एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 59/18 दिनाक 24.03.2018 अधीन धारा 20, 29 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी स0उ0नि0 सुदर्शन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.03.2018 को समय करीब 11.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित लोहारा के पास गस्त पर मौजूद थे तो एक कार नं0 एच0पी054बी-4964 के चालक जिसे कपिल कुमार सपुत्र श्री ओम दत्त निवासी पटड़ीघाट, त0 सरकाघाट जिला मण्डी चला रहा था के कब्जा से 124 ग्राम चरस बरामद हुई । इसी कार में एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम पंकज कुमार सपुत्र श्री चुनी लाल निवासी गांव व डा0 पटड़ीघाट भी बैठा था । स0उ0नि0 सुदर्शन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह कर रहे है ।
सड़क हादसे के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 60/18 दिनाक 24.03.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 187 मोटर वाहन अधिनिमय पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री अभिमन्यु सपुत्र श्री हिरदू राम निवासी गांव घांगल, डा0 महादेव, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.03.2018 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब यह अपने बुलेट एच0पी0 31बी-3467 से मण्डी की तरफ से अपने घर आ रहा था व नागचला फोरलेन के पास पंहुचा तो उसी समय एक कार पिछे की तरफ से आई व इसे टक्कर मारी जिससे यह सड़क में गिर गया व घायल हो गया । कार चालक टक्कर मारने के बाद मौका से भाग गया । मु0आ0 जमालदीन अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 48/18 दिनाक 24.03.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री किर्ती वर्मा पुत्री श्री प्रकाश वर्मा निवासी गांव रड़ा, डा0 मैरामसीत, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.03.2018 को शाम के समय जब यह धनोटू से अपने दोस्त लक्षय के साथ उसके मोटरसाईकल नं0 एच0पी0 31बी-5297 पर अपने घर जा रही थी तो व आशियाना होटल के पास पंहुचे तो उसी समय दूसरी तरफ से एक कार नं0 एच0पी0 31बी-3500 बहुत तेज रफ्तारी से आई व इनके मोटर साईकल को टक्कर मारी जिससे किर्ती वर्मा व इसका दोस्त घायल हो गये । मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
स्त्री की लज्जा का अनादर करने का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 49/18 दिनाक 24.03.2018 अधीन धारा 509 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इसे एक व्यक्ति पिछले 3 महिनों से इसके मोबाईल नम्बर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करके इसकी बेईज्जती करता है । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोककर मारपीट व छीन्ना झपटी का मामले..-
1. अभियोग संख्या 52/18 दिनाक 24.03.2018 अधीन धारा 341, 323, 506, 356 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट शिकायत कर्ता श्री जगदीश चन्द सपुत्र श्री खिन्दो राम निवासी गांव जमनौण, डा0 व त0 बलद्वाड़ा की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 24.03.2018 को समय करीब 05.00/05.30 बजे शाम जब यह जाहू बाजार जा रहा था तो जब यह बस्वाड़ में पंहुचा तो उसी समय एक व्यक्ति नरेन्द्र उर्फ नीटू सपुत्र श्री शाली राम निवासी गांव बरोट वहां आया व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा छीन्ना झपटी की । छिन्ना झपटी में नीटू उर्फ नरेन्द्र ने शिकायत कर्ता के 42,000/- रुपये छीन लिये । मु0आ0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 37/18 दिनाक 25.03.2018 अधीन धारा 341, 440, 427, 506,147 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर शिकायत कर्ता श्री रमेश कुमार सपुत्र श्री निवासी कमलाह की शिकायत पर पंजीकृत हुआ है कि दिनांक 24/03/2018 को अपराह्न 4.30 बजे रमेश चंद, केपी, नील् व 02 अन्य व्यक्ति रजत स्टोन क्रशर के पास आये व इसका रास्ता रोककर इसके वाहन के शीसे को तोड़ दिया। एएसआई बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस पोस्ट संधोल द्वारा इस मामले की जांच हो रही है I
3. अभियोग संख्या 53/18 दिनाक 25.03.2018 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट शिकायत कर्ता श्री श्री नरेन्द्र पास सपुत्र श्री शाली राम गांव बरोट डा0 व त0 बलद्वाड़ा की शिकायत पर पंजीकृत हुआ है कि दिनांक 24-03-2018 को 5 / 5.30 बजे शाम जब यह बरस्वाड़ जा रहा था तो उसी समय एक व्यक्ति जगदीश चन्द सपुत्र श्री खिन्दो राम निवासी गांव जमनौण, डा0 व त0 बलद्वाड़ा ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की ।मु0आ0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
4. अभियोग संख्या 43/18 दिनांक 25-3-18 अधीन धारा 452, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट में शिकायत कर्ता श्री लुदरमणि सपुत्र लजा राम गांव बुलान बागा का नाल डा0 हनोजी तहसील व जिला मंडी की शिकायत पर पंजीकृत हुआ है कि दिनांक 25-3-2018 को 08.00 बजे वह अपने कमरे में मौजूद था, तब उसकी भाभी लीला और दुर्गा कमरे में घुसे और पूछा कि ईसने रात को कमरे का दरवाज़ा को क्यों खटखटाए और उन्होंने दराट और डंडे से साथ इसके साथ मारपीट की। महिला एएसआई सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट द्वारा इस मामले की जांच हो रही है I
5. अभियोग संख्या 44/18 दिनांक 25-3-18 अधीन धारा 354, 354 ए, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट में मण्डी एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि कि दिनांक 25-3-2018 को 08.00 बजे जब वह अपने आंगन में उपस्थित थी तो ईसका देवर वहां आया और उसे बालों से पकड़ा और उसे अपने कमरे में ले गय़ा और ईसके साथ दुर्व्यवहार किय़ा और धमकाया । महिला एएसआई सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट द्वारा इस मामले की जांच हो रही है I
चालानः-
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनिमय के तहत 150 चालान किये तथा मोटर वाहन अधिनिमय का उलंघन करने वालों से 25,400/- रुपये जुर्माना तथा कोटपा अधिनिमय का उलंघन करने वालों के 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया ।
पुलिस अधीक्षक
मण्डी, जिला मण्डी हि0प्र0।
No comments:
Post a Comment