आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 122/19 दिनांक 07.09.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में निरीक्षक ललित कुमार प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम झिडी में मौजूद था तो अजय कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी ढोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के रैस्टोरेन्ट की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 500 मी0लि0 देशी शराब बरामद की । निरीक्षक ललित कुमार प्रभारी पुलिस थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 108/19 दिनांक 07.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो यशवन्त सिंह सुपुत्र श्री समुन्दा राम निवासी बारी तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 81000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा
आज पुलिस आरक्षी भर्ती हेतू लिखित परीक्षा का आयोजन सुन्दरनगर में 05 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया जिसमें 7227 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में बैठ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि 185 अभ्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 156 व उल्लंघनकर्ताओं से 30,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 500/- जुर्माना तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान किये गये ।
No comments:
Post a Comment