Monday, September 30, 2019

PRESS NOTE ON 30 SEPT.

 


 सड़क-दुर्घटना के मामले

1          अभियोग संख्या  न0 271/19 दिनांक 29.09.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  धर्मेन्द्र  कुमार सुपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी धासणू डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.02.19 को जब शिकायतकर्ता परिवार सहित एच0आर0टी0सी0 बस न0 (एच0पी065-6120)  में सवार होकर मण्डी की ओर आ रहा था तो स्थान थनोट के पास उपरोक्त बस चालक जगदीश चन्द  सुपुत्र श्री राम गाँव गधोल डाकघर साईगलू तहसील कोटली जिला मण्डी ने तेज रफ्तारी के कारण बस पर से नियन्त्रण खो दिया तथा बस पत्थर से टकराकर  बांई ओर पलट गई जिस कारण बस में सवार  कुछ सवारियों को चोटें आई हैं।  मु0 0 चिन कुमार न0 887 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 267/19 दिनांक 29.09.19 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जय सिंह सुपुत्र श्री बहादुर सिंह निवासी चतर डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.19 को एक टिप्पर न0 (एच0पी019ए0-9461)  साई की तरफ से तेज रफ्तारी से आया और  शिकायतकर्ता की कार न0 ( एच0पी0 51बी0-6380) को टक्कर मार दी ।  मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  192 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  37,800 /-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से रुपये  1100/-जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व  500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                 

 

Sunday, September 29, 2019

CRIME REPORT ON 29 SEPT.

लोक मार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 129/19 दिनांक 28.09.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में आ0 दिनेश कुमार न0 558 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दवाड़ा में मौजूद था तो  पाया कि पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री कर्मू निवासी ताहुला डाकघर थलौट तहसील औट जिला मण्डी ने  सड़क के साथ चाय की रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने यात्रियों  व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी ।  आ0 दिनेश कुमार न0 558 पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान  

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 170 चालान
व उल्लंघनकर्ताओं से  35,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम
के   3  चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है

 

Saturday, September 28, 2019

CRIME REPORT ON 28 SEPT.


 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 264/19 दिनांक 27.09.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में श्रीमति कुसुम लता पत्नी श्री हंसराज निवासी लोअर आलसू डाकघर हैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायतकर्ता पर पंजीकृत थाना हुआ कि  प्रोमिला देवी व इन्दिरा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 265/19 दिनांक 27.09.19 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रोमिला देवी पत्नी श्री भवदेव निवासी आलासू डाकघर डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  कुसुम लता व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी हैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  208 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  46,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के   3  चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1चालान व  5000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।  

 

                                                                                                                   

 

Friday, September 27, 2019

CRIME REPORT ON 27 SEPT.


  महिला के प्रति क्रूरता का मामला

 अभियोग संख्या 41/19 दिनांक 26.09.19 अधीन धारा 498(ए0),406, 504,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हेमलता पत्नी श्री चन्द्रशेखर निवासी तान्दी डाकघर सरोआ तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी चन्द्रशेखर के साथ बर्ष 2018 में हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया तथा शिकायतकर्ता के जेबरों को अपने कब्जे में ले लिया ।मु0आ0 हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 113/19 दिनांक 26.09.19 अधीन धारा 451,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री गोबिन्द राम सुपुत्र श्री मोती राम निवासी हलयाणा डाकघर कुथाची तहसील पांगणां जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.09.19 को  राजू सुपुत्र श्री नन्त राम निवासी धार डाकघर कुथाची जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश कर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 371 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  55,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व 1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                  

 

Thursday, September 26, 2019

CRIME REPORT ON 26 SEPT.

