Saturday, March 24, 2018

CRIME REPORT ON 24 MARCH


1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-

1.       अभियोग संख्या 60/18 दिनांक 23-03-2018 अधीन धारा 21 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर  जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23-02-2018 को समय करीब 12.05 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम लुणी खण्ड में गश्त डियूटी पर मौजूद थे तो उसी समय एक व्यक्ति गौरव सुपुत्र शेर सिंह निवासी बार्ड न0 6 लोअर सेरी तहसील जोगिन्दर नगर के कब्जा से 35 ग्राम  हेरोईन बरामद हुई है ।  निरीक्षक सजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्दर नगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अपहरण का मामला :-

1.   अभियोग संख्या 63/18 दिनांक 23.03.2018 अधीन धारा 363 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना गोहर मे एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 22-03-2018 को इसकी बेटी स्कुल गई थी जो आज तक घर  वापिस न आयी है । इसने शक जाहिर किया की कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी का अपहरण कर लिया है । 

मु0 आ0 हंस राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.   अभियोग संख्या 51/18 दिनांक 24.03.2018 अधीन धारा 363 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट मे एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 23-03-2018 को रात 10.00 बजे इसकी बेटी कमरे में सोने चली गई जब रात 2.00 बजे देखा तो कमरे मे नही थी इसने शक जाहिर किया की कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी का अपहरण कर लिया है । स0 उ0 नि0 राज कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.रास्ता रोकने, गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 63/18 दिनांक 23.03.2018 अधीन धारा 324,504,506,34भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अमिता देवी पत्नी युगल किशोर निवासी गाँव फलुहण डा0 जलपेहड़ तहसील जोगिनद्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 23-03-2018 को समय 5.45 बजे जब यह अपने घरपर काम कर रही थी तो उसी समय गुड्डो देवी व हेम लता ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच ,मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । मुख्य आऱक्षी कमलेश कुमार  ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग संख्या 61/18 दिनांक 23.03.2018 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गुड्डो देवी निवासी गाँव फलुहण डा0 जलपेहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 23-03-2018 को समय 5.45 बजे जब यह अपने खेतो मे काम कर रही थी तो उसी समय नितु देवी पत्नी जगदीश निवासी गाँव फलुहण डा0 जलपेहड़ तहसील जोगिनद्रनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच ,मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । मुख्य आऱक्षी कमलेश कुमार ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

3. अभियोग संख्या 64/18 दिनांक 24.03.2018 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ज्ञान चन्द सुपुत्र प्रेम सिह निवासी गाँव लागां डा0 उटपुर तहसील जोगिनद्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 24-03-2018 को जब यह अपने घर जा रहा था तो उसी मसय ज्योती प्रकाश सुपुत्र पुर्ण चन्द निवासी गाँव लागां डा0 उटपुर तहसील जोगिनद्रनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच ,मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । स0 उ0 नि0 हरनाम  सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल ,इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4. सङक हादसे का मामलाः-

1.  अभियोग संख्या 69/18 दिनांक 23.03.2018 अधीन धारा 279,337भा0द0स0व 187 मोटर बाहन अधिनियम के तहत  पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नदं लाल पुत्र गुरदास  निवासी गाँव खयाली डा0 कांगु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.03.2018 को एक ट्रक न0 एच0पी0 62-ए0-688 सुन्दरनगर की तरफ से लापरवाही व तेज रफ्तारी से आया व अचानक ट्रक पर से नियत्रण खो दिया व सड़क के नीचे गिर गया व चालक मौका से भाग गया । मु0 आ0 टेक चन्द पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.    अभियोग संख्या 63/18 दिनांक 24.03.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0व 177 मोटर बाहन अधिनियम के तहत  पुलिस थाना जोगिन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मगन कटोच सुपुत्र धनी राम   निवासी गाँव व डा0 महाल पट्ट तहसील बैजनाथ जिला काँगडा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.03.2018 को जब यह अपनी कार न0 एच0 पी0 53-9495 में मण्डी की तरफ जा रहा था तो जब यह डाक बगडा के पास पहुँचा तो एक स्कुटी न0 एच0 पी0 29 बी0 2432 जोगिन्दरनगर की तरफ से लापरवाही व तेज रफ्तारी से आया व कार को टक्कर मार दी । मु0 आ0 तुलसी राम पुलिस थाना जोगिन्दर नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 143 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 25,700/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 07 चालान व 700/- रुपये जुर्माना वसूल किया है।

 


 

 



 

No comments:

Post a Comment