Saturday, September 14, 2019

CRIME REPORT ON 14 SEPT.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 106/19 दिनांक 14.09.19 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि  दिनांक 13.09.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम झुंगी बाजार में मौजूद था तो जिया लाल सुपुत्र श्री भोला दत्त निवासी सांन्द्रा डाकघर निहरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  3000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी  निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

 ले भागने या भगा ले जान का मामला

अभियोग संख्या 152/19 दिनांक 13.09.19 अधीन धारा  363 भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.09.19 को शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी  घर से  बाजार के लिये गई थी परन्तु घर वापिस न आई, जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी रिश्तेदारी में तलाश किया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है । स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सडक- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 147/19 दिनांक 13.09.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति मीना राम सुपुत्र श्री विशन दास निवासी महोग डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 कि शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 13.09.19 को  एक कार न0( एच0पी0-30-टी0-2019-150) जिसे ड्राईवर अमर सिंह सुपुत्र श्री डागू राम निवासी चलाह  डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी  चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे चला गया जिस कारण कार में सवार विनोद कुमार व सत्या देवी को  चोटें आई हैं । मु0आ0 छज्जू राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 262 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 52,500/-रुपये जुर्मान बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 5 चालान व 500/-रुपये जुर्मान बसूल किया है । 

 

No comments:

Post a Comment