                              

  रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 261/19 दिनांक 25.09.19 अधीन धारा 341, 504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कमला देवी पत्नी स्व0श्री निक्का राम निवासी तरोट डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि रमेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।आ0 पिताम्बर न0 325 पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 102/19 दिनांक 25.09.19 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लाल सिंह सुपुत्र श्री हरि चन्द निवासी सिल्हखनी डाकघर कमांन्द तहसील कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.09.19 संजय कुमार सुपुत्र श्री सन्तोष कुमार निवासी सालगी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 शरवण न0 42 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 262/19 दिनांक 25.09.19 अधीन धारा 341, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र स्व0 श्री निक्का राम निवासी तरोट डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  कमला देवी, लता देवी, प्रिया व आशा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मा0मु0आ0 पाल सिंह न0 591 पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 263/19 दिनांक 25.09.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति राजकुमारी पत्नी श्री प्यारे लाल निवासी डुगरैण डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 25.09.19 को एक स्कूटी न0 (एम0एच012 एम0सी0एस0-9024) कनैड की ओर से तेज रफ्तारी से आय़ी और शिकायतकर्ता के बेटे रिषभ को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 269 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 58,000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11चालान व 1100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन  अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व रुपये 12000/-जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                  

 

Wednesday, September 25, 2019

CRIME REPORT ON 25 SEPT.


  रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 103/19 दिनांक 25.09.19 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सदीक मुहम्मद सुपुत्र श्री नूर अली निवासी पौडल डाकघर ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.09.19 को किसी नामालूम व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।मु0आ0 शरवण न0 42 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2        अभियोग संख्या 102/19 दिनांक 25.09.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लाल सिंह सुपुत्र श्री हरि चन्द निवासी  सिल्हखानी डाकघर कमांद तहसील कटौला जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.09.19 को संजय कुमार सुपुत्र श्री सन्तोष कुमार निवासी सेगली ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  मु0आ0 शरवण न0 42 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  140 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  23,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                            

                                                                    

Tuesday, September 24, 2019

CRIME REPORT ON 24 SEPT.

 


 रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 101/19 दिनांक 23.09.19 अधीन धारा 341,323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नीमा देवी पत्नी श्री अशोक कुमार निवासी बटनाहर डाकघर नोहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.09.19 को तेज राम सुपुत्र श्री मानसरू राम निवासी बटनाहर डाकघर नौहली तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।महिला आरक्षी किरणा न0 353 पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

2        अभियोग  संख्या 125/19 दिनांक 23.09.19 अधीन धारा 451,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कुश्मा देवी पत्नी श्री रैत राम निवासी ध्वाणू डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि डूमणू राम ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश कर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 298 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 34,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  1चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है

 

                                                                                              

 

Monday, September 23, 2019

CRIME REPORT ON 23 SEPT.


सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 84/19 दिनांक 22.09.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति चेतना देवी पत्नी श्री दुर्गा सिंह निवासी रसैन डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.09.19 को  जब शिकायतकर्ता कार न0(एच0पी0 87-0816) में सवार होकर जा रही थी जिसे ड्राईवर जय सिंह सुपुत्र श्री चन्द सिंह चला रहा था, जब यह मझवाल के नजदीक पहुंचे तो उपरोक्त ड्राईवर ने तेज रफतारी के कारण कार पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण  कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।तथा कार में सवार हरिचन्द, तुलसी देवी, डोलमा देवी को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1         अभियोग संख्या 160/19 दिनांक 22.09.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री शीतल गुप्ता सुपुत्र श्री विष्णु देव  शाह निवासी रसौंक  तहसील व जिला खगडिया  ( विहार) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.09.19 को  जह यह पपलोग  की  तरफ जा रहा था तो शोभे राम  सुपुत्र श्री  मान सिंह निवासी कराडी डाकघऱ पपलोग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2         अभियोग संख्या 161/19 दिनांक 22.09.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हुकम चन्द सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी कोठी रोपा डाकघर ठीना-गलू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि देशराज व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3         अभियोग संख्या 162/19 दिनांक 22.09.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देशराज सुपुत्र श्री  प्रहलाद निवासी धरवयाणी डाकघर टिक्कर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि  हुक्म चन्द सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी कोठी रोपा डाकघर ठीना-गलू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की  धमकी दी।  स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  216 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 42,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  2 चालान व 7700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                              

 

 

 

 

 

 

 

Sunday, September 22, 2019

Crime Report on 21 Sep

आबकारी अधिनियम का मामला:-

 

