Friday, September 6, 2019

Crime Report on 5 Sep

मारपीट के मामले:-

1.      अभियोग संख्या 241/19 दिनाँक 04.09.2019 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता ज्योति शर्मा पत्नी श्री हिमांशु शर्मा निवासी मकान नं. 200/2 नजदीक सुन्दरनगर कालेज, डाकघऱ चतरोखडी, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 04.09.2019 समय करीब 10.45 बजे प्रात: बजे शाम हेम राज ने शिकायतकर्ता के पति का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी। मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2.      अभियोग संख्या 242/19 दिनाँक 04.09.2019 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता दुर्गी देवी पत्नी श्री खजाना राम निवासी  गाँव कुनेला डाकघर नालग, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सुनीता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी। स.उ.नि. जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 224    उल्लंघनकर्ताओं से 15,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5चालान व 500/- जुर्माना तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  2 चालान व  9000/- रुपये  जुर्माना बसूल   किया  है ।

No comments:

Post a Comment