Friday, November 2, 2018

CRIME REPORT ON 02 NOV.


 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 99/18 दिनांक 01/11/18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहरमें स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पाधर नजद मन्दिर में मौजूद था तो ऊमा देवी पत्नी श्री परस राम निवासी डुगरैण डाकघर कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से 3000 मी0 लि0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 188/18 दिनांक 01.11.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लड़भडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.11.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम चलहाणु में मौजूद था तो रोशन लाल सुपुत्र श्री परमा राम निवासी टोर-बाग तहसील लड़भरोल जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब व 5 बोतलें अंग्रेजी  बरामद की बरामद की । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लड़भरोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 261/18 दिनांक01.11.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.11.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बंगालु में मौजूद था तो  रामेश्वर सिंह सुपुत्र श्री किशन निवासी चुराध तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी के कब्जा से 2250 मी0लि0 देसी शराब  बरामद की । स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 262/18 दिनांक01.11.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.11.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढवाली में मौजूद था तो इन्द्र सिंह सुपुत्र श्री गरजा राम निवासी ढवाली  डाकघर चुराध तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी के कब्जा से 3750 मी0लि0 देसी शराब  बरामद की । स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 260/18 दिनांक 01.11.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हिम्मती देवी पत्नी श्री बेली राम निवासी  बैयला डाकघर सेरीकोठी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.11.18 को प्रेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 रजिन्द्र  ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 259/18 दिनांक 01.11.18 अधीन धारा 325 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नन्द लाल सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी नमोल डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.10.18 को संन्जू ने शिकायतकर्ता से मारपीट की। स0उ0नि0 हरिश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

           मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 270 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 38,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 17 चालान व 1700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 17,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                           

 

 

 

No comments:

Post a Comment