      अभियोग संख्या 117/19 दिनाँक 20.09.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना हटली में स.उ.नि. ठाकर दास अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत       थाना  हुआ कि जब   यह दिनांक 20.09.2019 समय 9.30 बजे रात खुडला में उपस्थित था तो एक गुप्त सूचना के आधार संसार चन्द सपुत्र श्री  नत्थु राम गाँव भटेड डाकघर तरक्वाडी तहसील भोरंज    जिला हमीरपुर की दुकाम मुकाम भांबला से 16 बोतलें देशी शराब व 5 बोतलें अंग्रेजी शराब की    बरामद की । स.उ.नि. ठाकर दास अन्वेषणाधिकारी थाना हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

      लोकसेवक के कार्य में बाधा डालने का मामला

 

      अभियोग संख्या 124/19 दिनाँक 20.09.2019 अधीन धारा 341,353504,506,186 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना औट में शिकायतकर्ता सन्नी शर्मा उप-मण्डलदण्डाधिकारी सदर मण्डी की शिकायत पर   पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 20.09.2019 समय 5.30 बजे शाम मुकाम नगवाँई में लोगों      की समस्यायें सुन रहे थे तो गंगा राम सपुत्र श्री शंकर निवासी गाँव व डाकघर नगवाँई जिला मण्डी      ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कीउ.नि. यशपाल अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 218    उल्लंघनकर्ताओं से       50,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200/- जुर्माना   , खनन अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 4500 रुपये जुर्माना बसूल  किया  है ।

 

Saturday, September 21, 2019

Crime Report on 20 Sep

आबकारी अधिनियम के मामले:-

 

1.      अभियोग संख्या 115/19 दिनाँक 19.09.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम थाना हटली में प्रभारी थाना निऱिक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 19.09.2019 समय करीब 8.30 बजे शाम अमला गलु में अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो  हेत राम सपुत्र श्री  प्रभा राम निवासी अप्पर कलेहडी तहसील वलद्वाडा जिला मण्डी की दुकान मुकाम बलडा से 525 मि.ली.  देशी शराब बरामद की। प्रभारी थाना निऱिक्षक राजेश कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.      अभियोग संख्या 116/19 दिनाँक 19-9-19 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम थाना हटली में प्रभारी थाना निऱिक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 19.09.2019 समय करीब 10.30 बजे  अन्य कर्मचारियो के साथ बलडा में ब्राये तफ्तीश हाजिर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्द्र सिह सपुत्र श्री प्रताप सिह निवासी बलडा तहसील वलद्वाडा जिला मण्डी का दुकान  से मुकाम बलडा से 325 मि.ली.  अंग्रेजी शराब बरामद की। प्रभारी थाना निऱिक्षक राजेश कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 317    उल्लंघनकर्ताओं से       46,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/- जुर्माना       बसूल  किया  है ।

Friday, September 20, 2019

Crime Report on 19 Sep

मारपीट के मामले:-

 

1.      अभियोग संख्या 93/19 दिनाँक 19.09.2019 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं के अन्तर्गत थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्रीमती कला देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द निवासी गाँव डान, डाकघर गोहर, तहसील चच्योट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.09.2019 समय करीब 9.30 बजे शाम जब यह घर पर थी तो प्रमोद कुमार, नंत राम व किशन शिकायतकर्ता के आंगन में आये व रास्ता रोककर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। मु.आ. विरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

2.      अभियोग संख्या 94/19 दिनाँक 19.09.2019 अधीन धारा 452,427,323,504,506,34 भा.दं.सं के अन्तर्गत थाना गोहर में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सपुत्र श्री नरोत्तम निवासी डान, डाकघर गोहर तहसील चच्योट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.09.2019 समय करीब 9.30 बजे रात जब यह घर पर अपनी पत्नी जयवंती भारती के साथ कमरे में था तो प्रमोद कुमार, नंत राम व किशन शिकायतकर्ता के कमरे में आये व मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। मु.आ. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

चालान

   मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 230    उल्लंघनकर्ताओं से 48,600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 17 चालान व 1700/- जुर्माना तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  6 चालान व  16,600/- रुपये  जुर्माना बसूल   किया  है ।

Wednesday, September 18, 2019

CRIME REPORT ON 18 SEPT.


