Thursday, November 1, 2018

CRIIME REPORT ON 01 NOV.

                                      

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 325/18 दिनांक 31.10.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03  अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.10.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम स्क्योडी पुल पर  मौजूद था तो अरुण भट्टी सुपुत्र श्री अमित भट्टी निवासी हाऊस न0 294/3 जेल रोड़ मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 1.38 ग्राम हैरोइन बरामद की ।  मु0आ0 मनोज कुमार न0 50 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1       अभियोग संख्या 122/18 दिनांक 31.10.18 अधीन धारा 323, 325, 341, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री केशव राम सुपुत्र श्री परस राम निवासी नलोट डाकघर सोमनाचणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.18 को  जस्सी राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 283/18 दिनांक 31.10.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ओम चन्द सुपुत्र श्री चमारु राम  निवासी टिक्कर-कलां जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.10.18 को लाल सिंह, बन्तु हेमराज व मनोहर लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 258/18 दिनांक 31.10.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र श्री ओंकार चन्द निवासी गुदवीं डाकघर भुक्कड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.10.18 को संजीव कुमार सुपुत्र श्री राम जी दास निवासी दारपा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 259/18 दिनांक 31.10.18 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर सिंह सुपुत्र श्री खजाना राम निवासी ढलवान तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  31.10.18 को नरेश कुमार सुपुत्र श्री देवी शरण ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5          अभियोग संख्या 260/18 दिनांक 31.10.18 अधीन धारा 341,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री रमेश चन्द् सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  31.10.18 को  कुलभूषण सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी ।

 

 

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 326/18 दिनांक 31/10/18 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0  पुलिस थाना सदर  में शिकायतकर्ता  श्री मनिन्दर जीत सिह सुपुत्र श्री लखन पाल सिह निवासी नेला डाकघर ददुर तहसील सदर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 31/10/18 को जब वह अपनी कार न0  एच0पी0-65-5615 से अपने घर जा रहा था मण्डी  बाईपास के पास एक बस न0 एच0पी0-65-5288 जो कि मण्डी से सुन्दर नगर की तरफ जा रही थी बड़ी ही तेज रफ्तारी से आई व  शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने व भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 73/18 दिनांक01/11/2018 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.10.18 को शिकायतकर्ता की बेटी स्कूल के लिये गई थी  लेकिन घर न आई है  जिसे शिकायतकर्ता ने  अपनी सारी रिश्तेदारी में ढुंढा तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि उसकी बेटी को कोई नामालुम व्यक्ति भगा ले गया है। उ0नि0 सुरेन्द्र शर्मा प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोक मार्ग मे वाधा  उत्पन्न करने के मामले

1        अभियोग संख्या 256/18 दिनांक 31.10.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डैहर बाजार में मौजूद था तो पाया कि  सुरेश कुमार सुपुत्र श्री नागराज निवासी डैहर ने सड़क पर फलों की रेहडी लगा रखी है जिसके कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 257/18 दिनांक 31.10.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डैहर बाजार में मौजूद था तो पाया कि   खेम राज सुपुत्र श्री किशन निवासी डैहर  जिला मण्डी ने सड़क पर फलों की रेहडी लगा रखी है जिसके कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  185 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  22,600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  3 चालान व  300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व  600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                          

 

 

No comments:

Post a Comment