Friday, September 27, 2019

CRIME REPORT ON 27 SEPT.


  महिला के प्रति क्रूरता का मामला

 अभियोग संख्या 41/19 दिनांक 26.09.19 अधीन धारा 498(ए0),406, 504,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हेमलता पत्नी श्री चन्द्रशेखर निवासी तान्दी डाकघर सरोआ तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी चन्द्रशेखर के साथ बर्ष 2018 में हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया तथा शिकायतकर्ता के जेबरों को अपने कब्जे में ले लिया ।मु0आ0 हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 113/19 दिनांक 26.09.19 अधीन धारा 451,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री गोबिन्द राम सुपुत्र श्री मोती राम निवासी हलयाणा डाकघर कुथाची तहसील पांगणां जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.09.19 को  राजू सुपुत्र श्री नन्त राम निवासी धार डाकघर कुथाची जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश कर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 371 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  55,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व 1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                  

 

No comments:

Post a Comment