आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 143/18 दिनांक 05.09.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.09.18 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ममेल में मौजूद था तो जीप न0 एच0पी0-62सी0-9696 की तलाशी करने पर ड्राईवर कृष्ण लाल सुपुत्र श्री तुले राम निवासी चामटी डाकघर चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 492 बोतलें देसी शराब व 24 बोतलें बीयर की बरामद की । उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सदोष परिरोध का मामला
अभियोग संख्या 279/18 दिनांक 05.09.18 अधीन धारा 346 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हिना ढिल्लों निवासी 41/2 फेज-1 एच0 ब्लाक गुडगांव हरियाणा की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि उसका पति अमरजोत सिंह व्यापार के सिलसिले में मनाली आया हुआ था। दिनांक 04.09.18 को शिकायतकर्ता को ज्ञात हुआ कि उसके पति की कार न0 एच0 आर0 26-डी0एल0-2018 मण्डी-मनाली रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दिनांक 05.09.18 को जब शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ दुर्घटना वाली जगह पर आई तो पाया कि शिकायतकर्ता के पति की कार वहीं थी लेकिन पति को गायब पाया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि किसी नामालूम व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के पति को गुप्त जगह पर बन्द कर दिया है ।स0उ0नि0 स्वर्ण रुप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
बल्वा व मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 96/18 दिनांक 05.09.18 अधीन धारा 147, 149, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बेसर सिंह निवासी कटिपरी डाकघर पधर तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.09.18 को नामालुम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की । मु0आ0 रवि कान्त न0 02 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 06.09.18 अधीन धारा 279, 304 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेमराज सुपुत्र श्री तीरथ राम निवासी द्रमण डाकघर डल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.09.18 को उसने पाया कि एक ट्रैक्टर न0 एच0पी0 65(टी0)-8911 सड़क से नीचे गिरा है तथा ड्राईवर पवन कुमार सुपुत्र श्री चेत राम निवासी द्रमण डाकघर डल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मौका पर ही मृत पडा हैं । मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में 150 वाहनों के चालान व उल्लंघनकर्ताओ से 17,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9चालान व 900 रुपये जर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment