सड़क दुर्घटना के मामलेः-
- अभियोग संख्या 50/18 दिनांक 04.03.2018 अधीन धारा 279,337,304 (ए) भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरजीत कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गाँव व डा0 नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04.03.2018 को समय करीब 06.25 बजे शाम यह फोरलेन पर करेहडी के पास उपस्थित था तो उसी समय एक कार न0 पी0बी0 10 जी ए 3343 मण्डी से सुन्दरनगर की जा रही थी व एक कार न0 सी0एच012 ओ( टी) 0400 सुन्दरनगर से मण्डी की तरफ आई, जो कार न0 सी0एच012 टी 0400 के चालक ने तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाडी चलाते हुये गाडी पर से नियंत्रण खो दिया व गाडी सङक के वीच बने डिवाईडर को पार करके दुसरी तरफ से आ रही गाडी न0 पी0बी0 10 जी ए 3343 से टकरा गई। जिससे कार कार न0 सी0एच012 टी 0400 में बैठे लोगों को चोटें आई व एक व्यक्ति की मौका पर ही मौत हो गई है। स0उ0नि0 नजर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
- अभियोग संख्या 59/18 दिनांक 05.03.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बिन्द्रा देवी पत्नी दंगल राम निवासी गाँव छात्र डा0 जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05.03.2018 को यह सुन्दरनगर की तरफ आ रही थी जब यह नौलखा के पास पहुँची तो उसी समय एक स्कुटी चालक सुन्दरनगर की तरफ से तेज गति व लापरवाही से स्कुटी चलाता हुआ आया व इसे टक्कर मारकर मौका से स्कुटी सहित भाग गया जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आऱक्षी ललित कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 32/17 दिनाक 04-03-18 अधीन धारा 341, 323, 504, भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगत राम सुपुत्र कालू राम निवासी बिठाधार डा0 खोलानाल त0 बाली चौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.02.2018 को कमला पत्नी लुदर दास निवासी कसौड ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है जिससे इसे चोटें आई हैं। स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 33/17 दिनाक 04-03-18 अधीन धारा 336, 323, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार सुपुत्र शेष राम निवासी गाँव स्वाँनाला डा0 नगँवाई तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.03.2018 को समय करीब 12.30 बजे इसके पिता शेष राम ने इसकी माँ विमला देवी के साथ मारपीट की है मारपीट करने के लिये इसकी दादी ने इसके पिता को उकसाया है। स0उ0नि0 लछ्मी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 34/17 दिनांक 05-03-18 अधीन धारा 147,149, 447,427,504,506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वोलमा शर्मा पत्नी मोहन लाल निवासी गाँव व डा0 वालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 12.11.2017 को राजेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी गाँव चकरोता तहसील बंजार जिला कुल्लु व उसके परिवार के सदस्यों ने इसके पति के साथ मारपीट की है। स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
वन अधिनिय का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 37/17 दिनाक 05-03-18 अधीन धारा 379 भा0द0सं0 व 41, 42 वन अधिनियम नरेश कुमार, वन खण्ड अधिकारी बगस्याड जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.03.2018 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ बगडा में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक जीप न0 एच0पी0 30 1784 केथो से माँहुनाग की तरफ आई जिसे रमेश कुमार पुत्र बालम निवासी गांव घेणी डा0 माँहुनाग तहसील करसोग चला रहा था, दौराने तलाशी जीप से 11 लठ्टे देवदार के बरामद हुये हैं। स0उ0नि0 स्वरुप राम, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
आबकारी अधिनिय का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 74/18 दिनांक 04.03.2018 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ज्ञान चन्द पुत्र सुन्दर राम निवासी गांव व डा0 थान्था तहसील घुमांरवी जिला बिलासपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि यह भाव्या एटरप्राईजिज में बतौर प्रबन्धक काम करता है उपरोक्त फर्म कोटली, गोखडा व रिवालसर में शराव के ठेकों को शराब सप्लाई करती है दिनांक 04.03.2018 को इसे एक गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि एक महिन्द्रा पिक अप न0 एच0पी0 65-3906 धर्मपुर से मण्डी की ओर अवैध शराब लेकर आ रही है। जिस पर इसने कोटली बाजार में उपरोक्त जीप को रोकने की कोशिश की लेकिन जीप का चालक जीप को भगाकर ले गया व इसने जीप का पीछा करके जीप को सतोहल में रोका व पुलिस को सुचित किया तो दौराने तलाशी उपरोक्त जीप से 30 पेटी ऑफिसर च्वाइस, 30 पेटी ग्रीन लेवल व 20 पेटी मैक्डवैल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई हैं। स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 142 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 20,800/- रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 04 चालान व 400/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 5900/- रुपये जुर्माना वसूल किया।
No comments:
Post a Comment