Wednesday, February 28, 2018

CRIME REPORT ON 28 FEB.


1. वन अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 34/18 दिनांक 27-02-2018 अधीन धारा 379 भा0 द0 सं0 व 32,33 वन अधिनियम  के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  श्री राम लाल, वनरक्षक वन बीट खादरा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-02-2018 को समय करीब 5.30 बजे शाम जब यह खादरा जंगल मे गश्त डियूटी पर मौजूद था तो उसने देखा कि किसी नामालूम ब्यक्ति ने चोरी करने की नीयत से  1 देवदार का पेड काटा था जिसके 05 देवदार के ठेले खादरा के जंगल मे पडे हैं । मु0आ0 यदोपति अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहै हैं ।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 41/18 दिनांक 27-02-2018 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे निरीक्षक संजीव कुमार  प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27-02-2018 को समय करीब 8.00 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम भट्टा मे गश्त डियुटी पर मौजूद थे तो उसी समय गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राकेश कुमार अपने सब्जी की दुकान मे अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर राकेश कुमार की दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 7 बोतलें ऊना न0 -1 बरामद हुई । निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. स़डक दुर्घटना का मामलाः-

1.     अभियोग संख्या 68/18 दिनाक 27.02.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत दर्ज पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमति लक्की  पत्नी श्री प्रवीन कुमार निवासी मकान न0 16/12 रामनगर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 27-02-18 को समय करीब 3.00 बजे दिन इसका बेटा गुलशन स्वामी विवेकानन्द स्कूल से वापिस घर आ रहा था तब कोई अज्ञात सैन्टरो गाडी तेज रफ्तारी व लापरवाही से पुलघराट की तरफ से आयी और इसके बेटे को टक्कर मारकर चली गयी । इस दुर्घटना से इसके बेटे को चोटें आई है ।  मु0आ0 संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस चौकी शहर मण्डी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.     अभियोग संख्या 28/18 दिनाक 28.02.2018 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री चिरंजी लाल निवासी गाँव सुधरानी डा0 खलवाहन, सब-तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 27-02-18 को जब यह गांव मे शादी सामारोह में शामिल होने के बाद घर वापिस आ रही थी तो एक व्यक्ति रीत राम पुत्र श्री मस्त राम निवासी गाँव सुधरानी डा0 खलवाहन, सब-तहसील बालीचौकी जिला मण्डी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की जिससे इसको चोंटें आयी है तथा इसे जान से मारने की धमकी भी दी है। स0 उ0 नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2. अभियोग संख्या 55/18 दिनाक 28.02.2018 अधीन धारा 341, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति कमला देवी पत्नी श्री गोविन्द राम निवासी गाँव तरोट डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि निक्का राम, रोहित व सुनील ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप निरीक्षक प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 207 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 35,400/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 29 चालान व 2900/- रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनियम के तहत 10 चालान किये गये हैं व उलंघनकर्ताओं से 2900/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

 


Tuesday, February 27, 2018

CRIME REPORT ON 27 FEB.


1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 66/18 दिनांक 26-02-2018 अधीन धारा 21 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-02-2018 को समय करीब 4.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम स्कोढी पुल में गश्त डियूटी पर मौजूद थे तो उसी समय गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आशीष कश्यप सुपुत्र गगनेश कश्यप निवासी मकान न0 168/5 पैलैश कालौनी मण्डी समैक व ब्राउन शुगर बेचने का धंन्धा करता है । जब इसका पीछा किया व इसके क्वार्टर स्थित थनेहडा मुहला की तलाशी ली गई तो इसके कब्जा से 05 ग्राम व 89 मिलीग्राम समैक बरामद हुई है ।  निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2. दहेज उत्पीड़न का मामलाः-

