Sunday, March 11, 2018

Crime Report on 11 March

आबकारी एवम् मादक द्रव्य अधिनियम के मामले -

  1. अभियोग संख्या 79/18 दिनाक 10.03.2018 अधीन धारा 39(1)(a) आबकारी अधिनियम व 20-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 सुनील कुमार प्रभारी नारकोटिक सैल मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-03-18 को समय करीब 12.45 बजे दिन जब यह अन्य कर्मचारियो के साथ पड्डल में गश्त पर मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राम कुमार सुपुत्र परमानन्द निवासी वगाहन डा0 बल्ह त0 पधर जिला मण्डी अपनी दुकान पड्डल में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान पर रेड की तो दौराने तलाशी उसकी दुकान से 20 पेटी अवैध देशी शराब व 12 ग्राम चरस बरामद हुई । उ0नि0 सुनील कुमार प्रभारी नारकोटिक सैल मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 78/18 दिनाक 10.03.2018 अधीन धारा 39(a)  आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-03-18 को समय करीब 02.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ सैण में गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुनील कुमार सुपुत्र दमोदर दास निवासी डान्डल त0 कोटली जिला मण्डी अपनी चिकन की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति की दुकान में रेड की तो दौराने तलाशी उसकी दुकान से 05 बोतलें देशी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

अपहरण का मामला-

  1. अभियोग संख्या 40/18 दिनाक 10.03.2018 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ है  कि दिनांक 05-03-18 को इसका नाबालिग बेटा स्कुल गया जो आज तक घर वापिस न आया है जिसे इसने हर जगह तलाश किया परन्तु उसका कोई भी पता न चला है, जिस पर इसने शक जाहिर किया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसके बेटे को अपहरण करके ले गये है । स0उ0नि0 अंजन पाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामला-

  1. अभियोग संख्या 48/18 दिनाक 10.03.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 मनवीर सिंह अनवेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 10-03-18 को जब यह अन्य कर्मचारियो के साथ जोगिन्द्रनगर बाजार में गश्त पर मौजूद था तो उसी समय थाना मुन्शी ने इसे सूचना दी कि गलु के पास सड़क दुर्घटना हुई है जिस पर यह मौका पर पहुंचा तो पाया कि एक कार जोगिन्द्रनगर से मण्डी की ओर जा रही थी, जिसे चालक प्रेम सिंह सुपुत्र वीर सिंह निवासी बताहर जिला कुल्लु चला रहा था जब वह गलु के पास पहुंचा तो कार चालक उपरोक्त कार के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा व कार सड़क से नीचे जा गिरी । मु0आ0 मनवीर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 80/18 दिनाक 10.03.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंकुश कुमार सुपुत्र जगदीश कुमार निवासी देहगोल डा0 पाटी त0 पालमपुर जिला कागंड़ा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10-03-18 को यह अपने दोस्त अनिल कुमार के साथ अपनी कार नं0 एच पी-62बी-1401 में मण्डी से पण्डोह जा रहा था, उपरोक्त कार को इसका दोस्त अनिल कुमार चला रहा था जब यह जागर मोड़ के पास पहुंचे तो एक ट्रक नं0 एच पी-24सी-1537 गलत दिशा में तेज रफ्तारी से आया व इसकी कार को टक्कर मार दी जिस कारण कार चालक अनिल कुमार को चोटें आई है । मु0आ0 निरमल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

  1. अभियोग संख्या 60/18 दिनाक 11.03.2018 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 147, 148 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायतकर्ता श्री श्याम लाल सपुत्र श्री जोघल राम निवासी गांव मलयाणी डा0 बायला त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 10-03-18 को यह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था तो समय करीब 09.30 बजे रात चन्दु राम सुपुत्र गरीबू राम, सोनू सुपुत्र बन्सी राम व गम्भरी देवी पत्नी बन्सी राम, फुला देवी पत्नी चन्दु राम इनके घर आये व इसके परिवार वालों के साथ  गाली गलौच व डण्डे से मारपीट की तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 49/18 दिनाक 11.03.2018 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी शिकायतकर्ता पवना देवी पत्नी माधु राम कपूर निवासी बदेहड़ डा0 मोहनघाटी त0 जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 11.00 बजे दिन राजीव कुमार इसके घर के आंगन में आया व इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं के 268 चालान किये व 43, 200/- रुपये जुर्माना व कोटपा अधिनिमय के तहत 07  चालान व 700/- रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनियम के तहत 15 चालान व 31, 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया है।

 

 

 

No comments:

Post a Comment