अपहरण का मामला
1. अभियोग संख्या 39/18 दिनाक 08.03.2018 अधीन धारा 363 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मे एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 07.03.2018 को समय करीब 07.15 बजे शाम इसकी नाबालिग बेटी एक गाडी मे शिमला की तरफ चली गई है इसने शक जाहिर किया कि इसकी बेटी का कोई अपहरण करके ले गया है । स0उ0नि0 कुलदीप सिह प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष ततापानी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोकने व गाली गलौच करने का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 76/18 दिनाक 08.03.2018 अधीन धारा 341, 323,504 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी शिकायतकर्ता श्री हेम सिंह सपुत्र श्री खेम राज निवासी गांव भटवाड, डा0 सदयाणा, त0 सदर जिला मण्डी उम्र 37 साल की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 08.03.2018 को समय करीब 09.00 बजे प्रात जब यह अपने काम के लिये नेरचौक जा रहा था तो जब यह भटवाड के पास पहुंचा तो उसी समय प्रवीण कुमार, पूर्ण चन्द निवासी गांव भटवाड डा0 सदयाणा ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ गाली गलौच व डण्डे के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 29/18 दिनाँक 08.03.2018 अधीन धारा 341, 323,504,506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर मण्डी शिकायतकर्ता श्री राम लाल सपुत्र श्री धर्म दास निवासी गांव गलमाठा, डा0 नौहली, त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 07.03.2018 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था तो उसी समय रंगीला राम, राम लाल ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ गाली गलौच व पत्थर के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
3. अभियोग संख्या 44/18 दिनाँक 08.03.2018 अधीन धारा 323,451,504,506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर, मण्डी शिकायत कर्ता श्री रुप लाल सपुत्र श्री नन्द लाल निवासी गांव कराल, डा0 बाग, त0 लडभडोल, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 04.03.2018 को समय करीब 08.00 बजे प्रात जब यह अपने भाई रतन लाल के साथ अपनी जमीन के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहा था तो उसी समय विजय कुमार पुत्र श्री रतन लाल गांव कराल, डा0 बाग, त0 लडभडोल, जिला मण्डी इसके आंगन मे आया और इसे लात मुक्कों से मारा व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मंगत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालानः-
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 270 चालान उलंघनकर्ताओं के किये व 68,700/- रुपये जुर्माना, 12 चालान कोटपा अधिनिमय के तहत व 1200/- रुपये जुर्माना तथा 8 चालान माईनिंग एक्ट तथा 6300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
पुलिस अधीक्षक
मण्डी, जिला मण्डी हि0 प्र0।
No comments:
Post a Comment