Thursday, October 25, 2018

Crime Report on 25 Oct

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या  110/18  दिनांक 25.10.18 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में  स.उ.नि. चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.10.2018 जब यह मुकाम झटींगरी में अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैंकिग कर रहे थे तो राजेन्द्र कुमार सपुत्र श्री फतेह सिंह निवासी गाँव व डाकघर बौछिंग तहसील पधर के कब्जा से 7200 मि.ली.  देशी शराब बरामद की । स.उ.नि. चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे ।

 

        रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

1        अभियोग संख्या  251/18  दिनांक 25.10.2018 अधीन धारा 341, 323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गाँव, डाकघर व तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  24.10.2018  समय करीब 7 बजे शाम जब यह बलद्वाडा  बाजार में सब्जी खरीद  रहा था तो करतार सिंह सपुत्र श्री विणीया राम निवासी गाँव, डाकघर व तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि0प्र0  नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट, गाली-गलौच की  व जान से मारने की धमकी भी दी । स.उ.नि. ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.         अभियोग संख्या  251/18  दिनांक 25.10.2018 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री करतार सिंह सपुत्र श्री विणीया राम निवासी गाँव, डाकघर व तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  24.10.2018  समय करीब 7 बजे शाम जब यह बलद्वाडा  बाजार मौजूद था तो सुरेश कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गाँव, डाकघर व तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि0प्र0  नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट, गाली-गलौच की । स.उ.नि. ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

            चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  189 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 24000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900 रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान किया है ।

                                                                                           

No comments:

Post a Comment