1.             अभियोग संख्या 67/18 दिनांक 27-02-2018 अधीन धारा 498 ए भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सदर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी शादी वर्ष 1997 में हुई थी, शादी के बाद से ही इसका पति व सास इसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित तथा मारपीट करते है । स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.   अभियोग संख्या 29/18 दिनांक 26-02-2018 अधीन धारा 498 ए ,504,323,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0 एस0 कालौनी जिला मण्डी मे एक महिला शिकायतकर्ता निवासी निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी, शादी के बाद से ही इसका पति व सास ससुर इसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित तथा गाली गलौच व मारपीट करते है । मु0 आ0 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1.             अभियोग संख्या 37/18 दिनाक 26.02.2018 अधीन धारा 341भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता मदन लाल सुपुत्र श्री नेक राम निवासी गांव हरलोट डाकघर बंसतपुर तहसील सरकाघाट जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 26-02-18 को  समय करीब 7.30 बजे शाम जब यह अपने घर  से सरकाघाट बाजार अपनी मोटरसाईकिल पर जा रहा था जब यह रखोट के पास पहुँचा तो अशोक कुमार ने इसका रास्ता रोका है । स0नि0मनमोहन सिह अनवेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.     अभियोग संख्या 48/18 दिनाक 26.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता राजेशवरी देवी पत्नी चमन लाल निवासी गांव व डा0 गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 26-02-18 को समय करीब 5.00 बजे शाम को लीला वती, पुर्ण व मीना देवी इन सब ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की जिससे इसको चोंटें आयी है ।  मु0आ0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस चौकी गागल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.     अभियोग संख्या 49/18 दिनाक 26.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता लीला वती  पत्नी तारा चन्द निवासी गाँव गौडा गागल डा0 गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 26-02-18 को समय करीब 5.00 बजे शाम को राजेशवरी देवी व चमन लाल निवासी गांव व डा0 गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की जिससे इसको चोंटें आयी है ।स0 उ0 नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

4.    अभियोग संख्या 40/18 दिनाक 26.02.2018 अधीन धारा 341,143 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में शिकायतकर्ता मनोहर लाल सुपुत्र फिन्कु राम निवासी गाँव व डा0 चलारग तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी हाल चालक नगर पंचायत जोगिन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 26-02-18 को समय करीब 10.40 बजे दिन जब यह कुड़े का ट्रक खाली करके रमेश चन्द सफाई कर्मचारी व राम सिह मेंबर नगर पंचायत जोगिन्दरनगर के साथ वापिस ट्रक मे जोगिन्दरनगर आ रहे थे । जब यह मछयाल के पास पहुँचे तो 20-25 औरतें व 4-5 लोगों ने सड़क पर पत्थर रखकर रोड़ बन्द करके ट्रक को रोक दिया ।स0 उ0 नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4. छेड़खानी का मामला :-

1.    अभियोग संख्या 26/18 दिनाक 26.02.2018 अधीन धारा 354,354 ए भा0द0सं0 पुलिस थाना औट में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी कुल्लु दिनाँक 23-02-18 को जब यह नगवाँई में खड़ी थी तो उसी समय एक व्यक्ति वहां पर आया व इसने इसका बाजु पकड़कर छेड़खानी की है । म0 स0 उ0 नि0 सरस्वती देवी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 207 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से     35,400/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 05 चालान व 500/- रुपये जुर्माना वसूल किया है।

 

 

 

Monday, February 26, 2018

CRIME REPORT ON 26 FEB.


1.रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 15/18 दिनाक 25.02.2018 अधीन धारा 341, 323,506,34  भा0द0सं0 पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता भुषण कुमार सुपुत्र श्री जय राम निवासी गांव सलाह डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 17-2-18 को  समय करीब 10 बजे सुबह जब यह अपने घर जा रहा था तो मोती राम,मोहन सिह व रुमा देवी निवासी गांव सलाह डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मंडी इन सब ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर सके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है ।  मुख्य आरक्षी तरुण कुमार अनवेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 53/18 दिनाक 25.02.2018 अधीन धारा 436,427,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता बोध राज  सुपुत्र श्री भगत राम निवासी गांव रोपा डाकघर सेरी कोठी तहसील निहरी जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 25-02-18 को  समय करीब 12.30 बजे सुबह जब यह अपने घर  मे था तो इसकी भतिजी डिम्पल ने वतलाया की इसकी माँ इसके पिता के साथ दराट के साथ मारपीट कर रही है । जब यह उनको  रोकने के लिये गये तो दुर्गी देवी वहां से अलग कमरे मे चली गई व वहां पर इसने पासबुक, अधार कार्ड व जमीन के कागजातो को आग लगा दी व बाहर रखे घास को भी आग लगा दी तथा जान से मारने की धमकी दी । सहायक उप नि0 बालक राम प्रभारी  पुलिस चौकी सलापड़ इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 30/18 दिनाक 26.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता प्रेम कुमार  सुपुत्र श्री देवी राम निवासी गांव लुधियाना डा0 पैहड तहसील धर्मपुर जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि आज समय करीब 08.30 बजे सुबह ज्ञान चन्द सुपुत्र शेर सिंह निवासी गांव लुधियाना डा0 पैहड तहसील धर्मपुर ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की ।  मु0आ0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना धर्मपुर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.         अभियोग संख्या 31/18 दिनाक 26.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता प्रेम कुमार  सुपुत्र श्री देवी राम निवासी गांव लुधियाना डा0 पैहड तहसील धर्मपुर जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि आज समय करीब 08.30 बजे सुबह ज्ञान चन्द सुपुत्र शेर सिंह निवासी गांव लुधियाना डा0 पैहड तहसील धर्मपुर ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की ।  मु0आ0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना धर्मपुर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.         अभियोग संख्या 17/18 दिनाक 26.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता सुनीता पत्नी रमेश कुमार निवासी गांव जैल डा0 जाच्छ तहसील चच्योट जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि आज समय करीब 09.30 बजे सुबह कृष्णी देवी पत्नी तरमेश निवासी गांव जैल डा0 जाच्छ तहसील चच्योट ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की ।  मु0आ0 हंस राज अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6.         अभियोग संख्या 33/18 दिनांक 26-02-2018 अधीन धारा 353 भा00द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चन्दन कुमार सुपुत्र प्रीतम सिंह हाल परिचालक हि0प्र0प0प0 निगम डिपो करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 08.15 बजे सुबह जब यह अपनी बस न0 एच पी 03बी-6191 में बतौर परिचालक डियूटी दटेहा से करसोग रूट पर डियूटी पर था तो जब बस सिहल के पास पहुंची तो बस में बैठे पुर्ण चन्द निवासी महाबन डा0 सेरी त0 करसोग जिला मण्डी ने इसले कमीज से पकड़ लिया व इसकी कमीज फाड़ दी । स0उ0नि0 रूक्म चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग, इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

 

2.सड़क हादसे के मामले-

1.         अभियोग संख्या 25/18 दिनांक 25-02-2018 अधीन धारा 279,304 ए भा0 0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ओम प्रकाश सुपुत्र सोणु राम निवासी गाँव खुलगवार  डा0 सेगली तहसील सदर जिला मण्डी हाल कुक लो0 नि0 वि0 रैस्ट हाउस पराशर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-02-2018 को समय करीब 6.30  बजे शाम यह अपनी डियूटी पर था तो एक व्यक्ति ने इसे सूचना दी कि ए कार नं0 एच पी 82-0105 सड़क से नीचे गिर गई है जिस पर यह मौका पर गया तो पाया कि 04 व्यक्ति मौकी पर घायल पडे थे तथा 02 लोगो की मौका पर मृत्यु हो गई थी । स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द, इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 65/18 दिनांक 25-02-2018 अधीन धारा 279,337 भा0 0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र ज्ञान सिंह निवासी पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-2018 को जब यह अपने ओटो नं0 एच पी 31ए-8951 में अपने परिवार के साथ पण्डोह की ओर जा रहा था तो जब यह व्रिन्दावणी पंहुचा तो एक कार नं0 एच पी-33-7120 पण्डोह की ओर से तेज रफ्तारी में आई में व इनके ओटो को टक्कर मार दी जिससे इन्हें चोटें आई है तथा कार चालक कार सहित मौका से भाग गया ।  । मु0आ0 तारा चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.         अभियोग संख्या 54/18 दिनांक 26-02-2018 अधीन धारा 279,337, 304ए भा0 0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कश्मीर सिंह सुपुत्र रूप लाल निवासी भतेड़ा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 08.15 बजे सुबह एक प्राइवेट बस नं0 एच पी-31बी-4425 फ्रेन्डस कोच जो त्रिफालघाट से सुन्दरनगर की ओर तेज रफ्तारी व लापरवाही से आ रही थी जब यह गलुहार मोड़ के पास पंहुची तो उपरोक्त बस का चालक बस के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर बस सड़क से नीचे जा गिरी उपरोक्त हादसे में 60 लोग घायल हो गये व बस का चालक अमी चन्द सुपुत्र दयालु राम निवासी गांव चनोल डा0 तलेली त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की मौका पर मृत्यु हो गई । स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 242 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 40,200/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किया व उलंघनकर्ता से 200/- रुपये जुर्माना वसुल किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Sunday, February 25, 2018

CRIME REPORT ON 25 FEB.


1 रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 35/18 दिनाक 24.02.2018 अधीन धारा 341 323, भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता संतोष कुमार पुत्र श्री ब्रह्मदास निवासी गांव खरनोल डाकघर सजाओ पीपलू तहसील धर्मपुर जिला मंडी की शिकायत दर्ज हुआ कि दिनांक 18-2-18 को यह अपने बड़े भाई के घर में शादी समारोह में मौजूद था जब  यह घर के अंदर जा रहा था तो विक्रम राम ने सका रास्ता रोककर सके साथ मारपीट की मुख्य आरक्षी कमलकांत अनवेषण अधिकारी पुलिस थाना सरकार इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2. अभियोग संख्या नंबर 36/18 दिनांक 24-02-18 अधीन धारा 341 323, भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता इंद्र सिंह पुत्र श्री दामोदरदास निवासी गांव व डाकघर दारपा तहसील सरकाघाट जिला मंडी की शिकायत में दर्ज हुआ कि दिनांक 24-02-18 को समय 6:45 बजे शाम जब यह अपने पालतू कुत्ते के साथ सड़क पर जा रहा था तो उसी समय देवीराम निवासी गांव व डाकघर दारपा ने ने सका रास्ता रोककर सके साथ मारपीट की मुख्य आरक्षी कमलकांत अनवेषण अधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

2.आबकारी अधिनियम के मामले

1.         अभियोग संख्या 38/18 दिनांक 24-02-18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिंदरनगर जिला मण्डी में  निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी थाना के रूक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 24-02-18 को समय 07.50 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ में गश्त पर था  तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राकेश कुमार पुत्र श्री दीवान चंद गांव सियुन डाकघर व तहसील लडभरोल जिला मंडी अपनें चिकन कॉर्नर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति की दुकान की तलाशी की तो दौराने तलाशी उसके कब्जे से 12 बोतलें ऊना नं01  व 12 बोतलें ग्रीन लेवल बरामद हुई

 

2.         अभियोग संख्या 28/18 दिनांक 24-02-18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना BSL कॉलोनी सुंदरनगर जिला मण्डी में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार प्रभारी थाना के रूक्का पर दर्ज दिनांक 24-02-18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ में गश्त पर था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संजीव कुमार पुत्र श्री ज्ञान चंद गांव व डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर जिला मंडी अपनें चिकन कॉर्नर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति की दुकान की तलाशी की तो दौराने तलाशी उसके कब्जे से 15 बोतलें देसी शराब बरामद हुई

 

3.  सडक हादसे का मामला 

1.         अभियोग संख्या न0 24/18 दिनांक 24/02/18 अधीन धारा 279,304 (ए) भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में  शिकायतकर्ता कुन्दन लाल सुपुत्र श्री जगदीश चन्द गांल टिक्कर डा0घर बल्ह  त0 पधर जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत पर दर्ज हुआ कि  दिनांक 24/02/18 को  समय 2.30 बजे दिन जब यह अपने घर पर था तो इसने अपने घर के सामने  गाडी गिरने की आवाज सुनी  जिस पर यह मौका पर पहुंचा तो  इसने गाडी के अन्दर  ड्राईवर ज्ञान चन्द निवासी सगनाल के मौका पर मृत पाया    उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह प्रभारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है।

सूचनार्थः

  1.  पुलिस लाईन मण्डी में दिनाक 27.02.2018 को मोक्ष मीडिया सर्विसिज व मैक्स अस्पताल मोहाली चण्डीगढ़ के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल्हे तथा घुटने, इन्टरनल मैडिसन तथा हृदय रोग विशेषज्ञ इस शिविर में उपलब्ध रहेंगें व लोगों का चैकअप करेगें । इस शिविर में पुलिस विभाग के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य व अन्य लोग भी अपना चैकअप करवा सकते है । यह शिविर मोक्ष मीडिया के विमल शर्मा व मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है । सभी लोगों से विनम्र  निवेदन है कि इस शिविर का लाभ उठाये।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 176 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 30,00/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 02 चालान व 200/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किया व उलंघनकर्ता से 400/- रुपये जुर्माना वसुल किया है।

 

           

Saturday, February 24, 2018

CRIME REPORT ON 24 FEB.


मादक पदार्थ अधिनियम के मामलेः-

1.      अभियोग संख्या 62/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 20,29/61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी विशाल कँवर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.02.2018 को जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर विन्द्रावणी के पास नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक कार न0 डी0एल04 सी ए एच 2285 मनाली की तरफ से आई जिसे रोक कर चैक किया तो उसमें सफर कर रहे अमर पुत्र मनीष कुमार निवासी धर्म कोट डा0 भागसुनाग तहसील धर्मशाला  जिला काँगडा, सुरेन्द्र कुमार पुत्र दिलबाग निवासी आर्य समाज कॉलोनी शहादरा झिलमिल कॉलोनी शाहपुरा पुर्वी दिल्ली, अमित सिंह मुनि पुत्र दिवान सिंह निवासी म0न0 3296 सुन्दरनगर, लुधियाना पंजाब , विजय भरत पुत्र सुरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी सहारनपुर रोङ, बदोट जिला वागपत उतरप्रदेश व विक्रम सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी म0न0 51 काण्डी, जिला पौडी गढवाल विचल टांगु उतराखण्ड के कब्जा से 03 किला 285 ग्राम चरस बरामद हुई है। उपरोक्त सभी आरोपियों को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।

2.      अभियोग संख्या 64/18 दिनाक 24.02.2018 अधीन धारा 20/61/85 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी यशपाल,  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.02.2018 को जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर विन्द्रावणी के पास नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक बस न0 एच0पी0 66 ए 1464 कुल्लु की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो बस में सीट के नीचे एक लाल रंग की टोपी में लावारिस हालात में 250 ग्राम चरस बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी यश पाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.      अभियोग संख्या 32/18 दिनाक 24.02.2018 अधीन धारा 20/61/85 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 कृष्ण लाल ,  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.02.2018 को समय करीब 08.45 बजे रात जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम केलोधार मे नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक व्यक्ति छतरी से केलोधार की तरफ पैदल आया जिसने अपने हाथ में एक बैग लिया था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे काबु करके नाम पुछा तो उसने अपना नाम शेर सिंह पुत्र मस्त राम निवासी गाँव व डा0 पोखी तहसील करसोग जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी इसके बैग से 902 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।

अपहरण का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 63/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक पुरुष शिकायतकर्ता निवासी बल्ह की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.02.2018 को इसकी बेटी रिश्तेदारी में गई थी जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई है। इसे आंशका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी को अगवा करके ले गया है । उ0नि0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सिंचन संकर्म को क्षति पहुँचाने का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 49/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 430 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी सहायक अभियन्ता सिंचाई एंव जन स्वास्थय विभाग सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.02.2018 को नरेश कुमार ने सिंचाई एंव जन स्वास्थय विभाग के पाँच पानी के कनेक्शन तोड दिये हैं। स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुनदरनगर इस अभियोग का  अन्वेषण कर रहे है । 

 

सार्वजनिक मार्ग में बाधा पहुँचाने व रोग व संक्रमण फैलने का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 38/18 दिनाक 24.02.2018 अधीन धारा 269,283 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिनद्रनगर में शिकायतकर्ता रणजीत सिंह चौहान पुत्र सन्त राम निवासी गुलाणा डा0 तुलाह तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि जोगिन्द्रनगर में पुरानी आई0टी0आई0 गेट के पास पिछले दस दिनों से कुडा फैंक रखा है जिससे सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध हो गया है व किसी भी रोग या संक्रंमण फैलने का अंदेशा है। इस सब के लिये नगर परिषद जोगिन्द्रनगर का सचिव, प्रधान व उप प्रधान जिम्मेवार है। मुख्य आऱक्षी अश्वनी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभइयोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1.      अभियोग संख्या 37/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 451, 323,504,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कान्ता देवी पत्नी प्रताप चन्द निवासी गाँव जठेहड डा0 बाग तहसील लङभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.02.2018 को समय करीब 06.15 बजे शाम जब यह अपने आँगन में थी तो उसी समय लक्की पुत्र हिमाल चन्द निवासी गाँव जठेहड डा0 बाग तहसील लङभडोल वहाँ पर आया व इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लङभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.      अभियोग संख्या 47/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायत कर्ता वकील सिंह पुत्र गोपी चन्द निवासी गांव पिपली डा0 टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.02.2018 को समय करीब 03.30 बजे दिन कमली देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। स00नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग कर रहे है ।

3.      अभियोग संख्या 50/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 294, 509,504,506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायत कर्ता निवासी सुन्दरनगर जिला मण्डी की  शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.02.2018 को एक व्यक्ति ने इसके सामने साथ अभद्र व्यवहार किया है। मुख्य आरक्षी गिरधारी लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग कर रहे है ।

सूचनार्थः

1.       पुलिस लाईन मण्डी में दिनाक 27.02.2018 को मोक्ष मीडिया सर्विसिज व मैक्स अस्पताल मोहाली चण्डीगढ़ के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल्हे तथा घुटने, इन्टरनल मैडिसन तथा हृदय रोग विशेषज्ञ इस शिविर में उपलब्ध रहेंगें व लोगों का चैकअप करेगें । इस शिविर में पुलिस विभाग के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य व अन्य लोग भी अपना चैकअप करवा सकते है । यह शिविर मोक्ष मीडिया के विमल शर्मा व मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है । सभी लोगों से विनम्र  निवेदन है कि इस शिविर का लाभ उठायें।

चालानः-

1.      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 146 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 24,400/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 05 चालान व 500/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किया व उलंघनकर्ता से 7200/- रुपये जुर्माना वसुल किया है।

 

 

 


Friday, February 23, 2018

CRIME REPORT ON 23 FEB.


बलात्कार का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 31/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 376, 506 भा0द0सं0 व 4 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक महिला शिकायत कर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि जुलाई 2017 में एक व्यक्ति ने इसका बलात्कार किया तथा किसी को बताने की सूरत में इसे जान से मारने की धमकी दी है । नि0/थाना प्रभारी ओंकार नाथ पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

अपहरण का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 26/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 363, 366 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी में एक शिकायत कर्ता निवासी नीहरी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को इसकी बेटी अपनी आंटी के साथ उसके घर गई थी । रात को समय करीब 09.30 बजे इसकी आंटी ने फोन करके बतलाया कि वह बिना बताए कही चली गई जिसकी तलाश इन्होने हर जगह की परन्तु नही मिली । इसे आंशका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी को अगवा करके ले गया है । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क दुर्घटना का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 27/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कॉलोनी के रुका पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.02.2018 को समय करीब 10.20 बजे रात मुरारी माता के मन्दिर घांघल  के पास मौजूद था तो उसी समय एक मोटर साईकल एच0पी031बी-1083 बड़ी तेज रफतारी से आया व वहीं पर सड़क से निचे गिर गया । उपरोक्त मोटर साईकल को शिव राम सपुत्र श्री भूप सिह निवासी गांव नालू, डा0 जैदेवी, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी चला रहा था । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0ल0 कॉलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

अदालत के आदेशों की अवहेलना का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 46/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 174ए भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मु0आ0 संजीव कुमार नं0 94 प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.02.2018 को एक व्यक्ति जिसका नाम दारा सिह सपुत्र सरदार सवरण सिह निवासी गांव मियानपुर हडर, डा0 गरदाला, थाना किरतपुर जिला रोपर पंजाव व उम्र 33 साल जिसे की माननीय अदालत ए0सी0जे0एम0-1 मण्डी द्वारा अभियोग संख्या 94/08 दिनाक 13.02.2008 अधीन धारा 379, 205, 417, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह में उदघोषित अपराधी करार दिया था को गिरफतार किया । स0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1.      अभियोग संख्या 28/18 दिनाक 23.02.2018 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री जोध सिह सपुत्र श्री पलितू राम निवासी गांव मजेहड़, त0 व थाना धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.02.2018 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब यह मजेहड़ स्कूल के पास मौजूद था तो रमेश कुमार सपुत्र श्री शम्भू राम निवासी मजेहड़ ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट तथा गलीगलौच किया । स0उ0नि0 बलबीर सिह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.      अभियोग संख्या 25/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता कुमारी रामी देवी पुत्री श्री केशव राम निवासी गांव फ्रास डा0 नगवाईं त0 औट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.02.2018 को समय करीब 03.15 बजे दिन जब यह प्रकाश नामक व्यक्ति के साथ सी0एच0सी0 नगवाईं के पास मौजूद थी तो उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट तथा गाली गलौच किया । इस अभियोग का अन्वेषण मु0आ0 हुमेन्द्र सिह नं0 895 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट कर रहे है ।

3.      अभियोग संख्या 36/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री राकेश कुमार सपुत्र श्री रुप सिह निवासी गांव सारली, डा0 डोहग, त0 व थाना जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.02.2018 को समय करीब 06.00 बजे शाम यह अपने घर जा रहा था व जब यह ढेलू के पास पंहुचा तो एक अज्ञात व्यक्ति ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 चमन लाल नं0 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।    

सूचनार्थः

1.     पुलिस लाईन मण्डी में दिनाक 27.02.2018 को मोक्ष मीडिया सर्विसिज व मैक्स अस्पताल मोहाली चण्डीगढ़ के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल्हे तथा घुटने, इन्टरनल मैडिसन तथा हृदय रोग विशेषज्ञ इस शिविर में उपलब्ध रहेंगें व लोगों का चैकअप करेगें । इस शिविर में पुलिस विभाग के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य व अन्य लोग भी अपना चैकअप करवा सकते है । यह शिविर मोक्ष मीडिया के विमल शर्मा व मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है । सभी लोगों से विनम्र  निवेदन है कि इस शिविर का लाभ उठायें।

चालानः-

1.          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 220 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 21,300/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।

 

 

 


 

 


Thursday, February 22, 2018

CRIME REPORT ON 22 FEB.


रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1.        अभियोग संख्या 32/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट शिकायत कर्ता श्री कृष्ण चन्द सपुत्र श्री लसकरी राम निवासी सरौर, त0 व थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि जब यह घर जा रहा था तो उसी समय रणजीत सिह सपुत्र सुखिया राम निवासी सरौर ने इसका रास्ता रोका, गाली गलौच किया तथा इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 जय सिह नं0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.        अभियोग संख्या 33/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323,504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री रणजीत सिह सपुत्र श्री सुख राम निवासी सरौर त0 व थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि जब यह अपने घर जा रहा था तो उसी समय कृष्ण चन्द सपुत्र श्री लसकरी राम व पन्नो देवी पत्नी कृष्ण चन्द निवासी सरौरी ने इसका रास्ता रोका व गाली गलौच किया तथा इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 सुख देव राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.        अभियोग संख्या 27/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री शम्मी कुमार सपुत्र श्री केशव राम निवासी गांव व डा0 कमलाह, त0 व थाना धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 07.00 बजे शाम शिव पाल व हरी सिह निवासी कमलाह ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट तथा गाली गलौच किया । स0उ0नि0 बलजीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.        अभियोग संख्या 48/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति मुंजरा पत्नी श्री चन्दु निवासी गांव कसारवा, डा0 बुदाना जिला मुज़फरनगर उत्तर प्रदेश हाल मजदूर साई ब्रिक्स भट्ट भौर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 07.00 बजे शाम दो अज्ञात व्यक्तियों ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

