Wednesday, November 21, 2018

Crime Report on 21 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 200/18 दिनांक 20.11.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.11.18 को जब यह अन्य कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम सैंथल में मौजूद था तो तिलक राज सुपुत्र श्री जयलाल निवासी सरली डाकघर डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से  6 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

1     अभियोग संख्या 344/18 दिनांक 20/11/18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री  देवेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री लेद राम निवासी खलधार डा0 कोटमोर्स  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है  कि दिनांक 19/11/2018 को दीपक सुपुत्र  श्री प्रेम सिंह  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2     अभियोग संख्या 199/18 दिनांक 20.11.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पवना कुमारी पत्नी श्री सुरेश कुमार निवासी लांगणा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.11.18 को मीरा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 कमलेश सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3     अभियोग संख्या 171/18 दिनांक 20.11.18 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री बुधि सिंह निवासी बाग-सलाणा तहसील  करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.11.18 को कमल सुपुत्र श्री चरण दास निवासी बाग-सलाना ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4     अभियोग संख्या 280/18 दिनांक 20.11.18 अधीन धारा 451, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लता देवी पत्नी स्वर्गीय श्री मनोहर लाल निवासी काण्डी डाकघर भटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मस्त राम सुपुत्र श्री शिव राम ने शिकायतकर्ता के घर में आकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 हेम सिंह न0 37 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 महिला के प्रति क्रुरता का मामला

       अभियोग संख्या 150/18 दिनांक 20.11.18 अधीन धारा 498(ए0), 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में श्रीमति भावना राणा गांव सरोन डाकघर कांगू-का-गहरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्रकी शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ शिकायतकर्ता की शादी पवन कुमार पुत्र चमन लाल गांव सरौन डाकघर कांगू-का-गहरा तहसील सरकाघाट से हुई । शादी के तुरन्त बाद ही शिकायतकर्ता के पति पवन कुमारससुर चमन लालसास कौशल्या देवी ने दहेज की मांग करके  शारीरिक  व मानसिंक रुप से प्रताड़ित करना  शुरू कर दिया  व जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 329 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 69,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 19,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

No comments:

Post a Comment