1 अभियोग संख्या 267/19 दिनांक 09.09.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.09.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चन्डयाल में मौजूद थे तो रणजीत सिंह सपुत्र श्री मुन्शी राम गांव टिक्कर डाकघर भडयाल तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की गई ।स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 110/19 दिनांक 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो रामचन्द सुपुत्र श्री परमा राम निवासी अंधारड़ा डाकघर चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 1834 मी0लि0 अंग्रेजी शराब बरामद की । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति क्रुरता का मामला
अभियोग संख्या 149/19 दिनांक 09.09.19 अधीन धारा 498(ए0),342,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति टीना ठाकुर पत्नी श्री प्रीतम सिंह निवासी हवाणी डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी पारम्परिक रीति-रिवाज के मुताबिक हुई है तथा शादी के कुछ समय के बाद ही शिकायतकर्ता के परिवार वालों ने शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। दिनांक 08.09.19 को शिकायतकर्ता की सास व पति ने शिकायतकर्ता को कमरे में बन्द करके उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 तिब्बती राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 264/19 दिनांक 09.09.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रूप लाल पुत्र श्री फागणु राम गांव बैरी डाकघर कोठी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.09.19 को गिरजा राम निवासी गांव बैरी डाकघर कोठी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद सैन अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह द्वारा अमल मे लाई जा रही है।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 306 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 72,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 16,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment