Monday, September 23, 2019

CRIME REPORT ON 23 SEPT.


सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 84/19 दिनांक 22.09.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति चेतना देवी पत्नी श्री दुर्गा सिंह निवासी रसैन डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.09.19 को  जब शिकायतकर्ता कार न0(एच0पी0 87-0816) में सवार होकर जा रही थी जिसे ड्राईवर जय सिंह सुपुत्र श्री चन्द सिंह चला रहा था, जब यह मझवाल के नजदीक पहुंचे तो उपरोक्त ड्राईवर ने तेज रफतारी के कारण कार पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण  कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।तथा कार में सवार हरिचन्द, तुलसी देवी, डोलमा देवी को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1         अभियोग संख्या 160/19 दिनांक 22.09.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री शीतल गुप्ता सुपुत्र श्री विष्णु देव  शाह निवासी रसौंक  तहसील व जिला खगडिया  ( विहार) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.09.19 को  जह यह पपलोग  की  तरफ जा रहा था तो शोभे राम  सुपुत्र श्री  मान सिंह निवासी कराडी डाकघऱ पपलोग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2         अभियोग संख्या 161/19 दिनांक 22.09.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हुकम चन्द सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी कोठी रोपा डाकघर ठीना-गलू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि देशराज व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3         अभियोग संख्या 162/19 दिनांक 22.09.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देशराज सुपुत्र श्री  प्रहलाद निवासी धरवयाणी डाकघर टिक्कर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि  हुक्म चन्द सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी कोठी रोपा डाकघर ठीना-गलू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की  धमकी दी।  स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  216 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 42,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  2 चालान व 7700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                              

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment