0 संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर, इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 33/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शिवेश भट्ट पुत्र बनी प्रसाद निवासी गाँव पुराना बाजार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.02.2018 को समय करीब 03.50 बजे दिन जब यह अपनी मोटरसाइकिल नं0 एच पी 31बी-4753 में बी0बी0एम0बी0 झील के पास जा रहा था इसकी मोटरसाइकिल के आगे एक कार नं0 डी एल 3बीएन-1631 जा रही थी उपरोक्त कार के चालक ने एकदम से गलत तरीके से टर्न किया व इसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 हरीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. आबकारी अधिनियम के मामले :-
1. अभियोग संख्या 18/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना धर्मपुर में मु0आ0 सरवन कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी टिहरा जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.02.2018 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम टिहरा बाजार में गश्त डयुटी पर मौजुद था तो एक व्यक्ति टिहरा बाजार की ओर से आया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जब उसे काबू किया तो उसने अपना नाम बलवन्त कुमार सुपुत्र मेहर सिंह निवासी मनयोह डा0 टिहरा बतलाया जिसके पास एक बैग था जिसमें से 12 बोतलें देशी शराब बरामद हुई । मु0आ0 सरवन कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी टिहरा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 46/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 39 (1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर में स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.02.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बिजनी में मौजुद थे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मान सिंह सुपुत्र चेत राम निवासी साम्बल अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 325 मि0ली0 अंग्रेजी शराब, 487.5 मि0ली0 देशी शराब व एक बोतल बीयर बरामद हुई । स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
4. गृह अतिचार, रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 45/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 323, 325, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लाल सिंह सुपुत्र फिन्नू राम निवासी चलाहर बरयाल डा0 सलेतर त0 कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-02-18 को समय करीब 08.00 बजे सुबह जब यह अपने घर मे मौजूद था तो अजय कुमार सुपुत्र रमेश चन्द निवासी चलाहर बरयाल डा0 सलेतर त0 कोटली वहां आया व इसके साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की तथा इसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी ।
मु0आ0 अमृत लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कोटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 34/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 447, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सीमा देवी पत्नी बलदेव चन्द निवासी तरोट डा0 कन्नैड़ त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दया राम सुपुत्र फांदी राम व अन्य व्यक्ति इनकी जमीन के अन्दर आये व जबरदस्ती कब्जा करने लगे तथा जान से मारने की धमकिया दी । मु0आ0 बीरबल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 28/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लाल सिंह सुपुत्र सुनकु राम निवासी तरैम्बली डा0 गंगौटी त0 लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-02-18 को यह सतीश कुमार के साथ गाड़ी नं0 एच पी 53-6524 में सब्जियों की सप्लाई लेकर जा रहे थे जब यह ऊटपुर पहुंचे तो सूरज बस के चालक कुशल कुमार व परिचालक विकेश ने इनकी जीप रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दी । मु0आ0 बीरबल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अभियोग संख्या 25/18 दिनांक 09.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सत्या देवी पत्नी तेज राम निवासी शिल्ह डा0 तेबन त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-02-18 को समय करीब 08.00 बजे सुबह यह शिल्ह से तेबन जा रही थी तो मीना देवी व उसके पति डोला राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 यदोपति अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. अभियोग संख्या 47/18 दिनांक 10.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागनू राम सुपुत्र लोशी राम निवासी सुक्काकून डा0 सेहली त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 12.00 बजे दिन जब यह संजीवन हॉस्पिटल के पास था तो उसी समय विकास सुपुत्र चमन लाल निवासी मकान नं0 9/5 पैलेस कॉलौनी ने बिना किसी कारण के इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । मु0आ0 अच्छर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
6. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 179 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 25, 900/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 03 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 88,00/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।
No comments:
Post a Comment