मारपीट करने का मामले
1. अभियोग संख्या 169/18 दिनांक 13.11.2018 अधीन धारा 336,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सपुत्र श्री रमेश कुमार निवासी गाँव थनेयोटा, डाकघर सराहन, तहसील करसोग, जिला मण्डी हि0प्र0 हाल सैल्स मैन शराब ठेका करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.11.2018 समय करीब 10:30 रात जब यह शराब के ठेका करसोग में हाजिर था तो हरिओम, सन्जु और लक्की शराब के ठेका में आए व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ. बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क दुर्घटना का मामला
1. अभियोग संख्या 272/18 दिनांक 13.11.2018 अधीन धारा 279,304 (ए) भा0द0स0 व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोपाल कृष्ण सपुत्र श्री निक्का राम, निवासी गाँव धंधरास, डाकघर कनैड, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.11.2018 समय करीब 8 बजे रात किसी अज्ञात वाहन ने शिकायतकर्ता के भाई जोध सिंह के मोटर साईकिल नं. एच.पी.31 ए-7467 को टक्कर मार दी जिससे जोध सिंह की मृत्यु मौके पर ही हो गई । मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 279/18 दिनांक 12.11.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनीष कुमार सपुत्र श्री जगन नाथ, निवासी गाँव व डाकघर जाहू खर्द, तहसील भोरंज, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.11.2018 एक वाईक नं. एच.पी. 28-6814 भाँवला में चालक की लापरवाही एवं तेज रफतारी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई । स.उ.नि. राम प्रकाश अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मासिक संयुक्त सलाहकार समिति –एवं अपराध समीक्षा बैठक :-
आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव चन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी , श्री पुनीत रघु अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल उप.पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय), श्री मदन काँत शर्मा एस0डी0पी0ओ0 पधर, श्री अनिल कुमार पटियाल (प्रोबेशनर) तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 71 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।
बैठक के आरम्भ में पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी पर्यावेक्षक अधिकारियों व थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के आदेश दिये ताकि युवा पीढ़ी को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके व लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण के दौरान वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी ताकि घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की । अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को आदेश दिये की बाहरी राज्यों से आए मजदूरों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें एवं होटल संचालकों से विदेशी पर्यटकों के आनलाईन सी फार्म भरे होने भी सुनिश्चित करें ।
थाना चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले होटलों, उद्योग इकाईयों के मालिकों को उच्चक्षमता/ night vision वाले CCTV cameras लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए भी आदेश दिये ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके । अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि इस सन्दर्भ में दिनाँक 15.11.2018 को पुलिस लाईन मण्डी में इस जिला के समस्त होटल संचालकों के साथ जिला की अन्तरिक सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए एक विशेष बैठक की जाएगी ।
अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को आदेश दिया कि दिनाँक 01.12.2018 से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बिना हेलमेट बाइक चलाकर यातायात नियमों की अबहेलना करने वालों को जिले के पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट के पैट्रोल नहीं मिलेगा इस सन्दर्भ में पैट्रोल पम्प मलिकों से दिनाँक 30.10.2018 को पुलिस लाईन मण्डी में बैठक की जा चुकी है ।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर, शराब पीकर गाडी चलाने वालों, overloading, गाडी चलाते हुए मोबाईल फोन को प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिये गये ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 212 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 38,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900 रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 11,500 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment