Monday, November 5, 2018

Crime Report on 5 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

       अभियोग संख्या 330/18 दिनांक 04.11.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.11.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मझवाड़ में मौजूद था तो पुर्ण चन्द सुपुत्र श्री चेत राम निवासी किपड़ डाकघर मझवाड़ तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 02 लीटर अबैध शराब बरामद की। उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सडक-दुर्घटना का मामला

       अभियोग संख्या 267/18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी वेहड़ डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब  सरकाघाट स्कूल के लिये  जा रहा था तो कार न0 एच0पी0-28ए0-3189, जिसे संजय कुमार सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी वही डाकघर भांबला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी । मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला

       अभियोग संख्या 162/18 दिनांक 05.11.18 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग में श्रीमति मीना देवी पत्नी श्री पुर्ण चन्द निवासी रिहानी डाकघर काव तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.11.18 को ललित सुपुत्र श्री हीरु लाल ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

       मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 190 चालान व   उल्लघनकर्ताओं से 30,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/-रुपये बसूल किया है ।

 

No comments:

Post a Comment