Saturday, September 15, 2018

CRIME REPORT ON 15 SEPT.

                                                  

एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 217/18 दिनांक 15.09.18 अधीन धारा 15, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.09.18 को जब यह अन्य पुलिसकर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी मुकाम पुंग में मौजूद था तो बस न0 एच0आर0-68-बी0-3599 की चैकिंग करने पर गोल्डी सिंह सुपुत्र श्री जगरुप सिंह निवासी गालिबकलां तहसील जगरौंअ जिला लुधियाना( पंजाब) उम्र 28 साल, गुरजंट सिंह सुपुत्र श्री चमकौर सिंह निवासी गालिबकलां तहसील जगरौंअ जिला लुधियाना( पंजाब) उम्र 27 साल व सतनाम सिंह सुपुत्र श्री रेशम सिंह निवासी गालिबकलां तहसील जगरौंअ जिला लुधियाना( पंजाब) उम्र 25 साल के कब्जा से 39 किलो 900 ग्रांम चूरा पोस्त  बरामद किया । मु0आ0 संजीव  कुमार न0 897 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 216/18 दिनांक 15.09.18 दिनांक 15.09.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बी0बी0एम0बी0 नहर के पास मौजूद था तो कार न0 एच0पी0 12बी0-4813  की तलाशी करने पर  रजत  सुपुत्र श्री नरेश कुमार निवासी सलाह डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  48 बोतलें बीयर, 9 बोतलें अंग्रेजी शराब तथा 12 बोतलें देसी शराब की बरामद की। मु0 आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या  99/18 दिनांक 15.09.18 अधीन धारा  279, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री दौलत राम सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी ब्रलांग डाकघर सुधार तहसील पधर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह टीक्कन के पास मौजूद था तो एक कार न0 एच0पी029-4506 तेज रफ्तारी से आई  और  दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण कार ड्राईवर  बुधि सिंह सुपुत्र श्री अमी चन्द निवासी लोहारड़ी  तहसील मुलधान जिला कांगड़ा हि0प्र0 की मौका पर मृत्यु हो गई। स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

  अभियोग संख्या  286/18 दिनांक 14.09.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री   रजत कुमार सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी भ्युली डाकघर पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अनिल कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 सचिन कुमार न0 887 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्ग 171  चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 20,500/-  जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  5 चालान व 2700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

  

No comments:

Post a Comment