Monday, October 8, 2018

CRIME REPORT ON 08 OCT.


एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 236/18 दिनांक 08.10.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो पंजाब रोडबेज की बस न0 पी0बी012-क्यु-9964 की तलाशी करने पर  रोहित कुमार सुपुत्र श्री राजिन्द्र कुमार निवासी रोपा  तहसील सैंज जिला कुल्लू हि0प्र0 व उम्र 21 साल के कब्जा से 505 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 संजीव कुमार न0 879  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या 235/18 दिनांक 07.10.18 अधीन धारा 341, 323, 355, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति हिमा देवी सुपुत्री श्री अमर सिंह निवासी फागला  डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  मनसा राम , लीला देवी, सत्या देवी व राम देई ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 हरीश चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 228/18 दिनांक 07.10.18 अधीन धारा 341, 323,324, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सपर्श कुमार सुपुत्र श्री हेम राज निवासी जमसाई तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.18 को जमसाई के पास तीन लडकों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 150 वाहनों के चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 22,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत   9 चालान व 900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 11,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                               

No comments:

Post a Comment