5.        अभियोग संख्या 35/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर शिकायत कर्ता श्री सतीश कुमार सपुत्र श्री टेक सिह निवासी गांव सेरी वार्ड नं0 05 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.02.2018 को समय करीब 12.45 बजे दिन जब यह अपने चचेरे भाई के साथ दोपहर का खाना खाने के लिये पी0डब्ल्यु0डी0 की कैन्टीन में गये तो व खाना खाने के बाद जब ये बाहर आए तो पंकु व सुनील वहां आए और इसके साथ मारपीट की तथा गाली गलौच किया । मु0आ0 कमलेश कुमार नं0 53 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे के मामलेः-

1.        अभियोग संख्या 34/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर शिकायत कर्ता श्री पुष्प राज सपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी गांव लुणापाणी, डा0 गुम्मा, त0 व थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपने घर लुणापाणी में मौजूद था तो उसी समय एक ट्रक नं0 एच0पी0 40-2655 ने एक स्कूटर नं0 एच0पी0 29ए-6627 को टक्कर मारी जिससे स्कूटर पर बैठे दोनों व्यक्ति घायल हो गये । ट्रक चालक मौका पर ट्रक छोड़कर भाग गया । नि0संजीव कुमार  थाना प्रभारी जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.        अभियोग संख्या 60/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मु0आ0 निर्मल सिह नं0 45 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 04.35 बजे बिन्द्रामणी के पास दो गाड़ियां एच0पी033सी-7698 और एच0पी0 33-2800 की तेज रफ्तार व गफलत से आपस में टक्कर हो गई है । मु0आ0 निर्मल सिंह नं0 45 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.        अभियोग संख्या 23/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 279, 304ए भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री प्रदीप कुमार सपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी टांडु त0 सदर जिला कुल्लू हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.02.2018 को समय करीब 10.00 बजे रात जब यह कोटरोपी से काम करके मोटर साईकल पर घर वापिस आ रहा था इसके साथ अन्य मोटर साईकल पर इसका भाई संजय कुमार व इसका चचेरा भाई मनोज कुमार भी आ रहे थे । जब ये कोटरोपी के पास पंहुचे तो इसका चचेरा भाई संजय कुमार जो कि मोटरसाईकल चला रहा था अचानक मोटर साईकल से नियत्रंण खो बैठा और मोटर साईकल सड़क से निचे गिर गया । जिस पर इसने अपने भाई व चचेरे भाई को मौका से घायल अवस्था में इलाज हेतू जैड0एच0 मण्डी ले आया । इलाज के दौरान इसके एक भाई की मौत हो गई । मु0आ0 रुप लाल नं0 56 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

धोखा धड़ी का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 25/18 दिनाक 21.02.2018 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलौनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री सुभम गुप्ता सपुत्र श्री राज कुमार गुप्ता निवासी मकान नं0 28 वार्ड नं0 11 पुराना बाजार त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 06/07.02.2018 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके खाते से 42,492/- रुपये निकाले । मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

जाल साजी का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 45/18 दिनाक 22.02.2018 अधीन धारा 489 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री अंकित चौधरी प्रभारी पी0एन0बी0 शाखा नेरचौक जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 18.02.2018 को पी0एन0बी0 शाखा नेरचौक में एक व्यक्ति निधी सिहं निवासी मंदलोग डा0 रन्धारा थाना सदर ने खाता संख्या 21900101442905 में 500 के 33 (कुल 16,500/-) नकली नोट जमा करवाए । मु0आ0 टेक सिह नं0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सूचनार्थः

1.      पुलिस लाईन मण्डी में दिनाक 27.02.2018 को मोक्ष मीडिया सर्विसिज व मैक्स अस्पताल मोहाली चण्डीगढ़ के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल्हे तथा घुटने, इन्टरनल मैडिसन तथा हृदय रोग विशेषज्ञ इस शिविर में उपलब्ध रहेंगें व लोगों का चैकअप करेगें । इस शिविर में पुलिस विभाग के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य व अन्य लोग भी अपना चैकअप करवा सकते है । यह शिविर मोक्ष मीडिया के विमल शर्मा व मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है । सभी लोगों से विनम्र  निवेदन है कि इस शिविर का लाभ उठायें।

चालानः-

1.      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 136 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 20,400/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600/- रुपये जुर्माना तथा माईनिंग एक्ट के अन्तर्गत 2 चालान व 12,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।

पुलिस अधीक्षक

मण्डी, जिला मण्डी हि0 प्र0।