Sunday, March 4, 2018

CRIME REPORT ON 04 MARCH


1.धोखाधड़ी का मामला-

1. अभियोग संख्या 30/17 दिनाक 03-03-18 अधीन धारा 420 भा00सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत में दर्ज हुआ कि ग्राम पंचायत बुंग जहल के प्रधान महेन्द्र राणा ने पानी की बावड़ी के मरम्मत कार्य व पार्क के निर्माण के लिये आये सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया है। 00नि0 जोगिन्द्र अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.उदघोषित अपराधी का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 31/18 दिनांक 04-03-18 अधीन धारा 174ए भा000  के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  मु00 संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पीओ सैल मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि माननीय अदालत JMIC-III मण्डी द्वारा दिनांक 25-11-17 को अभियोग संख्या 89/10 दिनांक 19-07-10 अधीन धारा 279, 337 मे उदघोषित अपराधी अमित कुमार सुपुत्र करतार सिहं निवासी कन्दराल त0 बैजनाथ  जिला कागंड़ा को दिनांक 03-03-18 को गिरफ्तार किया गया है । स00नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।  

3.रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 33/17 दिनाक 03-03-18 अधीन धारा  341, 323, 504, 506, 34 भा00सं0 के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमलेश कुमार सुपुत्र रामेश्वर निवासी धोबू डा0 पौड़ाकोठी त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत में दर्ज हुआ कि दिनांक 02/11/17 को  समय करीब 07.30 बजे रात जब यह अपने घर के पास दुकान जा रहा था तो रास्ते में कुलदीप व हंस राज ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा कुछ समय बाद उनका बड़ा भाई वहां आया व इसके भाई के साथ भी मारपीट की । स00नि0 पुष्म राज प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग संख्या 34/17 दिनाक 03-03-18 अधीन धारा  451, 323, 504, 506, 34 भा00सं0 के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सेवक राम सुपुत्र चमारू राम निवासी धोबू डा0 पौड़ाकोठी त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत में दर्ज हुआ कि दिनांक 02/11/17 को यह अपने घर के कमरे सो रहा था तो इसके भतीजे कमलेश व मनोज ने इसको गाली गलौच करना शुरू कर दी कुछ समय बाद वह सड़क पर आ गये व ध्वाली के घर के ऊपर पत्थर फेकनें लगे जब उन्होनें पत्थर फेंकने के लिये मना किया तो वह ध्वाली के आंगन में आ गये तथा शिकायतकर्ता व ध्वाली के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स00नि0 पुष्म राज प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग संख्या 35/17 दिनाक 04-03-18 अधीन धारा  341, 323, 504, 506 भा00सं0 के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अजय कुमार सुपुत्र केसरी लाल निवासी समकल डा0 अप्पर बैहली त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत में दर्ज हुआ कि आज  समय करीब 10.15 बजे सुबह ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु00 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अभियोग संख्या 32/17 दिनाक 04-03-18 अधीन धारा  341, 323, 504 भा00सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगत राम सुपुत्र कालु राम निवासी भेताधार डा0 खोला नाल त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत में दर्ज हुआ कि दिनांक 16-02-18 को कमला देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ  गाली गलौच व मारपीट की । जिससे इसे चोटें आई है । स00नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग संख्या 38/17 दिनाक 04-03-18 अधीन धारा 279 भा00सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ज्ञान चन्द वर्मा सुपुत्र चेत राम निवासी परसदा हवाणी डा0 रोपड़ी त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत में दर्ज हुआ कि दिनांक 03-03-18 को समय 12.30 बजे दिन एक कार नं0 एच पी 28-7671 सरकाघाट की ओर से तेज रफ्तारी में आई व डवारडू के पास  पैरापिट से टक्करा गई व सड़क से नीचे घर की छत में जा गिरी । मु00 प्रकाश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 193 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 19, 300/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 08 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 22, 100/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 

 

                

No comments:

Post a Comment