Tuesday, September 17, 2019

CRIME REPORT ON 17 SEPT.

                                                      

  एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 156/19 दिनांकग 16.09.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिलाम मण्डी में मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 16.09.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बरछवाड़ में मौजूद था तो दिव्यांशु सुपुत्र श्री रतन चन्द निवासी जजर-कुखैण डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0)  उम्र 24 साल के कब्जा से  2.69 ग्रांम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 149/19 दिनांक  17.09.19 अधीन धारा  341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण लाल सुपुत्र श्री केशव राम निवासी जाछ डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.09.19 को भीम सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी जाछ डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मा0मु0आ0 राजकुमार न0 575  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।    

 

2       अभियोग संख्या 109/19 दिनांक 16.09.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बेली राम सुपुत्र श्री कर्मू  निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.09.19 को हरि सिंह व उसके लडके ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 257/19 दिनांक 16.09.19 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रशांन्त आजाद सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी पुंग डाकघर चतरोखड़ी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.09.19 को नीरज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । महिला आरक्षी सुनीता देवी न0 351 पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रही है ।

4        अभियोग संख्या 258/19 दिनांक 16.09.19 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सबरी देवी पत्नी श्री हरी राम निवासी आहन डाकघर धवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनांक 16.09.19 को मस्त राम व सपना ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  175 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से रुपये  51,900/-जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  12 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

No comments:

Post a Comment