Monday, September 16, 2019

CRIME REPORT ON 16 SEPT.


   एन0डी0पी0एस0 व आबकारी अधिनियम व आर्म एक्ट का मामला

           अभियोग संख्या  90/19 दिनांक 15.09.19 अधीन धारा  8(बी0)/20 मादक पदार्थ अधिनियम  व  25 आर्मस एक्ट व अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  वन्नी में मौजूद था तो  वीर सिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री  चुहडू राम निवासी कुटला डाकघर सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की मलकीयत जमीन से अबैध रुप से उगाई गई अफीम के 639 अफीम के पौधे तथा घर की तलाशी लेने पर  विना लाईसैंस के अबैध रुप से रखी गई बन्दूक  व 4 लीटर अबैध शराब वरामद की ।  मु0आ0 विरेन्द्र न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  155/19 दिनांक 15.09.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 शरबण कुमार न0 61  अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई  सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  15.09.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सरकाघाट मे मौजूद था  तो निखिल कुमार शर्मा सुपुत्र श्री संजीव कुमार शर्मा बार्ड न0 5 कुनालग गली सरकाघाट  डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 25 साल  के कब्जा से  2.03 ग्रांम हैरोइन बरामद की। मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1         अभियोग संख्या 148/19 दिनांक 15.09.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.09.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पांगणा बाजार में मौजूद था तो  गोपाल सिंह सुपुत्र श्री ठाकुर दास निवासी छतोल डाकघर पांगणां जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  7 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2           अभियोग संख्या 80/19 दिनांक 16.09.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.09.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  थुनाग बाजार में मौजूद था तो रुकमणी पत्नी श्री जुल्फी राम निवासी बनसरी डाकघर थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 के ढाबा की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  2 बोतलें  अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली   मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  154 चालान व उल्लघनर्ताओं से  30,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  4 चालान व 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान व  1600/-रुपये जुर्माना बसूल  किया है ।

 

 

                                                                                                                                  

 

 

 

No comments:

Post a Comment