मारपीट करने का मामले
1. अभियोग संख्या 273/18 दिनांक 15.11.2018 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती चम्पार देवी पत्नी श्री बेली राम निवासी गाँव व डाकघर कनैड, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.11.2018 समय करीब 4.45 बजे शाम ब्रेश्तू राम व बसंत ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 275/18 दिनांक 16.11.2018 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती इन्द्री देवी पत्नी श्री राजू राम निवासी गाँव छुबाणी, डाकघर बायला, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.11.2018 समय करीब 10 बजे प्रात: रोशन लाल, सन्जू और राकेश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। मु.आ. गिरधारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या 289/18 दिनांक 16.11.2018 अधीन धारा 341,382,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लेख राम सपुत्र श्री डोला राम निवासी गाँव डाँगु, डाकघर रत्ती, तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.11.2018 समय करीब 10.20 बजे रात जब यह गाडी नं. एच.पी.23-2146 चला रहा था तो एक गाडी टिप्पर नं. एच पी 65-3720 के चालक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। श्री अनिल पटियाल उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. अभियोग संख्या 116/18 दिनांक 15.11.2018 अधीन धारा 341, 323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती गुलाबी देवी पत्नी श्री टेक चन्द निवासी गाँव बसेर, डाकघर व तहसील पधर, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.11.2018 जब यह घास काट रही थी तो मेहर सिहं व उसकी पत्नी हिरा देवी निवासी गाँव बसेर, डाकघर व तहसील पधर, जिला मण्डी हि0प्र0 वहां पर आए व शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। स.उ.नि. जय चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 117/18 दिनांक 15.11.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमांद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.11.18 समय करीब 5.30 बजें शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम आई.आई.टी. कमांद में मौजूद था तो ईश्वर दास सुपुत्र श्री सुन्दर दास निवासी गाँव नवलाय, डाकघर कमाँद, तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें अंगेजी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमांद इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 204 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 39,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600 रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 7000 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment