Thursday, March 15, 2018

CRIME REPORT ON 15 MARCH


अनु0 जाति जनजाति अधिनिमय का मामलाः-

1.        अभियोग संख्या 21/18 दिनाक 14.03.2018 अधीन धारा 3 अनु0जाति जनजाति अधिनियम व 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.03.2018 को एक व्यक्ति जो सामान्य जाति से सम्बंध रखता है ने इसके बेटे को सार्वजनिक नल से पानी भरने से रोका व जाति सूचक शब्द कहे । स0उ0नि0 भौम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.        अभियोग संख्या 43/18 दिनाक 14.03.2018 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री जय कुमार सपुत्र श्री सुकरु राम निवासी गांव सेरी, डा0 मडोगलू, त0 सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.03.2018 को समय करीब 11.30 बजे दिन मित्र देव व इसकी पत्नी ब्रेस्ती देवी ने इसका रास्ता रोक कर गाली गलौच किया व मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मुरारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.        अभियोग संख्या 82/18 दिनाक 15.03.2018 अधीन धारा 147, 148, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति निर्मला देवी पत्नी श्री राम बच्चन निवासी मकान नं0 104 नयादानामण्डी, चन्दनगर, लुधियाणा पंजाब की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.03.2018 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह अपने बेटे साहिल, मतोश, रोहित व गुरप्रीत व समीर के साथ पड्डल मैदान में सफाई कर रहे थे तो उसी समय 6/7 अज्ञात व्यक्ति वहां आए व इनके साथ गाली गलौच तथा लोहे की रॉड़ से मारपीट की तथा इन्हे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सन्जीव कुमार नं0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

गृह अतिचार, मारपीच व गली गलौच का मामलाः-

1.        अभियोग संख्या 83/18 दिनाक 15.03.2018 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री ठाकुर दास सपुत्र श्री नागर देव, निवासी गांव नगेहड़, डा0 बलोह, त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.03.2018 को समय करीब 08.30 बजे शाम जब यह अपनी पत्नी के साथ अपने घर में खाना खा रहा था तो उसी समय एक व्यक्ति इशू सपुत्र श्री टेक सिह निवासी तरयासल, डा0 बलोह, त0 सदर जिला मण्डी इनके आंगन में आया व शिकायत कर्ता के साथ मारपीट, गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 लच्छमी सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे के मामलेः-

1.             अभियोग संख्या 31/18 दिनाक 15.03.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री दुर्गा दत्त सपुत्र श्री गिरधारी लाल निवासी बालाधार, डा0 व त0 कोटली जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 15.03.2018 को ट्रक नं0 एच0पी0 33सी-7216 में बतौर परिचालक मौजूद था व जोगिन्द्रनगर की तरफ सरिया लोढ़ करके  जा रहा था तो जब ये मेहर पाखरी के पास पंहुचे तो उसी समय एक स्कूटी जिसे आनन्द मोहन सपुत्र श्री बिरी सिह निवासी झनवाड़ी,  डा0 टिल्ली, त0 सदर जिला मण्डी चला रहा था को टक्कर मारी । जिससे स्कूटी चालक घायल हो गया । स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.             अभियोग संख्या 38/18 दिनाक 15.03.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इसका बेटा दसवीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाईं में पढ़ता है । दिनाक 28.02.2018 को इसका बेटा अपने मामा की दुकान से फीस लाने के लिये गया तो उसी समय वोल्ट कार नं0 एच0पी0 34सी—3394 टनाड़ू की तरफ से नगवाईं की तरफ बहुत तेज रफ्तारी से आई व इसे टक्कर मारी, जिससे शिकायत कर्ता का बेटा घायल हो गया । मु0आ0 प्रेम लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

महिला से छेड़छाड़ का मामलाः-

1.             अभियोग संख्या 68/18 दिनाक 14.03.2018 अधीन धारा 354ए, 354डी भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि  दिनाक 14.03.2018 को जब यह पोल्ट्री फोर्म के पास दुकान में मौजूद थी तो एक व्यक्ति ने इसके साथ छेड़छाड़ की । स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठकः-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री गुरदेव चन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री भुपेन्द्र कंवर अति0 पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), श्री रामकरण, एस0डी0पी0ओ0 करसोग,श्री मदन कान्त एस0डी0पी0ओ0 पधर, श्री चन्द्रपाल एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 80 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

बैठक के आरम्भ में  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें, मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में  तेजी लायें ताकि युवा पीढ़ी को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके ।पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक प्रबन्धक अधिकारियों व सी0सी0टी0एन0 नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने- अपने पुलिस थानों में सी0सी0टी0एन0 के प्रारूप के आधार पर सही ढंग से कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी व यातायात प्रभारीयों को अपने-2 अधिकार क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिये व मण्डी जिला में सड़क दुर्घटनाओं में हुई बढ़ौतरी को गम्भीरता से लिया व सभी प्रभारी थाना, यातायात प्रभारी, राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तैनात हाईवे पैट्रोल कर्मचारियों को निर्देश दिये कि यातायात नियमों के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करवाएं व यातायात उलंघनकर्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें । दोपहिया वाहन चालकों व पिछे बैठी सवारी दोनो को हैलमेट का प्रयोग करने के बारे समझाएं तथा नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्वयाही करें । दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उचित पग उठाएं । नशा करके वाहन चलाने वालों के चालान करके लाईसैन्स निलम्बित करने के लिये पत्राचार करें ताकि लोगों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने आदेश दिये की यातायात नियमों की सख्ती से पालना की जा सके ।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण के दौरान वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी ताकि घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की । अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को आदेश दिये की बाहरी राज्यों से आए मजदूरों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें ।

इस बैठक में क्षेत्रीय न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेश्क डा0 श्री नीति प्रकाश दूबे व उप-जिला न्यायवादी श्री नवीन शर्मा भी उपस्थित रहे । जिन्होने भी अन्वेषणाधिकारियों को अन्वेषण की बारीकियों से अवगत करवाया व घटनास्थल का निरिक्षण व साक्ष्यों को इकठा करने के लिये प्रचलित वैज्ञानिक विधियों के बारे में विस्तार से बतलाया ।

चालानः-

1.             मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं के 240 चालान किये व 31,200/- रुपये जुर्माना व कोटपा अधिनिमय के तहत 12  चालान व 1,200/- रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान व 7,000 /- रुपये जुर्माना वसूल किया है।


No comments:

Post a Comment