मादक पदार्थ अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 165/18 दिनांक 01.10.2018 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्ननगर जिला मण्डी में मु.आ. विजेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्ननगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.10.2018 समय करीब 7.30 बजे शाम मुकाम श्मशानघाट डोहग में जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ व्राये गस्त था तो अक्षय सपुत्र श्री प्यारा सिहं निवासी गाँव व डाकघर राम चौक गुघर, तहसील पालमपुर जिला काँगडा व पंकज कुमार सपुत्र श्री सुरजीत कुमार निवासी गाँव व डाकघर गौर, तहसील पालमपुर जिला काँगडा के कब्जा से 539 ग्राम चरस ब्रामद की । स.उ.नि. जय चन्द अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 229/18 दिनांक 02.10.2018 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु.आ.पवन कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । इसके अन्तर्गत रेहान अहमद सपुत्र श्री रिजवान अहमद निवासी तालूका पनवेर, जिला रायगढ महाराष्ट्र के कब्जा से 455 ग्राम चरस ब्रामद की । उ.नि. प्रकाश चन्द अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 189 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 25,,400/-रुपये बसूल किये हैं तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 9450/- जुर्माना वसूल किया हैं ।
No comments:
Post a Comment