 एन0डी0पी0एस0 अधीनियम का मामला

अभियोग संख्या 157/19 दिनांक 17.09.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम तताहर में मौजूद था तो  राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री हंस राज निवासी जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 40 साल  के कब्जा से  126 नशीले कैप्सूल(सपास्मो प्रोस्विन प्लस व ट्रमाडोल हाईड्रोंक्लोराईड)  बरामद किये ।  स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 114/19 दिनांक 17.09.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  हटली जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बल्द्वाड़ा में मौजूद था तो रोशन लाल सुपुत्र श्री मतिराज निवासी  चौक  डाकघर चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1 बोतल देसी शराब  बरामद की ।  निरीक्षक  राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 99/19 दिनांक 17.09.19 अधीन धारा 341, 323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधऱ जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तनुज महन्त सुपुत्र स्व0 श्री योगिन्द्र पाल महन्त निवासी सनैड़ डाकघऱ पधर तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  17.09.19 को  चरणदत्त ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 110/19 दिनांक 17.09.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  श्री माया राम निवासी बहादरु राम निवासी लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  17.09.19 को जब शिकायतकर्ता नरेश चौक पर बस का इन्तजार कर रहा था तो एक गाडी न0(एच0पी0 31सी0-4932)धनोटू की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण मोटर साईकिल सवार रमेश कुमार सुपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी ठारु डाकघर जरोल सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) को चोटें आई हैं ।मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  183 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  30,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व  500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।  

 

 

                                                               

 

 

 

Tuesday, September 17, 2019

CRIME REPORT ON 17 SEPT.

                                                      

  एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 156/19 दिनांकग 16.09.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिलाम मण्डी में मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 16.09.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बरछवाड़ में मौजूद था तो दिव्यांशु सुपुत्र श्री रतन चन्द निवासी जजर-कुखैण डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0)  उम्र 24 साल के कब्जा से  2.69 ग्रांम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 149/19 दिनांक  17.09.19 अधीन धारा  341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण लाल सुपुत्र श्री केशव राम निवासी जाछ डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.09.19 को भीम सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी जाछ डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मा0मु0आ0 राजकुमार न0 575  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।    

 

2       अभियोग संख्या 109/19 दिनांक 16.09.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बेली राम सुपुत्र श्री कर्मू  निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.09.19 को हरि सिंह व उसके लडके ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 257/19 दिनांक 16.09.19 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रशांन्त आजाद सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी पुंग डाकघर चतरोखड़ी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.09.19 को नीरज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । महिला आरक्षी सुनीता देवी न0 351 पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रही है ।

4        अभियोग संख्या 258/19 दिनांक 16.09.19 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सबरी देवी पत्नी श्री हरी राम निवासी आहन डाकघर धवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनांक 16.09.19 को मस्त राम व सपना ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  175 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से रुपये  51,900/-जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  12 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

Monday, September 16, 2019

CRIME REPORT ON 16 SEPT.


   एन0डी0पी0एस0 व आबकारी अधिनियम व आर्म एक्ट का मामला

           अभियोग संख्या  90/19 दिनांक 15.09.19 अधीन धारा  8(बी0)/20 मादक पदार्थ अधिनियम  व  25 आर्मस एक्ट व अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  वन्नी में मौजूद था तो  वीर सिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री  चुहडू राम निवासी कुटला डाकघर सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की मलकीयत जमीन से अबैध रुप से उगाई गई अफीम के 639 अफीम के पौधे तथा घर की तलाशी लेने पर  विना लाईसैंस के अबैध रुप से रखी गई बन्दूक  व 4 लीटर अबैध शराब वरामद की ।  मु0आ0 विरेन्द्र न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  155/19 दिनांक 15.09.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 शरबण कुमार न0 61  अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई  सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  15.09.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सरकाघाट मे मौजूद था  तो निखिल कुमार शर्मा सुपुत्र श्री संजीव कुमार शर्मा बार्ड न0 5 कुनालग गली सरकाघाट  डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 25 साल  के कब्जा से  2.03 ग्रांम हैरोइन बरामद की। मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1         अभियोग संख्या 148/19 दिनांक 15.09.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.09.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पांगणा बाजार में मौजूद था तो  गोपाल सिंह सुपुत्र श्री ठाकुर दास निवासी छतोल डाकघर पांगणां जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  7 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2           अभियोग संख्या 80/19 दिनांक 16.09.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  16.09.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  थुनाग बाजार में मौजूद था तो रुकमणी पत्नी श्री जुल्फी राम निवासी बनसरी डाकघर थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 के ढाबा की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  2 बोतलें  अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली   मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  154 चालान व उल्लघनर्ताओं से  30,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  4 चालान व 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान व  1600/-रुपये जुर्माना बसूल  किया है ।

 

 

                                                                                                                                  

 

 

 

Sunday, September 15, 2019

CRIME REPORT ON 15 SEPT.


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 113/19 दिनांक 14.09.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम प्रकाश के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 14.09.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पलासी में मौजूद था तो रणजीत सिह सुपुत्र स्वर्गीय श्री अमर सिह गाँव कोट रीहडा डाकघर कोट तहसील  बलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  420 बोतलें देसी शराब व 696 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की गईं । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 ले भागने या भगा ले जाने का मामला

          अभियोग संख्या 108/19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि  दिनांक 12.09.19 को शिकायतकर्ता का नाबालिग बेटा घर से स्कूल के लिये गया था परन्तु वापिस घर न आया है जिसकी  शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में  तलाश किया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि  कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता के बेटे को भगा कर ले गया है ।। स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी  निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  रास्ता रोककर  मारपीट  करने करने व जान से मारने की धमके के मामले

1       अभियोग संख्या 254/19 दिनांक 14.09.19 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री वेसरिया राम सुपुत्र श्री काला राम निवासी चकली डाकघर सलापड़ कलौनी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.09.19 को कमलेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 रमेश कुमार न0 864 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 107/19 दिनांक 14.09.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0एल0कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अक्षय शर्मा सुपुत्र श्री पवन कुमार शर्मा निवासी  महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.09.19  को  निखिल सैनी व साहिल  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं  

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 271 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 74,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व  9500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।  

 

Saturday, September 14, 2019

CRIME REPORT ON 14 SEPT.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 106/19 दिनांक 14.09.19 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि  दिनांक 13.09.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम झुंगी बाजार में मौजूद था तो जिया लाल सुपुत्र श्री भोला दत्त निवासी सांन्द्रा डाकघर निहरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  3000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी  निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

 ले भागने या भगा ले जान का मामला

अभियोग संख्या 152/19 दिनांक 13.09.19 अधीन धारा  363 भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.09.19 को शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी  घर से  बाजार के लिये गई थी परन्तु घर वापिस न आई, जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी रिश्तेदारी में तलाश किया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है । स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सडक- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 147/19 दिनांक 13.09.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति मीना राम सुपुत्र श्री विशन दास निवासी महोग डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 कि शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 13.09.19 को  एक कार न0( एच0पी0-30-टी0-2019-150) जिसे ड्राईवर अमर सिंह सुपुत्र श्री डागू राम निवासी चलाह  डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी  चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे चला गया जिस कारण कार में सवार विनोद कुमार व सत्या देवी को  चोटें आई हैं । मु0आ0 छज्जू राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 262 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 52,500/-रुपये जुर्मान बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 5 चालान व 500/-रुपये जुर्मान बसूल किया है । 

 

Result of written Test_ District Mandi.pdf

sp.mandi99@gmail.com has shared the following PDF:
Unknown profile photoResult of written test held on 08.09.2019 for HP Police Constable_ District Mandi
Google Drive: Have all your files within reach from any device.
Google LLC, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, USA
Logo for Google Drive